SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Case posted by | NDMJ-Bihar |
Case code | BH-17-09-2021 |
Case year | 15-Sep-2021 |
Type of atrocity | Rape |
Whether the case is being followed in the court or not? | No |
Fact finding date | Not recorded |
Case incident date | 15-Sep-2021 |
Place | Village: Not recorded Taluka:Not recorded District: Motihari(DP) State: Bihar |
Police station | Dhaka Police Station |
Complaint date | 16-Sep-2021 |
FIR date | 15-Sep-2021 |
आपराधी युवक ने दलित बालिका के साथ दुष्कर्म किया
---------------------------------------------------
घटना सूबे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के ढाका लहान गांव की है . पीडिता सबिता देवी , पिता - जय्किशुं राम , उम्र करीब 16.5 वर्ष , जाति -अनुसूचित जाति ( चमार ) , उक्त गावं के निवासी है . उसकी आर्थिक दशा आज भी इतनी फटेहाल है कि उसके घर में किवाड़ तक नहीं है . दिनांक 15.09.2021 को रात्रि पीडिता अपने घर में सोaयी हुई थी . रात के करीब 1.00 बजे , उक्त गावं के एक आपराधि छवि का युवक मो० लालबाबू , उम्र करी 28 वर्ष , पिता - लाल महमद , जाति - मुस्लिम , आया और उसके घर में चुपके से प्रवेश कर जहाँ पीडिता सोयी थी वहां गया थान उसके साथ दुष्कर्म करने लगा . युवती की नींद खुली तो वह घिघियाने व् रोने चिल्ल्लाने लगी . उसके घर के लोग जग गए और उसके कमरे की तरफ आने लगे आने की आवाज सों कर आपराधि पीडिता का पर्स , रूपए ईवा आभूषण लूट कर भाग निकला . उक्त सन्दर्भ में ढाका थाना में कांड संखया 455 / 21 U/s 457,380,376 ,511,506 ipc & 3(2)(Va) SC/ST act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी .
विदित हो कि रेपिस्ट आपराधिक छवि का युवक है . उसके विरुध विभिन्न थाना में आपराधिक मुक़दमे दर्ज है . उसके आपराधि कारनामो से गावं के लोग भी त्रस्त है . पुलिस रेपिस्ट के प्रभाव में आगई है और मामले को रफ्फा - दफ्फा करने में जुटती हुई है .
a