SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Case posted by | NDMJ-Bihar |
Case code | BH-04.08.2021 |
Case year | 04-Jul-2021 |
Type of atrocity | SC/ST (POA) Act |
Whether the case is being followed in the court or not? | No |
Fact finding date | Not recorded |
Case incident date | 04-Jul-2021 |
Place | Village: Not recorded Taluka:Not recorded District: Motihari(DP) State: Bihar |
Police station | SC/ST Police Station |
Complaint date | 09-Jul-2021 |
FIR date | 15-Jul-2021 |
सड़क अतिक्रमण का विरोध करने पर दबंगों द्वारा दलितों को पीट पीट कर जख्मी कर डाला
---------------------------------------------------------------------------------
घटना सूबे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पहाडपुर थाना क्षेत्र के सिसवा मौजे गावं की है . वहां के ब्रह्मणों द्वारा ग्रामीण सड़क के अधिकांश भाग का अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है . ब्राह्मणों द्वारा यह अतिक्रमण अनुसूचित जातियों का आना जाना अवरुद्ध करने के उद्देश्य से किया गया है . ब्राहमण लोग चाहतें है कि तंग हो कर बाभन टोली से होकर दलित लोग आना जाना बंद कर दे . बाभनो द्वारा सडक अतिकर्मन का विरोध करने पर दलितों के साथ पिछले दिनों कई बार मार पीट एवं अपमान जनक व्योहार किया गया था . दलितों द्वारा अतिक्रमण को लेकर लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी के यंहां वाद भी दायर किया गया था . वाद की सुनवाई करते हुए लोक शिकायत पदाधिकारी द्वारा सड़क अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश पारित किया गया था . किन्तु सीओ तथा अन्य सक्षम अधिकारियो द्वारा उक्त दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कि गई जिसके चलते दलितों के सामने आज भी वह समस्या विद्यमान है . बताते है दिनांक : 04-07-2021 को उक्त गांवं के अनुसूचित जाति सदस्य जीतेन्द्र राम अपने ऑटो से बाभन टोली से होकर मोतिहारी जा रहा था . गांव के बबलू ओझा के घर के पास उसका ऑटो कीचड़ में फंस गया . श्री राम ने बबलू व उनके परिवार के लोगों को सड़क पर पानी गिराने से मना किया . जो बबलू ओझा को नागावार गुजरा . श्री ओझा एवं उसके पड़ोसियों द्वारा लात ,मुक्का , लाठी डंडा से मार पीट कर जखमी कर डाला . उक्त मामले को लेकर sc/st थाना मोतिहारी में कांड सं० : 28/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है . पुलिस मामले द्वारा मामले के प्रति उदासीनता वरती जा रही है .