A Dalit was beaten by OBC caste (Code: UP-VNS-09, Date: 03-Mar-2016 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by Bodhi Manav Kalyan Samiti
Case code UP-VNS-09
Case year 03-Mar-2016
Type of atrocity Abuses by caste name in any place within public view
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 02-Mar-2016
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: VARANASI(DP)
State: Uttar Pradesh
Police station Lohata
Complaint date 03-Mar-2016
FIR date 03-Mar-2016

Case brief

Case summary

victim name - manish kumar, s/o - ghurahoo prasad, caste- SC, address - vill.-bhitari, post- lohata, dist- varanasi

Accused name - gopal vishvakarma, address- bhitari, post-lohata, dist- varanasi.

incident place -bhitari,  date- 02/3/2016, time- 22:00 o\\\'clock

मनीष कुमार गाम -भिटारी के रहने वाले है। इनके घर दिनांक 2-03-2016 कॉ शादी थी जिसके कारण डी0जे0 बज रहा था परन्तु 10 बजने के कारण मनीष ने डी0जे0 कॉ बंद करा दिया। इस पर बगल के पड़ॉसी गॉपाल विश्वकर्मा ने आकर डी0 जे0 पुनः चालू करने कॉ कहा परन्तु मना करने पर चमार -सियार की गाली व जान से मारने की धमकी देते हुये मनीष कॉ गिराकर मारते हुये लहुलुहान कर दिया । इसी बीच उपसि्थत लॉगॉं ने बीच-बचाव कर मामला शान्त किया। पीडि़त मनीष कुमार ने सुबह थाने जाकर मेडिकल रिपॉर्ट बनवाया और एफ0आइ0आर0 दर्ज कर एसी0एसटी एक्ट लगा । एफ0 आइ0 आर0 दर्ज करने के पश्चात सी0ओ0 आकर घटना स्थल का निरक्षण किये और आरॉपी व पीडित दॉनॉं कॉ कैंट बुलाकर एक कागज पर हस्ताक्षर करा छॉंड दिया। परन्तु अब तक चार्ज शीट फाइल दाखिल नहीं किया गया हैं। आरॉपी अभी भी पीडित कॉ परेशान किये जा रहा है। अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं हुयी है। इधर आरोपी गोपाल विश्वकर्मा पीडित मनीष कुमार को परेशान किये जा रहे है। इस कारण पीडित ने पुनः जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को तहसील दिवस पर दिनांक 7-6-2016 को शिकायत पत्र दियें और उसकी रिसिविंग प्राप्त किये।

Total Visitors : 8134644
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar