उ.प्र. के बुंदेलखंड के जालौन जिले के गिरथान गावं में दलितों का हुक्का पानी किया बंद, दबंगों ने किया (Code: UP-BK-JLN-012/2016, Date: 16-Apr-2016 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by Bundelkhand Dalit Adhikar Manch (BDAM)
Case code UP-BK-JLN-012/2016
Case year 16-Apr-2016
Type of atrocity Other Crimes Against SCs
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 16-Apr-2016
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: JALAUN(DP)
State: Uttar Pradesh
Police station AIT
Complaint date 31-Dec-1969
FIR date 31-Dec-1969

Case brief

Case summary

गिरथान गावं में दलितों का हुक्का पानी किया बंद, दबंगों ने किया फरमान जारी...

बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच ने गिरथान गावं में लगाई पंचायत, दलितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान

उ.प्र. के बुंदेलखंड के जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के गिरथान गावं में बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया, गावं में एक सार्वजनिक यज्ञ किया गया जिसमे गावं के सभी लोगो ने चंदा दिया जिसका भंडारा दिनांक 16 अप्रैल 2016 को हुआ, जिसमे गावं के दलित समुदाय के लोग भी खाना खाने गए,जहाँ पर दलित हरिकिसुंन ने पुड़ी से भरी डलिया क्या छू ली की हड्कम्म्प मच गया, यज्ञचार्यों का यज्ञ भंग हो गया और दलितों को बेइज्जती के साथ भगा दिया गया, और एक पंचायत कर फरमान जारी कर दिया गया की दलितों का हुक्का पानी बंद कर दिया जाए, यदि कोई दलित सोदा लेने आये तो उसे अपमानित कर भगा दिया जाये, इनका गल्ला न पीसा जाये,बिजली काट दे जाए,बच्चों के ट्यूशन बंद कर दिया जाये और इस फरमान को जो नहीं माने उससे 1000 रुपये दण्ड के रूप में लिया जायेगा!
इस घटना पर बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व साथी संगठनों ने गिरथान गावं में दलित समुदाय के बीच चौपाल लगाई, जिसमे गावं के दलितों –रामनारायण,सिद्धार्थ,दीपक,रतिराम,हरिकिसून ,कम्लेशा,रामकिसुनBDC, तुलाराम, अरुणकुमार, अब्धादेवी,मूर्तिदेवी,रूपादेवी,गुद्दिदेवी,निर्मला ने बताया की आज हम सबके साथ गावं के लोग भेदभाव व जातिगत उत्पीडन कर रहे है, नाई बाल नहीं काट रहा है,चक्की बाले आटा नहीं पीस रहे है दलित बच्चों को ट्यूशन पढाना बंद कर दिया गया है और दबंग लोग चिल्ला चिल्ला कर कहते है की फरमान जरी रहेगा, गावं के लोगों ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, उल्टा प्रशाशन समझोते के लिए दबाब डाल रहे है !

Total Visitors : 7949645
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar