Total records:1275

Brutal Attack by Brahmin over a game

    On 26th Dipak , Prakash, Binod, Ajit, Shivnarayan, Arvind,  had a fight over a game with some boys from Thakur and Brahmin community. After this scuffle on 28.05.2020, Amritlal, Ramakant, Sanjog, Rajesh, LAllan, Suryamani Ganesh, Vinay, Uday Raj, Ankit, Raju, Kamal Kumar, Shyam Raj  came together and seven more anonymous people surrounded the victim’s house and started abusing, using caste remarks , damaged properties, immorally behaved with the women in the house, and even physically attacked them, injuring Shivnarayan, who got hurt in waist, Vinod injured his left leg, Fulchand fractured his hand, and even the fearless Thakur perpetrators pelted stone on Dalit victims.


     112 and 108 came to the spot of the incidence, and victims were taken to the Public health center, where they were not given adequate needed medical assistance and sent back only with painkillers.


     Post those victims filed an FIR, under S.O on 28.05.2020. CHS Sujansingh referred them for Sadar, Jaunpur.


     Victims to save their life from the perpetrators running here and there.  Section 308 has been charged by the opposition against the victim, and thus, often police raiding the house of the victim to arrest them

  • Posted by: Bhartiya Jan Sewa Ashram
  • Fact finding date: 07-06-2020
  • Date of Case Upload: 22-10-2020


Files

1) FIR 

Attack on Dalit Mahila and her family

    on dated 17.9.20 at approx 9.30pm accused Bittu@tractor  wala, Pappu, kaka caste panjabi bruttally beaten to victims Rahul, Bittu, Sawitri, kaki and kusum caste koli (sc) and split the cloths of kusum, victm Sawitri was unconcios due to head injury, accused kaka threaten to dalit minor girl that he will insert iron rod in her private part. victim kaki run away from the incident. policeman sandeep constable also trotured to victims in p.s. and action on both side under 751CRPC and did not lodge an FIR under Sc/St Act 1989 and favor to accused. 

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 27-09-2020
  • Date of Case Upload: 17-10-2020

Dominant people have deadly attack on dalit family

    Case details is not available
  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 15-10-2020

दलित नाबालिगा के साथ बलात्कार at Biharu

                    यह घटना जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव बीहडू डाकघर मंदली, तहसील बंगाणा, जिला ऊना, हि०प्र० की है यह गांव जिला मुख्यालय से 35 कि०मी० की दुरी पर है इस गांव में चमार जाति में से नेहा कुमारी स्पुत्री अमरनाथ रहती है इसके पिता जी PWD सड़क विभाग में सड़कों पर लेवर का काम करते है. नेहा का एक बड़ा भाई है और एक छोटी बहन है. नेहा कुमारी +2 में पढ़ती है.  


                 


                  7.09.20 को नेहा कुमारी घर 9:30 बजे सुबह अपना आधार कार्ड बनाने के लिए घर से पैदल गई उसे आपना आधार कार्ड बनाने के लिए लगभग आधा कि०मी०  घर से दूर जाना था घर से थोड़ी दूर जाने पर सड़क में एक लाल रंग की गाडी खडी हुई थी उस गाडी में दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिन्होंने मुहं पर रूमाल बांध रखे थे. उनमे से एक ने नेहा कुमारी रास्ता पूछा की रायेपुर मैदान को क्या यही रास्ता जाता है जैसे ही नेहा उन्हें रास्ता बताने लगी एक ने नेहा कुमारी को गाडी में अन्दर खिंच लिया और उसका  हाथ से मुहं ठक दिया नेहा के मुहं को उन्होंने एक कपड़ा लगाया जिस से वह बेहोश हो गई जब उसकी आँख खुली तो उसने  देखा की व एक किसी घर में थी उसके सामने  दविंदर कुमार जाति राजपूत जो की गगरेट जिला ऊना का रहने वाला है बैठा था दविंदर कुमार से नेहा कुमारी की जान पहचान फेसबुक पर हुई है वह अक्सर उसे तंग करता रहता था और जबरन शादी करने बारे कहता था


         इसके बाद दविंदर कुमार ने बताया की तुम पंजाब के गढ़शंकर तहसील होशियारपुर में हो और उसकी माँ के घर में हो क्योंकि दविंदर कुमार की माँ ने गगरेट में अपना पति छोड़ कर पंजाब के गढ़शंकर तहसील होशियारपुर में दूसरी शादी की हुई है. फिर दविंदर और उसकी माँ ने नेहा को नए कपडे दिए पहनने को लाल चुडीयाँ दी पहनने को फिर नेहा को तेयार करके वे दोनों एक गुरुद्वारा में लेकर गए वहा के पाठी से शादी करवाने बारे बात की जब गुरुद्वारा के पाठी ने नेहा से उसकी उम्र पूछी ती नेहा ने 17 साल बताई जिस पर पाठी ने मना कर दिया के वह उसकी शादी नहीं करवा सकता क्योंकि नेहा अभी नाबालिग है फिर वह घर वापिस आ गए नेहा को दविंदर ने दस  दिन पंजाब के गढ़शंकर तहसील होशियारपुर में अपनी माँ के घर रखा व लगातार नेहा की इच्छा के विरुद उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर नेहा कुमारी के पिटा अमरनाथ व नेहा के मामा मोहिंदर ने नेहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई जब दविंदर नेहा को लेकर पंजाब के गढ़शंकर तहसील होशियारपुर से गगरेट आ रहा था तो जैसे ही वह गगरेट आटो से उतरा वही हिमाचल की पुलिस ने इन दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया पीड़िता का मेडिकल करवाया व दोषी को गिरफ्तार कर जेल में डाला व नेहा के घर वालो को बुला कर नेहा को उनके घर वालो के पास सपुर्द किया.     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 20-09-2020
  • Date of Case Upload: 14-10-2020

Images

   

Gang rape with Dalit Student in Bhojpur ( Kaura gang rape )

    दिनांक 19.08.2020 को पीडिता सरिता कुमारी , उम्र करीब 13 वर्ष , पिता - श्री कामेश्वर राम , ग्राम - नवादा बेन , पोस्ट - नवादा , थाना - उदवंतपुर , जिला - भोजपुर (आरा) , जाति - अनुसूचित जाति (चमार) , पेशा - छात्रा , वर्ग - दशम अपने बगल के गाँव - कौरा अपने मौसा शम्भू राम के घर किताब के लिए गयी थी . वापसी के क्रम में दिन करीब 12.15 बजे कौरा गावं के सरेह में स्थित पावर ग्रिड के पास पहुंची वहां पर पूर्व से ही 04 युवक घात लगाकर बैठे थे . सभी ने छात्रा को पकड़ लिया और बगल की झाडी में ले जाकर बारी बारी से सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और आपति जनक स्थिति का वीडियो भी बनाया .  घटना के बारे में किसी को बताने  पर रेपिस्टो ने वीडियो वायरल कर देने की धमकियां दी जिसके कारण पीडिता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बतायी .घटना के करीब 10 दिनों के बाद रेपिस्टो द्वारा  वीडियो वायरल कर दिया गया . किसी प्रकार घटना की जानकारी पीडिता के परिवार वालो को हुई . पीडिता की माँ द्वारा पीडिता से पूछे जाने पर उसने दिनांक 03.09.2020 को अपनी से घटना की पूरी जानकारी दी . उसके बाद पीडिता की उनके गाँव के सरपंच एवं अन्य लोग एससी / एसटी थाना - भोजपुर जा कर लिखित रूप में थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया . दिनाक : 04.09.2020 को कांड स० 75/20 , u/s 376(d),506 , 34 IPC , 3(1)(r)(s)(w) sc/st act & 04POCSO act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी . 

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 07-09-2020
  • Date of Case Upload: 24-09-2020


Files

1) Fact finding report 
2) copy of FIR 
3) FIR copy 
4) news clipping 
5) news clipping 
6) Application sent to cm 
7) application sent to dgp 
8) photo graph of fact finding period 
Total Visitors : 6547469
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar