The injured Dalit youth was killed and half dozen injured in an attack on dalits by dominant people (Code: BR-WCH-050420, Date: 05-Apr-2020 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ-Bihar
Case code BR-WCH-050420
Case year 05-Apr-2020
Type of atrocity Murder
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 05-Apr-2020
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: Bettiah(DP)
State: Bihar
Police station Chanpatia
Complaint date 06-Apr-2020
FIR date 06-Apr-2020

Case brief

Case summary

             दबंगों द्वारा किये गए जानलेवा हमला में जख्मी दलित युवक की मौत एवं आधा दर्जन से घायलों की हालत गंभीर 

            ---------------------------------------------------------------------------------------------------

घटना दिनांक : 05-04-2020 की संध्या करीब 7.00 बजे घटित हुई . बतातें  है कि उस समय पीड़ित सुनील राम ,पिता - मोहन राम ,  उम्र करीब 25 वर्ष जो  ग्राम - अम्बेडकर नगर पोखरिया , थाना - चनपटिया , जिला - पश्चिमी चंपारण का अनुसूचित जाति (चमार) का सदस्य है . अपने गावं के नहर की पुलिया पर बैठा था . वहीँ पर उनके बगल के टोला पोखरिया राय के  1. शेख साबिरइ  . पिता - शेख हबीब , उम्र 25 वेश 2. शेख मजहर , पिता - शेख सलीम , उम्र 26 वर्ष ,3.लड्डू मियां , पिता - समसुद्दीन मियाँ उम्र 27 वर्ष जाति - मुस्लिम पहुँच गये और पीड़ित सुनील के मुंह पर सिगरेट पी पी कर उसका धुँआ फेकने लगा . इसी बात को लेकर विवाद हो गया . हल्ला सुनकर सुनील के पिता मोहन राम वंहा पहुचें और सुनील को घर बुलाकर ले आये . उसके कुछ ही देर बाद उक्त तीनो युवक अपने गांव गए और वहां से करीब 20 -25 लोगों के साथ हरवेहथियार से लैस होकर दलितों के घर पर हमला बोल दिया . कई राउंड गोलिया चलाई . लाठी , डंडा , लोहे के रेड , फरसा आदि से भी लोगो पर प्रहार किया .हमलावरों में उक्त तीनो के साथ साथ 4- पंकज चौधरी , पिता - सुरेश चौधरी 5. सिकंदर सह ,पिता मोहन साह 6. आसीन मिया ,पिता - दुखी मिया 7.मुस्तकिम मिया ,पिता - हरमहमद मिया 8. सलीम मिया ,पिता - हर्महमद मिया 9- शेख हबीब मिया ,पिता - शेख जुमराती मियां 10 .शेख हारून ,पिता - शेख हाफिज मिया और 20-25 की सं ० में अज्ञात लोग शामिल थे . उक्त जानलेवा हमला में सुनील राम पर फरसा प्रहार कर गंभीर रूप से जखमी कर डाला जिसके कारन PMCH पटना में इलाज के आभाव में उसकी मृत्यु हो गई . ढोढा राम के हाथ में गोली लगी है जो इलाजरत है .इसके अलावा मोहन राम , बासुदेव राम ,मिंटू राम सूरज राम प्रमोद राम आदि भी घायल है . हमलावरों द्वारा दलितों के घरो में भी लूट पाट किया गया . महिलाओ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया .  घटना का पार्वती कारन एक प्रेम प्रसंग में एक अंतर जातीय विबाह होने की बाते भी परकाश में आरही है ,जो तनाव व् घटना का मुख्य कारन बताया जा रहा है . उक्त सन्दर्भ में चनपटिया थाना में कांड सं ० : 140/20 के हहत प्राथमिकी दर्ज की गई है . 03 प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है . फिलहार घटना स्थल पर पोलिस कैम्प कर रही है . पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का मुआबजा एवं आर्थिक सहायता प्रदान नहीं किया गया है .अभियुक्तों के परिवार के सदस्यों द्वारा मामले को सुलह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है . इंकार करने पर उसे भी बड़ी घटना को अंजाम देने की चमकियाँ की जा रही है . 

 

Total Visitors : 6665877
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar