Ghar me Ghuskar marpeet and jaan se marne ki dhamki dena (Code: UP-08/06/2021, Date: 15-May-2021 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ
Case code UP-08/06/2021
Case year 15-May-2021
Type of atrocity Causes physical harm or mental agony on the allegation of practicing witchcraft or being a witch
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 15-May-2021
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: KANPUR DEHAT
State: Uttar Pradesh
Police station Mangalpur
Complaint date 15-May-2021
FIR date 01-Jan-1970

Case brief

Case summary

मामला उत्तर प्रदेश कानपुर देहात का है अनुसूचित जाति परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी ग्राम अकना थाना मंगलपुर कानपुर देहात यहां पर दलित ओबीसी खुल कर बोल नहीं सकते और अपनी बात नहीं कर सकते दबंगों का दबदबा है और जुल्म सहते रहते हैं ठाकुर व पंडित हमेशा ओबीसी और दलित को डरा धमका कर रखते हैं पीड़ित परिवार बबली उम्र 38 साल महिला के साथ मारपीट कि घर में घुसकर और जातिसूचक गालियां दी जब महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो उससे डराया धमकाया और पति को मारने की धमकी दी और राजीनामा करवा लिया आरोपी शीलू सिंह कल्लू सिंह ने बृजेश पत्नी बबली दोनों के साथ मारपीट की बबली की ब्यूटी पार्लर की दुकान थी वहां जाकर आरोपी ने बबली के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि गांव से कहीं दूर रहने लगे नहीं तो जान से मार देंगे पूरे परिवार को बबली को आरोपी एक दासी के रूप में रखना चाहता था लेकिन बबली के मना करने पर बबली के साथ छेड़छाड़ की और उसके घर जाकर मारपीट की बबली जब f.i.r. लिखवाने गई तो पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं की और उल्टा ही इन्हें किसी केस में फंसाने की बात कही बबली ने डर की वजह से f.i.r. नहीं की और राजीनामा हो गई।

Total Visitors : 7949703
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar