Dalit widow woman entered the house and beaten up (Code: UP62-36, Date: 21-Aug-2022 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by Bhartiya Jan Sewa Ashram
Case code UP62-36
Case year 21-Aug-2022
Type of atrocity Abuses by caste name in any place within public view
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 21-Aug-2022
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: JAUNPUR(DP)
State: Uttar Pradesh
Police station Badlapur
Complaint date 22-Aug-2022
FIR date 01-Jan-1970

Case brief

Case summary

दलित विधवा महिला को घर में घुस कर मारा पिटा

प्रार्थनी मनफुला देवी पत्नी स्वसभाजीत ग्राम फत्तुपुर तहसील बदलापुर थाना बदलापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश की एक दलित विधवा महिला है जो की स्कूल में मिड डेमिल में खाना बनाने का कम करती है साथ में बगल के गाँव के यादव परिवार के जमींन को अधिया पर खेती बारी करती है और अपने परिवार का लालन पालन करती है पड़ोस के ही दुसरे यादव परिवार जो पुरानी रंजिश के कारण की तुम उसका जमींन अधिया पर क्यों ली हो इसी को लाकर 21 अगस्त 202 2 को लगभग 8 बजे केशा देवी पत्नी अशोक ,अखिलेश यादव पुत्र अशोक और सुनीता देवी पत्नी हरिनाथ यादव घर में घुसकर लाठी डंडा से  मरने लगे और बोले चमाइन सियारिन मधाचोद तुम उसका खेत अधिया पर ली हो छोड़ दो नही तो जान से मार देंगे और तुम मिड डे मिल में पुरे गाँव के बच्चो को अपना छुवा खाना खिलाती हो अछूत कही की मार देखते हुए घर के और लोग मेरी बहु पिंकी और सोनी बिच बचाव किये उनको भी मारने लगे उसके बाद आस पास के लोग आते देख कर गली देते हुए चले गये !

अभी तक थाने और क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास जाकर प्रार्थना पत्र डे चुके है कोई कार्यवाही नही हुई है आपसे निवेदन है की हमारी रपट लिखी जाय और हमे न्याय दिलाया जाय !

 

प्रार्थनी

मनफुला देवी पत्नी स्व सभाजीत

ग्राम फत्तुपुर

तहसील बदलापुर

थाना जौनपुर

उत्तर प्रदेश

मो-8858495618

Total Visitors : 7914427
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar