Durga Ganj की नाबालिक दलित बच्ची के साथ रेप व मर्डर (Code: UP-22/02/2023, Date: 16-Dec-2023 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ
Case code UP-22/02/2023
Case year 16-Dec-2023
Type of atrocity Rape
Whether the case is being followed in the court or not? Yes

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 16-Dec-2022
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: KANPUR NAGAR(DP)
State: Uttar Pradesh
Police station Ghatampur
Complaint date 17-Jan-2023
FIR date 17-Jan-2023

Case brief

Case summary

ग्राम दुर्गागंज थाना सजेती जनपद कानपुर नगर का मामला सुरेंद्र संखवार पुत्री गोल्डी जो बीएससी की छात्रा थी उम्र 18 की थी पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर है कृषि व कोई अलग से व्यवसाय नहीं है गोल्डी पढ़ाई में बहुत दुखी और एक बड़ी अफसर बनना चाहती थी  रोजाना की तरह वह कालेज गई हुई थी कॉलेज नाम जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय  घाटमपुर कानपुर नगर में पढ़ती थी  ! 14/12/202  को लगभग 10:00 बजे सुबह घर से पढ़ने के लिए निकली थी और जब शाम होने तक वापस घर नहीं आए तब घर के लोगों ने ढूंढना शुरू किया और देर रात तक परिवार के लोग परेशान रहे आसपास के क्षेत्र में ढूंढते रहे पर कुछ पता नहीं चला 14 व 15 2 दिन तक कुछ पता नहीं चला आसपास के तमाम दूर-दूर क्षेत्र तक परिवार व रिश्तेदार ढूंढते हुए  16 /12/2022 को थाना सजेती पुलिस पीड़ित के घर गई और घर में सुरेंद्र संखवार पत्नी माया से बताया कि एक लड़की की लाश बरामद हुई है मौजा अला दादपुर स्थित बाबा भट्ठा के पास हड्डी गोदाम के पीछे झाड़ियों में नीम से पेड़ में दुपट्टा से के सहारे लटकी हुई है और चलकर पहचान कर लीजिए कहीं तुम्हारी पुत्री तो नहीं है माया रोते-रोते अपने गांव के परिजनों के साथ उस स्थान पर पहुंची और अपनी बेटी की पहचान की पुलिस ने इसके बाद शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई की पुलिस का मानना है कि आत्महत्या है लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि बलात्कार करके उसके ही दुपट्टे से मारकर लटका दिया गया अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है और ना ही अपराधी जेल गए हैं ना मुआवजा मिला है और ना सही तरीके से कोई कार्रवाई हो रही है आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है

Total Visitors : 6678998
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar