Dominant caste criminals had injured husband and wife by gun (Code: FF Code : BR/Ech/EU/ 00 /2016, Date: 09-Aug-2016 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ-Bihar
Case code FF Code : BR/Ech/EU/ 00 /2016
Case year 09-Aug-2016
Type of atrocity Protection of Civil Rights Act
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 19-Aug-2016
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: Motihari(DP)
State: Bihar
Police station Kundwa Chainpur Police Station
Complaint date 19-Aug-2016
FIR date 19-Aug-2016

Case brief

Case summary

त्ेालहरा कला गांव , बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के कु ण्डवा चै नपुर थाना क्षेत्र अन्तर्ग त
अवस्थित है । उक्त गांव में ब्राह् मण बिरादरी बनाम अन्य बिरादरी के बीच परोक्षतः वर्च स्व की
लड़ाई ठनी रहती है ं । ब्राह्मण बिरादरी के लोग काफी धनी मानी एवं पहु ंच पै रवी वाले है । कई
प्रथम श्रंेणी के आॅफिसर भी उक्त बिरादरी के लोग है । जबकि अन्य बिरादरी के लोगो की आर्थि क
,सामाजिक एवं शेै क्षणिक दशा ब्राह् मणों की तु लना में काफी दयनीय है । कु छ दलित वर्ग के
चापलूस लोग ब्राह् णो के साथ मिलकर अपनीे उल्लू सीधा करने में लगे रहते है ।
पीड़ित नगीना पासवान ,पिता श्री लखन पासवान , उम्र करीब 43वर्ष , जाति - अनुसूचित जाति ,
दु साध , उक्त गांव के ही निवासी है । श्री पासवान राजनीतिक गतिविधियों से जु ड़ हु ए है । उन्हे
कई क्षेत्रीय नेताओ से अच्छा तालूक भी है । श्री पासवान पिछले पंचायती राज के चुनाव में मु ख्यिा
पद के उम्मीदवार भी थे । पर चु नाव नहीं जीत सके ।
वहीं दूसरी ओर आराधी सुमन सौ रभ , पिता -श्री राकेश झा , बाबुल झा ,पिता - श्री अनिल झा
एवं गोलू झा , पिता - सुनिल झा सभी पीड़ित नगीना पासवान के ग्र ामीण ही है । इतना ही नहीं
मु ख्य अभियुक्त सु मन सौ रभ के पिता राकेश झा एवं नगीना पासवान के बीच मित्रता होने की बाते
भी सामने आ रहीं है । वैसे आरोपीगण काफी समृ
दिनांक: 19.08.2016 को संध्या करीब 7ः00 बजे पीड़ित नगीना पासवान , उसकी पत्नी देवान्ती
देवी उम्र करीब 40 वर्ष अपने दरबाजे के सामने सड़क के किनारे बैठे थे । सु मन सौ रभ,बाबुल झा
एवं गोलू कु मार एक काले रंग की प्लसर मोटर साईकिल सवार होकर नगीना पासवान के मु हल्ला
में स्थित गा्र मीण भोला साह की किराना के दुकान पर आये औ र उन्होने दु कानदार से पान पराग
लिया ं। इतने में ही उनके एक औ र अज्ञात साथी पेै दल दूकान पर पहु ंच गये । सबो ने आपस में
कु छ बाते की औ र हथियार से लै श सभी आपराधी नगीना पासवान की घर की ओर चल पड़े तथा
अंधाधु न्ध फायरिंग करने लगे । करीब बीसियो राउण्ड गोलियां चलाई गांव में दहशत का माहौ ल
कायम हो गया । गोलिबारी में नगीना पासवान , उनकी पत्नी देवन्ती देवी को हाथ में गोली लगी
एवं ग्र ामीण मु स्मात गीता देवी , पति स्व0 युगल किशोर झा के जांग में गोली लगी तीनों जख्मी हो
गये । वहीं गा्र मीण राजा राम साह की पत्नी संगीता देवी की गोली लगने से मौ त हो गयी ।
पीड़ित नगीना पासवान , उनके पुत्र राजकु मार एवं अन्य गा्र मीणों ने साहस बटोर कर खदेड़ कर
सु मन सौ रभ नामक आपराधी को पिस्तौल औ र गोलियो के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
तत्पश्चात घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से कुण्डवा चैनपुर के थाना अध्यक्ष को दी गयी ।
उन्होंने दल बल के साथ घटना पर पहु ंच कर मामले के बारे मे ं जानकरी प्राप्त की । गा्र मीणों ने
आपराधी सौ रभ को पिस्तौल औ र गोलियों सहित थाना अध्यक्ष को सौ प दिया । थाना अध्यक्ष द्वारा
दिनांक: 19.08.2016 को कांड सं0: 70/16 , न्ध्ै ए 341ए 342ए 307ए 506ए प्च्ब् - 25
2
घटना के पिछे कई बाते सामने आ रही है । पीड़ित नगीना पसावान द्वारा आपराधी सु मन सौ रभ
एवं उनके मित्र सज्जन कुमार की दो वर्ष पहले पिटाई किया जाना । दूसरी ओर सौ रभ द्वारा
पीड़ित से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने पर नहीं देना औ र शिकायत उसके पिता राकेश
झा से करना । तीसरी ओर सौ रभ के मित्र सज्जन को जेल भेजवाने में पीड़ित नगीना पसवान के
हाथ होने का शक । चै थी ओर पोखरा के ठिकेदारी मे सु मन सौ रभ को शेयर नहीं देना एवं पांचवा
पंचायती राज के चु नाव का रंजिश आदि उक्त घटना के लिए जिम्म्ेावार कारक है ।

Total Visitors : 6617059
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar