Total records:1332

Kevadiya में सवर्णो के सामने चारपाई पर बैठने के कारण दलित प्रधान पति के साथ मारपीट व जातीय अपमानित करना

    ग्राम केवड़िया पतरा घाटमपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश की घटना!


    अभय प्रताप सिंह पत्नी उमा भारती जो कि वर्तमान में केवड़िया आसपास के चार अन्य गांव दलित महिला प्रधान है जिस गांव के जनरल ओबीसी यह नहीं चाहते कि किसी नीच जाति का राजनीति में वह हम लोगों पर हक या अधिकार दे गया करें यह घटना एक दलित महिला प्रधान के पति के साथ हुई है अभय प्रताप सिंह ग्राम पंचायत में करंज का काम जो की सरकारी आदेश व लेखपाल के लेखा-जोखा में आया था जो अभय प्रताप गांव के बाहर मजदूरों से कम कर रहे थे तभी गांव के ओबीसी समाज विनोद यादव नागेंद्र यादव प्रताप से झगड़ा करने लगे बातों ही बातों में बहस होने लगी कि यह काम बंद करवाओ हमारे खेत जा रहे हैं अभय प्रताप ने उन लोगों को बताया कि यह मैं काम शुरू नहीं करवाया है सरकार ने इसकी मैप दी है लेखपाल ने आदेश दिया है जो भी कहना है लेखपाल से कहना और यह कहकर वहां से अजय प्रताप काम की छुट्टी करवा कर चले आए रास्ते में रास्ते में विनोद यादव बगीचे में चारपाई डालें बैठा था और अभय प्रताप से कहने लगा आओ बैठो आकर चलो जो हुआ सब ठीक है लेखपाल ने नपा है तो सही है विश्वास में जाकर उसके पास चारपाई में बैठ गया जैसे ही बैठा वैसे ही तुरंत नागेंद्र यादव ने और विनोद यादव ने दोनों व्यक्ति अजय प्रताप को मरने लगे और जाति सूचक गाली देने वालों की कैसे तू साला चमार मेरी चारपाई पर बैठ गया और मरते-मरते अधमरा कर दिया रास्ते से जा रहे थे रामबाबू जो की सिमरनपुर गांव के निवासी थे उन्होंने जैसे देखा मारपीट हो रही है तो रुक गए और बीच बचाओ किया उमा भारती को जैसे ही पता चला कि उसके पति के साथ मारपीट की है वह दौड़ते हुए गांव की बहार गई और उसने पुलिस को फोन किया पुलिस ने एंबुलेंस बुलाया और घाटमपुर सरकारी अस्पताल में अजय प्रताप का इलाज चल महिला प्रधान के पति के साथ हुई घटना पुलिस ने गंभीर रूप से लिया और सरकारी काम में दखल देने पर आरोपियों पर अलग से कार्रवाई की गई पीड़ित उमा भारती महिला प्रधान अजय प्रताप सिंह की फिर सही धाराओं में दर्ज की गई

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 24-08-2023
  • Date of Case Upload: 05-10-2023

Images

 

Lakshman Pilakh में दबंगों ने दलित युवक को घर के अंदर से घसीट कर लाठी, डंडों, लात, घुसो से बेरहमी से मारा

    ग्राम - लक्ष्मणपुर तिलक थाना- मंगलपुर -कानपुर देहात- उत्तर प्रदेश की घटना


    Devi Deen उम्र लगभग 45 वर्ष जो की लक्ष्मणपुर तिलक के निवासी हैं परिवार का पालन पोषण के लिए वह पूरे परिवार के साथ दिल्ली में फैक्ट्री में काम करते हैं बड़ा बेटा राम जी उम्र 18 वर्ष जो कि गांव में अपने दादी बाबा के साथ रहता है और पढ़ाई करता है वह क्रिकेट खेलने के लिए गांव के अमजोली के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने चला जाता था क्रिकेट खेलने के दौरान राम जी ने ₹1000 आरोपी सचिन सिंह ने राम जी को ₹1000 देने से मना किया और जाति सूचक गाली देने लगा और हाथ पैर तोड़ने की धमकी देने लगा राम जी ने कुछ नहीं कहां और वहां से चुपचाप चला आया
    03/08/2023 रात करीब 10:00 बजे लगभग राम जी को घर के अंदर से घसीटते हुए बाहर ले गए गाली गलौज करने लगे राम जी घर के अंदर लेटा था तीन-चार व्यक्ति आय चार पहिया गाड़ी से और घर के अंदर जाकर राम जी को मार्ग सिखाते हुए ले गए राम जी को अधमरा मारा छोड़कर जैसे ही आसपास के लोग शोर सुनकर आने लगे तभी आरोपी ने मारना बंद कर दिया दादी गंगा श्री उम्र 80 वर्ष राम जी को बचाने की कोशिश करने पर आरोपी ने गंगा श्री को मारा और धक्का दे दिया जिसके कारण गंगा श्री के कमर पर गंभीर चोट आई और राम जी के मुंह में मारा और सर पर जिससे वह व्यस्त हो गया जैसे ही आसपास के लोग शोर सुनकर बाहर आए वैसे ही आरोपी जल्द ही गाड़ी में बैठकर फरार हो गए पास के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया रामजी वैश पड़ा था नाक और मुंह से खून निकल रहा था पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर मंगलपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया ज्यादा गंभीर चोट होने के कारण उन्होंने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया कई दिनों तक इलाज चलता रहा और पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई और फिर की राम जी को गंभीर चोट होने के कारण वह उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है मुंह में गंभीर चोट होने के कारण खाना नहीं का पता है वर्तमान में भी आरोपी धमकी देते हैं कि आगे की कार्रवाई रोक लो नहीं तो पूरे धानुक एससी समाज को मारूंगा!

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 17-08-2023
  • Date of Case Upload: 05-10-2023

Images

 

Jarhuli मंगलपुर में धारदार तेज हथियार से हत्या

    ग्राम Jarhuli मंगलपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश की घटना
    मृतक शिवपाल पत्नी गुड्डी देवी दलित समुदाय से आते हैं व्यवसाय मजदूरी पशुपालन शिवपाल की उम्र लगभग 45 वर्ष जो की मजदूरी का काम करता था वह रोजाना की तरह शाम को कम करने के बाद श्यामलाल साहू के यहां रोज का आना जाना था क्योंकि शिवपाल को गंजा की लत थी और वह रोज पीने के कारण श्यामलाल साहू के यहां शाम के वक्त जाता था और रोजाना की तरह


    16/07/2023 शिवपाल सिंह गांजा पीने के कारण श्याम लाल साहू के यहां शाम के करीब 8:00 बजे गए 10:00 बजाने के बाद जब शिवपाल घर नहीं पहुंचा तो परिवार चिंतित हुए लेकिन गांव का मामला था परिवार वालों ने सोचा की आ जाएंगे गांव में ही गए हैं क्योंकि परिवार को पता था गांजा पीने के लिए श्यामलाल साहू के यहां जाते हैं 11:12 बजे के बाद रात को परिवार के कुछ लोगों ने खोजना शुरू किया रिश्तेदारों के यहां फोन करके पूछा लेकिन कुछ पता ना चला सुबह प्रातः 4:00 बजे से शिवपाल को ढूंढना शुरू किया दलित समुदाय के कई व्यक्तियों ने गांव के आसपास ढूंढते रहे लेकिन शिवपाल नहीं मिला कुछ समय बाद न मिलने पर परिवार जनों ने मंगलपुर थाना में सूचना दी गुमशुदी के पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गांव में जांच शुरू की जांच के दौरान पुलिस को गांव के बाहर खेत में शिवपाल सिंह के कुछ कपड़े मिले जैसे पेट तोलिया मिला और कुछ खेत के आसपास खून की बूंदे मिली पुलिस को शंका हुई और पूरा फोर्स बुलवाया पूरे गांव में जांच शुरू की जिस खेत में शिवपाल की हत्या की गई उसे सुबह ही सबूत मिटाने के तौर पर ट्रैक्टर से जूता दिया गया आरोपी दीपक चौहान s/o अजय पाल सिंह चौहान, राम प्रकाश s/o श्यामलाल साहू !


    दीपक चौहान ने अपने ही घर के अंदर शिवपाल की लाश अंदर रखी हुई थी पुलिस ने खोजते हुए घर पहुंचा और पुलिस ने उसे कमरे का ताला तुड़वाया और लाश बरामद की आरोपी को ढूंढने की खोज में आरोपी गांव में ही अपने ही परिवार में छुपा बैठा था और किसी दूसरे व्यक्ति से धमकी का संदेश दे रहा था कि शिवपाल के परिवार वालों से बोल दो कि अगर पुलिस को कुछ भी मेरे खिलाफ बताया तो मैं पूरे परिवार को जान से मार दूंगा पुलिस को कुछ ना बताएं ऐसा परिवार वालों को धमकाने की कोशिश की तुम साले चमारों को जिंदा नहीं छोडूंगा अगर पुलिस को कुछ बताया और दीपक सिंह चौहान ने दूसरे व्यक्ति से यह सब कहा जैसे ही पीड़ित परिवार को यह बात पता चली तो तुरंत पुलिस को बताया और पुलिस ने आरोपी दीपक चौहान को इस घर में दबोच लिया आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर माती जिला अस्पताल भेज दिया गया पुलिस ने अपने जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह से निभाई और आगे की कार्रवाई सही तरीके से कर रहे हैं उम्मीद है दलित परिवार को जल्दी न्याय मिलेगा

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 16-08-2023
  • Date of Case Upload: 05-10-2023

Images

 

Patra Sadwa में दलित के घर जबरन कब्जा

    ग्राम -पतरा सड़वा थाना- गजनेर कानपुर देहात -उत्तर प्रदेश -की घटना


    मुन्नी देवीw/o पप्पू तीन पीढियां से पतरा में निवास कर रहे हैं और पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर है यह दलित समुदाय से आते हैं इनका उनका घर रोड के किनारे हैं और कई महीनो से देवेंद्र ठाकुर मुन्नी देवी को और उनकी बेटी प्रियंका को धमकी दे रहे हैं कि घर खाली करके गांव से चले जाओ घर खाली करने का कारण मुन्नी देवी का रोड के किनारे घर है और देवेंद्र ठाकुर का पीछे घर है देवेंद्र ठाकुर चाहता है की मुझे पीछे से आगे तक रोड तक एकदम सामना घर मिले और इसमें आने आता है दलित परिवार पप्पू का घर जो कि अपने पत्नी मुन्नी देवी और बेटी प्रियंका दो पुत्रों के साथ गुजर बसर कर रहे हैं इनका परिवार तीन पीढियां से इस घर पर रह रहा है लेकिन देवेंद्र ठाकुर जबरन घर खाली करने की बात करता है रोजाना मुन्नी देवी प्रियंका को परेशान करता है 15/07/2023 देवांश ठाकुर ने प्रियंका से झगड़ा करने लगा और घर खाली करने को कहा प्रियंका ने मना किया तो देवांश घर के अंदर घुसकर प्रियंका के मुंह में अपनी चप्पल उतार कर मेरी और बद्दी बद्दी गाली देने लगा घर के अंदर जाकर प्रियंका के कपड़े फाड़ दिए देवांश देवेंद्र ठाकुर दोनों आए दिन दलित पीड़ित परिवार को घर खाली करने की धमकी देते हैं रोजाना जाति सूचक गलियों का प्रयोग करते हैं इस तरह से दलित परिवार को परेशान किया है

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 14-08-2023
  • Date of Case Upload: 05-10-2023

Images

 

Torture by urinating on a tribal person

    My name is Dashmat Rawat, I work as a domestic labourer, I have a wife and three children at home. I have studied till 5th class, I am a resident of Karaundi Gao Bahari. Giving full details of the incident, the victim said that the incident took place in Kuwari Bazaar in June 2020. I was sitting with vegetables after working in the house and was about to return home when Pravesh Shukla came on top of me and urinated. We did not talk before the incident. After urinating, I did not protest because I was afraid that he would beat me.After so many days of the incident, I did not mention it to my wife or anyone due to fear. Even after the video surfaced, when the villagers asked, I kept denying it due to fear. We do not do any farming and do farm labor. Are earning their living. That's why I did not say anything to anyone out of fear that he might kill me. I was saddened by this incident but could not do anything, but now I want the accused to be punished so that such an incident does not happen to anyone again. When asked about the affidavit circulating on social media, Dashmat Rawat told that I was working at Pravesh Shukla's uncle Vidya Shukla, then Vidya Shukla said, let's go straight, it is important work, so I went straight with his, where I have got this written study done, I signed it out of fear. This video was made by Pravesh Shukla himself. I don't know how this video went viral. I have been given two checks of Rs 15 lakh and Rs 5 lakh by the collector as relief amount.


  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 12-07-2023
  • Date of Case Upload: 03-10-2023


Files

1) FIR 
2) getting an affidavit made in your favor under preessure by accused family 
3) photo 
Total Visitors : 12239417
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar