A Dalit student was brutally murdered under a well-planned conspiracy by the dominant people (Code: BH-20-10-2021, Date: 14-Oct-2021 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ-Bihar
Case code BH-20-10-2021
Case year 14-Oct-2021
Type of atrocity Murder
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 14-Oct-2021
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: Motihari(DP)
State: Bihar
Police station Town Police Station
Complaint date 15-Oct-2021
FIR date 15-Oct-2021

Case brief

Case summary

    दलित छात्र की एक साजिश के तहत हत्या 

------------------------------------------------

घटना सूबे बिहार के पूर्वी च्मपरण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर निवावासी अनुसूचित जाति सदस्य श्री अशोक राम के नाती आदर्श कुमार उर्फ़ विशु के साथ घटित हुई . आदर्श कुमार मोतिहारी के DAV स्कुल में वर्ग 10 वाँ का छात्र था . उसी विद्यालय की एक सामान्य जाति की छात्रा साक्षी कुमारी के साथ दोस्ती हो गयी थी . छात्रा भी बरियारपुर गाँव की रहने वाली है .  दोaनों की दोस्ती छात्र के पिता एवं उनके परिवार के सदस्यों को नागवार गुजर रही थी . पिचले दिनों साक्षी के पिता एवं परिवार के सदस्यों द्वारा साक्षी से दोस्ती विच्छेद कर लेने को चेताया था तथा नहीं विच्छेद करने पर सम्बन्ध विच्छेद नहीं करने पर खामियाजा भुगतने की भी धमकी दी गयी थी . दिनाक 14 .10.2021 की संध्या करीब 7.30 बजे संध्या आदर्श को किसी ने फोन कर बुलाया . आदर्श फोन रिसीव करने के बाद गन्तव्य स्थान के लिए चलगया उसके बाद वह वापस नहीं लौटा . कल हो सुबह में उसकी लाश सादर अस्पताल मोतिहारी में मिली . 

कहते है की आदर्श को एक साजिश के तहत फोन करके बुला लिया गया और रात्रि में उससे पीट पीट कर हत्या कर दी गयी था साक्ष्यi  मिटने के लिए शव को रेलवे लाइन के समीप मोतिहारी रजा बाज़ार के सामने फेंक दिया गया . नगर थाना मोतिहारी की पुलिस लाश को उठाकर postmortum के लिए सादर अपताल मोतिहारी ले गयी थी जहा postmortum के बाद शव को अशोक राम एवं उनके परिवार के लोग पहचान कर ले गए . घटना के संदर्भ में दिनक 15.10.2021 को नगर थाना मोतिहारी में कांड सं०: 628/21 U/S 302,120(B),34 IPC & 3(1)(r)(s) ,3(2)(v) SC/ST Act. के तहत साक्षी कुमारी , उसके पिता छोटू श्रीवास्तव , चाचा -रवि श्रीवातव एवं पुप्पू श्रीवास्तव , उसकी माता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है . 

 

Total Visitors : 7914501
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar