SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Case posted by | NDMJ-Bihar |
Case code | BH-04.08.2021 |
Case year | 28-Jul-2021 |
Type of atrocity | Murder |
Whether the case is being followed in the court or not? | No |
Fact finding date | Not recorded |
Case incident date | 28-Jul-2021 |
Place | Village: Not recorded Taluka:Not recorded District: Muzaffarpur(DP) State: Bihar |
Police station | Minapur |
Complaint date | 28-Jul-2021 |
FIR date | 29-Jul-2021 |
दलित युवक राजेश राम की क्रूरतापूर्वक की गई हत्या
मामला सूबे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर (पानापुर ओ पी ) क्षेत्र के पानापुर गावं की है . मृतक राजेश राम , उम्र करीब 22 वर्ष ,पिता का नाम एकवाल राम , जाति -अनुसूचित जाति (चमार ) का सदस्य था . वह जिविको पार्जन के लिए विडिओ ग्राफी का कार्य करता था . ओप्रकाश राय ,उम्र करीब 28 वर्ष , पिता -रामकिशोर राय , जाति - पिछड़ी ( अहीर ) , ग्राम -खरिका डीह मृतक के साथ ही विडिओ ग्राफी का कार्य करता था . दोनों में दोस्ती थी . ओमप्रकाश को छोटी बहन पूनम कुमारी के साथ राजेश राम का पिछले डेढ़ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था . दोनों शादी करने पर राजी थे . किन्तु दोनों के बीच में जाति दिवार बन कर कड़ी थी . पूनम पिछाड़ी जाति की और राजेश अनुसूचित जाति था . पूनम के परिवार के सदस्य अपनी पुत्री की शादी अनुसूचित जाति के साथ करना अपना अपमान समझाते थे . जिसके चलते पूनम के परिवार के सदस्यों द्वारा एक सोची समझी रणनीति बनाई गई और उसी रणनीति के तहत दिनांक : 28.07 . 2021 किसी बहाने उसका मित्र ओमप्रकाश राय ने राजेश को अपने घर बुलाकर ले गया तथा रात चोर होना का बहाना बना कर उसे बिजली के पोल में बांध दिया और पीट पीट कर उसकी क्रूरता पूर्वक हत्या कर डाली . अपराधियों ने राजेश राम का दोनों हाथ ,पैर , गर्दन की हड्डी , रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया था . उसका सर कुचल डाला था . जब उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई तो अपराधियों द्वारा पुलिस को चोर पकडे जाने की सूचना दे कर बुलाया और राजेश राम को पुलिश को सौप दिया इलाज के दरम्यान कुछ ही घंटो बाद उसकी मौत हो गई . घटना के सन्दर्भ में मीनापुर (पनापूर ) में कांड संख्या : 270/21 ,u/s 342 ,302 , 120बी ,34 IPC & 3(1)(r)(s),3(2)(v) (va) sc/st act के तहद ओमप्रकाश राय सहित 06 लोगों को नामजद किया गया है . आपराधियो द्वारा अपनी बहादुरी खातिर पूरे घटना कर्म का विडिओ बनाकर भी वायरल किया गया था जो घटना का पोखटा सबूत का कम कर रहा है . विडिओ फुटेज के आधार पर भी आपराधि की पहचान कर गिरफतारी की जा रही है .