Dominants deadly attack on Dalit Human Rights activist and also lodge a counter case (Code: BR/Ech/008/EU/18, Date: 02-Apr-2018 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ-Bihar
Case code BR/Ech/008/EU/18
Case year 02-Apr-2018
Type of atrocity Counter case against Dalit/Adivasi
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 02-Apr-2018
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: MOTIHARI
State: Bihar
Police station Dhaka
Complaint date 02-Apr-2018
FIR date 02-Apr-2018

Case brief

Case summary

दिनक 02 .04.2018 को सुबह करीब 8.30 बजे sc/st act को सशक्त बनाने एवं व्यहार में स्थापित करने की मांग को लेकर दलित वर्ग के लोग सूबे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना सबडिविजन  के मुख्यालय ढाका  स्थित गाँधी चौक पर धरना कार्यक्रम शुरू करने जा रहे थे l उस समय ncdhr के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम , अनुमंडल संयोजक गगनदेव राम , अनुमंडल सचिव जगजीत राम , दिनेश राम , कमल देव राम करुण सहित करीब 15 की संख्या में लोग थे l जब ये लोग बैठने के लिए दरी बिछा रहे थे l इसी क्रम में गाँधी चौक ढाका के निकट संतुष्टि होटल है l उसका मालिक विकास कुमार साह ,पिता स्वर्गीय शंकर साह , ग्राम  ढाकारामचंद्र , थाना ढाका ,जिला  पूर्वीचंपारण , जाति पिछड़ी तेली अपने होटल के पास क्ररीब एक दर्जन से ज्यादा लोगो के साथ गलत मजमा बनाकर गुफ्तगू  कर रहे थे l  जब दलित वर्ग के लोग दरी पर बैठ गए तो उक्त सभी लोग डंडा , लोहे का रड्ड लिए हुए धरनार्थियो के पास आकर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर को भंदी भंदी गांलियां देने लगे l धरनार्थियों द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो वे लोग धरनार्थियों पर हमला बोल दिए i  कई लोगो को छोटे आई l होटल मालिक विकाश कुमार साह , ढाका पटेल नगर निवासी अजय पटेल एवं राजा गिरी ये सभी लोग ncdhr के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम एवं सबडिविजन के संयोजक गगनदेव राम को निशाना बनाकर रड से जानलेवा हमला बोल दिया l लोगो के बीच बचाव से वे बाल बाल बच गए l आरोपियों का आक्रामक तेवर देख कर विद्यानंद राम द्वारा स्थानीय sdo एवं थाना अध्यक्ष को मोबाईल से सूचना दी l उक्त संदर्भ में थाना ढाका में कांड संख्या : 98/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई l 

आरोपियों द्वारा घटना के 02 दिनों बाद यानी दिनाक 04 .04 .2018 को मुख्य आपराधि के बड़े भाई द्वारा  विद्यानंद राम सहित पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओ के विरुद्ध ढाका थाना कांड संख्या : 100/18  के तहत काउंटर केस / मनगढ़ंत मुकदमा किया गया . मामले के प्रति पुलिस का रवैया उदासीन है l  

Total Visitors : 6486159
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar