SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Case posted by | NDMJ-Bihar |
Case code | BR-ECH-250420 |
Case year | 25-Apr-2020 |
Type of atrocity | SC/ST (POA) Act |
Whether the case is being followed in the court or not? | No |
Fact finding date | Not recorded |
Case incident date | 25-Apr-2020 |
Place | Village: Not recorded Taluka:Not recorded District: Motihari(DP) State: Bihar |
Police station | Kesariya Police Station |
Complaint date | 25-Apr-2020 |
FIR date | 25-Apr-2020 |
दलितों पर दबंगों का जानलेवा हमला
घटना 25 अप्रैल 2020 की है . उक्त तिथि को पीड़ित गया राम , पिता - स्व० धरिक्षण राम , जाति अनु०जा० / चमार , ग्राम - भूसौलवा , थाना - केसरिया , जिला - पूर्वी चंपारण , राज्य - बिहार अपने दरवाजे पर बैठा था . उन्ही के पास उनका कुता भी बैठा था . उनके ग्रामीण आलोक कुमार ,पिता - दिनेश सिंह , जाति - सामान्य /भूमिहार उसी रास्ते अपना ट्रैक्टर ड्राइव करके लेजा रहा था . उसने पीड़ित के कूटा को कुचल डाला . पीड़ित द्वारा उसका विरोध किया गया . जिसको लेकर ट्रेक्टर चालक काफी गुस्सा में आगया . वह अपने घर गया और हरवे हथियार के साथ करीबी 10 की संख्या में पीडीत के दरवाजे पर आये और उसपर जान लेवा हमला बोल दिया . धारधार हथियार से प्रहार कर उसके सर फ़ोर दिया . भीच बचाव के लिए पीड़ित के पुत्र शम्भू राम एवं उनकी पत्नी पहुंची तो हमलावरों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की तथा जाति सूचक गालियाँ भी दिया . शम्भू राम का भी सर फोर दिया तथा उनके घरो में लूट पाट करने की बाते भी बताई गयी . मामले में केसरिया थाना में कांड सं ० 161/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराइ गयी है . पुलिस मामले के प्रति सन्वेदनशील नही है .
हमलावर काफी दबंग एवं समृद्ध है . शाशन व् प्रशासन में उनकी पहुच पैरवी है . जबकि पीड़ित की सामाजिक व, आर्थिक एवं राजनीतिक दशा अच्छी नहीं है .