\\\"हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013\\\" के तहत पीड़ित (Code: UP-VNS-0542, Date: 24-Nov-2015 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by Jan Adhikar Manch
Case code UP-VNS-0542
Case year 24-Nov-2015
Type of atrocity Manual scavenging or employs or permits the employment of such member for such purpose
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 24-Nov-2015
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: VARANASI(DP)
State: Uttar Pradesh
Police station Lanka
Complaint date 25-Nov-2015
FIR date 31-Dec-1969

Case brief

Case summary

महोदय,

      संलग्न पीडीऍफ़ फाइल एवम youtube विडियो का संदर्भ ग्रहण करने की कृपा करें जोकि श्री अमरचंद्र पुत्र स्व विजय निवासी मकान नंबर-A-36/2 राजघाट, वाराणसी के संबंध में है |

 

      अमरचंद्र जी पिछले 7 वर्ष से जल निगम (जल कल विभाग) में ठेकेदार के माध्यम से सीवर में उतर कर सीवर की सफाई का काम कर रहे हैं जोकि पूरी तरीके से गैर कानूनी है, वर्तमान में ये जिस ठेकेदार के माध्यम से काम कर रहे हैं उसका नाम है-तरुण राय |

 

      इसी काम को करने के दौरान 1 वर्ष पूर्व इन्हें सीवर में खतरनाक गैस लग गया जिस वजह से इनका स्वास्थ्य गंभीर रुप से ख़राब हो गया और इनके मुह से खून आने लगा जिसका इन्होने 1 वर्ष पूर्व इलाज कराया (इलाज से संबंधित सभी जाँच रिपोर्ट व दवा के बिल की कॉपी पीडीऍफ़ फाइल में संलग्न) | आज भी अचानक से इनके मुह से खून आ जाता है | जब ये अपना इलाज करा रहे थे तब के ठेकेदार ने इनकी कोई आर्थिक मदद नहीं की | इन्होने कर्ज लेकर अपना इलाज कराया |

 

      महोदय इनके साथ उपरोक्त ठेकेदार के यहाँ 15 और कर्मी सीवर में उतर कर सीवर सफाई का काम करते है, इन्हें कोई सुरक्षा किट भी नहीं उपलब्ध कराया जाता है | उत्तर प्रदेश सरकार और वाराणसी प्रशासन के अनुसार वाराणसी में एक भी सीवर सफाई कर्मचारी नहीं है जैसा किhttp://mssurvey.nic.in/home.aspx?ReturnUrl=%2f (हाथ से मैला ढोने और सीवर सफाई का काम करने वालों के चिन्हिकरण के लिए बने) वेबसाइट पर उपलब्ध आकंडे बताते हैं |

      अत: श्रीमान जी से सादर अनुरोध है कि तत्काल इनकी मदद करते हुए इनके पुनर्वास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार व वाराणसी प्रशासन को उचित आदेश/निर्देश देने की कृपा करें | इस शिकायत के बाद यह भी हो सकता है कि इन्हें काम से हटा दिया जाये और इन्हें प्रताड़ित किया जाये |

 

https://www.youtube.com/watch?v=hgqiOjDpoGA

 

http://mssurvey.nic.in/Private/Report/ReportLocal.aspx

 

Total Visitors : 6620048
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar