दलित महिला व् उसकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट at Amb (Code: HP-15-05-2021, Date: 16-Sep-2020 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ - Himachal Pradesh
Case code HP-15-05-2021
Case year 16-Sep-2020
Type of atrocity Uses words, acts or gestures of a sexual nature towards a woman
Whether the case is being followed in the court or not? Yes

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 16-Sep-2020
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: UNA(DP)
State: Himachal Pradesh
Police station AMB
Complaint date 16-Sep-2020
FIR date 18-Sep-2020

Case brief

Case summary

यह घटना जिला ऊना की तहसील अम्ब  के गांव व्  डाकघर प्रतापनगर  की है. यह गांव ऊना मुख्यालय से 28 कि०मी० की दुरी पर है.राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है.

             अम्ब के प्रतापनगर में दलित जुलाहा (कबीरपंथी) जाति में से गुरमीत  कौर पत्नी इन्द्रजीत सिंह  रहती है जो की एक गृहणी है. गुरमीत कौर के 2 बच्चें है.एक बेटा और एक बेटी. बेटा प्राइवेट नौकरी  करता है और बेटी विद्यार्थी है. गुरमीत कौर का ससुराल पंजाब के फगवाड़ा में था. गुरमीत कौर हिमाचल में नदौन के रक्कड चोली की रहने वाली है. गुरमीत कौर के पति की मृत्यु सन् 2000 में हो गई थी. सन् 2007 में गुरमीत कौर को उसके मायके वालों ने तहसील अम्ब में  रहने के लिए जगह लेकर दी. गुरमीत कौर एक गरीब विधवा है. वह अपना और अपने परिवार का गुज़ारा एक गाये का दूध बेचकर करती  है. गुरमीत कौर का पड़ोसी जगन्नाथ  स्पुत्र० रामेश्वरदास है जो की पहले  दिल्ली में रहता था हाल ही में अम्ब में रहने लगा है. जगन्नाथ  व् उसका परिवार गुरमीत कौर और उसके  बच्चों के साथ जातीय भेदभाव करता है. जगन्नाथ गुरमीत कौर और उसके  दोनों बच्चों की गंदी –गंदी गालियाँ निकालता है. जगन्नाथ  गुरमीत कौर उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है. जगन्नाथ  के किरायेदार भी गुरमीत कौर के  साथ जातीय भेदभाव करते है उन्होंने गुरमीत कौर का झूठा नाम लेकर पुरे नगर में यह अफवाह फेलाई की जगन्नाथ  दिल्ली से आया है उसे और उसके परिवार वालों को कोरोना है. दिनांक :14.09.2020 को रात 8:30 बजे जगन्नाथ  व् उसके चार किरायेदार सलीम, सलीम टेलर, समीर और गुलफान ये पांचो ने  हाथ में डंडे लेकर  गुरमीत कौर और उसके बच्चो के साथ मारपीट की और गंदी गंदी गालियाँ निकाली. दिनांक : 16.09.2020 को गुरमीत कौर व् उसका बेटा अपने  साथ हुई मारपीट की शिकायत DSP ऑफिस अम्ब में लेकर गये थे. घर पर गुरमीत कौर की बेटी शालू देवी अकेली थी. जगन्नाथ  ने गुरमीत कौर की बेटी को गंदी – गंदी गालियाँ निकली और उसके गुप्त अंगों को छुआ जब शालू देवी ने उसका विरोध किया तो जगन्नाथ  उसे व् उसकी माँ को गंदी -गंदी  गालियाँ देने लगा.   जगन्नाथ  ने कहा की मैं तुम जुलाहों का जीना हराम कर  दूंगा.

   जब गुरमीत कौर और उसका बेटा घर पहुंचे तो उसकी बेटी ने रो –रोकर यह सब बातें गुरमीत कौर को बताई. जब गुरमीत कौर और उसके दोनों बच्चे थाना अम्ब में FIR दर्ज करवाने गये तो थाना अम्ब में गुरमीत कौर और उसके बच्चों की कोई सुनवाई नही हुई. उसके बाद गुरमीत कौर और उसके बच्चें घर आ गये. फिर दोपहर 12:30 बजे  गुरमीत कौर को और उसके पड़ोसी जगन्नाथ  को  पुलिस का फोन आया और दोनों पक्षों को  अम्ब थाना में बुलाया. जगन्नाथ  ने पुलिस अधिकारियो के सामने गुरमीत कौर को कहा की पुलिस भी मेरी है और सरकार भी मेरी है मेरा कोई कुछ नही बिगाड़  सकता. जगन्नाथ  के बेटे ने पुलिस अधिकारी से कहा की अगर गुरमीत कौर समझोता नही करती है तो उसके मुहं पर थपड लगाओ. जगन्नाथ  और उसके बेटे ने गुरमीत कौर और उसके बच्चों को काफी जलील किया लेकिन फिर भी पुलिस  अधिकारीयों द्वारा जगन्नाथ  व् उसके बेटे के खिलाफ कोई कार्यवाही अम्ल में नही लायी गई.  फिर गुरमीत कौर और उसके दोनों बच्चें दिनांक : 18.09.2020 को SP ऊना से मिले और अपनी FIR दर्ज करवाई. लेकिन फिर भी जगन्नाथ को  छोड़कर सलीम, सलीम टेलर, गुलफान और समीर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई और न ही कोई पूछताछ हुई.       

 

 

Total Visitors : 8134097
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar