The two girls were dragged out of the vest and started molesting. (Code: UP-PG-72 25, Date: 01-Jan-2022 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by Bhartiya Jan Sewa Ashram
Case code UP-PG-72 25
Case year 01-Jan-2022
Type of atrocity SC/ST (POA) Act
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 01-Jan-2022
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: PRATAPGARH(DP)
State: Uttar Pradesh
Police station Aspur Devsara
Complaint date 02-Jan-2022
FIR date 01-Jan-1970

Case brief

Case summary

पीडिता गीता देवी पत्नी नंदलाल निवासी देवरखा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ उ0प्र0 प्रार्थी अनुसूचित जाति की महिला है दिनांक 1-1-2022 को समय 7-30 बजे घर से खाना लेकर आंचल और प्रिया अपने पिता को देने के लिए गाव से दूर पाही पर जा रही थी की रास्ते मे बाला यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सोनपुरा थाना आसपुर देवसार प्रतापगढ़ व उसके साथ एक लोग अन्य जिसका नाम और चेहरा अंधेरा होने के कारण बच्चीय पहचान नही पाई है जब दोनों बहने खाना देकर वापस या रही थी दोनों लोग मेरे बच्चियों को बदनीयती कस नियत से जबरन आंचल का हाथ पकड़कर घसीटने लगे और मेरे दोनों लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ करने लगे और तब मेरी दोनों लड़किया हल्ला गुहार को सुनकर मौके पर मोनू दौड़कर बीच बचाव करने लगे फिर किसी तरह से मेरी लड़कियों का इज्जत और जान बची वहा से जाते समय बाला यादव व अज्ञात व्यक्ति ऐलानिया धमकी दिया यदि किसी को बताया तो और थाने गई तो तुम्हें तुम्हारे घर से उठा लाऊँगा  प्रार्थनी ने घटना के संबंध मे 112 डायल पर सूचना दिया पुलिस आई तब तक वो लोग भाग गए उसके पश्चात बाला यादव मेरी लड़की आंचल का मोबाईल भी छिन लिया जिसका नंबर 6390232550 है प्रार्थनी थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्यवाही नही किया गया उसके बाद पुनः पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सूचना दिया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक ने आदेश भी दिया की मुकदमा दर्ज कर सूचित करे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही किया गया पीड़ित आज भी यहा वहा न्याय पाने के लिए दौड़ रही है और आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहा है धमकी दे रहा है ! 

Total Visitors : 8289508
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar