SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Case posted by | NDMJ-Bihar |
Case code | BR/00/19 |
Case year | 08-Mar-2019 |
Type of atrocity | Other Crimes Against SCs |
Whether the case is being followed in the court or not? | No |
Fact finding date | Not recorded |
Case incident date | 08-Mar-2019 |
Place | Village: Not recorded Taluka:Not recorded District: Motihari(DP) State: Bihar |
Police station | SC/ST Police Station |
Complaint date | 10-Mar-2019 |
FIR date | 10-Mar-2019 |
घटना सूबे बिहार के पूर्वीचंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के सेमरा टोला करासहियाँ गाव की है l उक्त गावं पिछड़ी जाति (तुरहा) बहुल है l उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी है जिसके चलते वहां उक्त विरादरी के लोगों का वर्चस्व कायम है l वही दूसरी और उक्त गावं में अनुसूचित जाति की तादाद तुरहा विरादरी के लोगों से बहुत कम है l इनकी आर्थिक दशा भी बेहतर नहीं है l विशेष रूप से अनुसूचित जाति में दुसाध बिरादरी के लोग बसे है l अधिकतर लोग मजदूर है l
दिनांक 08 .03.2019 को अनुसूचित जाति दुसाध बिरादरी के शैल देवी , पति - पुकार पासवान के बेटा की शादी थी l परम्परा के मुताबिक उनके घर , पड़ोस व् सग्गा संबंधी की महिलाए देवी देवताओ की पूजा के लिये गावं के ही देवताओ के स्थान पर जारही थी l इस क्रम में महिलाए गांजे बाजे के साथ नाचती गाती जा रही थी l इसी क्रम में तुरहा जाति के युवको ने महिलाओ के साथ छेड़ छाड़ की घटना को अंजाम दिया l महिलाओ ने जब विरोध किया तो गलत मज़मा बनाकर तुरहा जाति के भैरव साह, जलधारी साह ,रमेश साह , ज्ञानचंद साह ,चूमन साह , सूरज साह व् किशोरी साह सहित दर्जन से अधिक लोग महिलाओ से साथ मार पीट व् बदसलूकी करने लगे l पड़ोस के महिला दुखिया देवी , सियाराम पासवान आदि बीच बचाव करने गए तो उनके साथ भी मार पीट किया गया l दुखिया देवी का सर फाड़ दिया गया l सियाराम पासवान के घुटना में छोटे लगी l ग्रामीणों के पहुचने पर मामला शांत हुआ l
उक्त घटना के बाद तुरहा बिरादरी के लोगो द्वारा गावं से होकर बरात निकालने से रोक दिया गया l पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बारात निकली गई l उसी तिथि की संध्या अनुसूचित जाति के हरेन्द्र पासवान ,तुरहा जाति के tola के रास्ते आपने घर आ रहे थे तो तुराहा बिरादरी के लोगो ने बिना कसूर को उनके साथ भी जर्र्दस्त मारपीट की गई l श्री पासवान के नाक से ब्लड का रसाव होने लगा l उसने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई l
उक्त मामले के सन्दर्भ में दिनांक 10. 03. 2019 को एससी / एसटी थाना मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है l पुलिस ममाले के प्रति लापरवाही बारात रही है l