SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Case posted by | NDMJ-Bihar |
Case code | BR-MO-170320 |
Case year | 17-Mar-2020 |
Type of atrocity | Dumps excreta, sewage, carcasses or any other obnoxious substance in premises |
Whether the case is being followed in the court or not? | No |
Fact finding date | Not recorded |
Case incident date | 17-Mar-2020 |
Place | Village: Not recorded Taluka:Not recorded District: Motihari(DP) State: Bihar |
Police station | SC/ST Police Station |
Complaint date | 20-Mar-2020 |
FIR date | 20-Mar-2020 |
दरवाजे पर कचरा फेकने से मना करने पर दबंगों ने दलितों की पिटाई की तथा उसके साथ दुर्व्यवहार किया , --------------------------------------------------------------------------------------------
घटना दिनांक 17.03.2020 को घटित हुई . पीड़ित विजय बैठा , उम्र करीब 32 वर्ष , जाति - अनुसूचित जाति (धोबी ), ग्राम - रेगनिया ,थाना - जितना , जिला - पूर्वी चंपारण , रा ज्य - बिहार का स्थायी निवासी है . घटना की तिथि को पीड़ित श्री बैठा अपने पडोसी अर्जुन बैठा के साथ अपने दरवाजे पर बैठे थे . इसी क्रम में दबंग ग्रामीण 1.श्री मोहन राय एवं 2. श्री अछेलाल राय दोनों जाति - पिछड़ी (अहीर ) उनके दरवाजे पर कचरा फेकने लगें जिअसका पीड़ित द्वारा विरोध किया गया जिसको लेकर बिपक्षी श्री यादव ने अपने तमाम पड़ोसियों करीब 9 लोगों जिसमे म उक्त दोनों के साथ साथ 1. अरविन्द राय 2-पप्पू राय 3.जिया लाल राय 4.मधु राय 5. कमलेश राय एवं उमेश राय आदि को बुलाकर पीडितो से साथ दुर्व्यवहार किया , जाति सूचक हरिजन साला धोबिया कह कर भंदी भंदी गालिया दी . लाठी डंडा से मार पीट किया . बीच बचाव करने गए 1. दीनानाथ बैठा 2- राम एकवाल बैठा 3. अर्जुन बैठा 4.सुशिल बैठा 5- आरती कुमारी एवं घर की अन्य महिलाओ के साथ भी हमलावरों द्वारा अभद्र व्यवहार किया और पिटाई की .
घटना के पीछे कारन यह है की उक्त गाँव यादव बहुल गावं है . यादवो को घरो के बीच में पीडितो का भी घर है . पीड़ित लोग काफी अल्पसंख्यक एवं गरीब है जिसके चलते यादव समुदाय के लोग हमेशा पीड़ितों के साथ अपमान जनक व्यवहार किया जाता है . बिपक्षी लोगो पीड़ित को कमजोर समझकर अपने नाली का पानी तथा घर का कचरा फेकना चाहता है जिसका पीड़ित एवं उनके परिवार के लोग विरोध करते हैं .
मामले के सन्दर्भ में एससी /एसटी थाना मोतिहारी में कांड संख्या : 28/20 के तहत परथ्मिकी दर्ज की गैयी है . पुलिस मामले के प्रति सम्वेदनशील नहीं है . विपक्षियो द्वारा पुलिस को अपने मेल में कर के मामले को खत्म करने की साजिश की जारही है .