Total records:1332

Attempt to kill land dispute

    The victim's family met Geeta Bai Jharia, Nidhi Jharia, Priyanka Jharia, Prince Jharia and Ram Kishore Jharia, where Nidhi Jharia gave complete details of the incident and told that Janaki Bairagi, Amit Bairagi were our cultivators which were kept in our land on which Janaki Bai had placed a stone and was asked several times to remove it. When he did not listen, she complained to the Panchayat through Ma Geeta Bai Jharia. Even after the Panchayat people gave advice, Janaki Jharia did not agree and after the Panchayat people left, Janaki Bai (Anganwadi Supervisor) started abusing and mother Geeta Bai started snatching at Jharia and with great difficulty, I am Nidhi Jharia. Please get my sister Priyaka Jhariya together and free me, Janaki Bairagi started threatening me, wait, what will happen to you guys now? Regarding this dispute, mother Geeta Jharia and brother Prince Jharia had gone to Mohgaon police station to file a report but the police did not take any action on our complaint application. After us, the accused party went to file a false report, the report of which was registered against us. In the past too, we had given complaint application to the police 4 to 5 times but no action was taken. After coming back from the police station, we were in our house between 7 to 8 in the evening. Amit Bairagi's father Shridas Bairagi (District Convener Bajrang Dal Mandla District) and along with him Suresh Bairagi, Santosh Bairagi, Ashok Bairagi, Munni Bai, Janaki Bairagi were at home. Amit Bairagi entered from the main gate of the house and along with him, 10-12 people of Bajrang Dal entered the house with hockey sticks, rods, sharp weapons and Amit Bairagi grabbed the hair of Priyanka Jharia and dragged her from inside the house to the road and took away her clothes. They were abusing him and Amit Bairagi was saying to his friends, tear the clothes of these motherfuckers and shove them in their ass and let's put them in the car and roam around in the entire Mandla. They poured petrol on me (Nidhi Jharia) and tried to set me on fire and when brother Prince Jharia and mother Geeta Jharia came to save us, they beat them badly There was no hearing even in the police station. Due to the agitation by the Jharia community, a case was registered against the accused with great difficulty. Despite several complaints being filed in the police station, no action was taken and despite such a big incident, the police was not writing a report. The police was treating our family as if we were criminals. Incident to sister Priyanka Jharia. Due to the assault, he suffered a fracture in his spinal cord which was not properly treated in the government hospital. He is still in bed and we do not have enough money to get him treated privately and we are not getting any help from the government.Also talked to Priyanka Jharia who is still in bed and is unable to sit up and walk on her own.


  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 22-02-2023
  • Date of Case Upload: 02-10-2023


Files

1) FIR 
2) Vist victim family 

Panau Purwa में दबंगों ने दलित युवक को कुल्हाड़ी, फरसा से सिर पर गहरा घाव, जान से करने का प्रयास

    ग्राम पनऊ पुरवा थाना चौबेपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश की घटना!


    सौरभ गौतम पिता स्वर्गीय रतीराम सौरभ गौतम उम्र 22 वर्ष जो की दलित समुदाय से हैं पेंटिंग का काम करते हैं ठेके में लेकर आसपास के चौबेपुर एरिया में काम करते हैं जिससे परिवार का पालन पोषण होता है सौरभ गौतम जो की तारीख
    30/07/2023 30 जुलाई को सौरव गौतम को कम से मिले ₹5000 लेकर घर वापस आ रहा था सौरभ गौतम लगभग 8 या 9:00 गांव के बाहर था तभी मौजूद पहले से आरोपी गौरव गौतम का रास्ता रोका और कुछ शराब पिलाने की बात के सौरभ गौतम ने मना किया और विरोध किया इस पर आरोपी भड़क गए और सौरभ गौतम को जाति सूचक गाली देने लगे तभी सौरभ गौतम ने तेज आवाज में कहा मुझे गाली क्यों दे रहे हो इतना ही विरोध करने पर ऋषभ शुक्ला मारना शुरू किया और अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे झगड़ा पहले से भी था क्योंकि सौरभ गौतम का परिवार जिस मोहल्ले में है आसपास दलित घर नहीं है आसपास में पंडितों का घर है और ऋषभ पंडित चाहता था कि इसका परिवार दलित समुदाय में जो गांव के बाहर रहते हैं वहां रहने लगे इस तरह का विवाद था ऋषभ शुक्ला सिर्फ एक बहाना ढूंढ रहा था झगड़ा करने का वह सौरभ गौतम को उसके घर से निकलने का क्योंकि जो भी सौरभ गौतम के आसपास दलित परिवार रहते थे उनको धमका कर सभी को घर से भगा दिया और उनके घर पर पंडितों ने कब्जा किया हुआ है लेकिन सौरभ गौतम का परिवार इन लड़ाई को झेलते हुए अपना घर छोड़ना नहीं चाहते और इसी कारण सौरभ गौतम को कई दिनों से निशाना बनाया झगड़ा करने का वह उसे जान से करने का और 30 जुलाई को 2023 शाम को जब सौरभ गौतम वापस कम से आ रहा था तभी ऋषभ गौतम ने जानबूझकर झगड़ा शुरू किया और सौरभ गौतम को और अन्य व्यक्तियों से जान से मार दिया सर पर सौरभ गौतम के धारदार फरसा से पीछे से मारा जिससे सौरभ गौतम को बहुत ज्यादा खून बहा और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा ऋषभ शुक्ला ने सौरभ गौतम को जान से मरा समझ कर छोड़ दिया झगड़ा के दौरान सौरभ गौतम के पास एक फोन था और उसने अपने पत्नी को फोन किया और कहां की गांव के बाहर कुछ लोग मुझे मार रहे हैं आकर बचा लो इतना कहते ही आरोपी ने फोन तोड़कर फेंक दिया सूचना मिलते ही सौरभ की पत्नी पूनम देवी अपने परिवार सास जेठ जेठानी के साथ घटनास्थल पर पहुंची तभी आरोपी सारे फरार हो गए थे चौबेपुर पुलिस में सूचना की और एंबुलेंस को इतनी गंभीर चोट होने के कारण चौबेपुर में इलाज नहीं हुआ और रेफर कर दिया कानपुर के लिए हैलट अस्पताल में सौरभ गौतम को खतरा था और उसने यह महसूस किया और बताया तभी परिवार जिन्होंने गुप्त तरीके से सौरव गौतम को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी लगभग एक महीने इलाज हुआ आरोपी अभी भी कानूनी कार्रवाई करने के लिए मना कर रहा है और धमकी दे रहा है

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 12-08-2023
  • Date of Case Upload: 01-10-2023

Images

 

ग्राम Nurra में दबंगों ने दलित युवक को हत्या कर पेड़ से लटकाया

    ग्राम - नुर्रा थाना -अकबरपुर जिला - कानपुर देहात
    घटना- मृतक पवन कुमार जो की एक अध्यापक थे ! स्कूल नाम राहुल शुल्क मेमोरियल इंटर कॉलेज किरतपुर में पढ़ाते थे 2013 से इसी स्कूल में पढ़ा रहे थे 2019 में पवन कुमार बाबू के रूप में लेखा-जोखा का कार्य करने लगे स्कूल के सभी कार्यकर्ताओं में से पवन कुमार ऐसी समुदाय से आते थे पवन कुमार को पिछले दो वर्ष से वेतन नहीं दिया गया था वेतन प्रतिमा ₹2500 था जब भी पवन कुमार वेतन की बात करते मुकुल शुक्ला उसे बहला देता कि अभी स्कूल में थोड़ा घटा चल रहा है जैसे फीस आती है हम आपको पूरा पैसा दे देंगे इस तरह करते-करते लगभग 5-6 महीने हो गए थे पवन कुमार को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह बार-बार वेतन की बात स्कूल में करते थे पवन कुमार चाहते थे कि वेतन पूरा मिलने के बाद मैं किसी और स्कूल में पढ़ने का काम करूंगा क्योंकि ₹2500 में परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा था पवन कुमार को पैसों की सख्त जरूरत थी वेतन को लेकर आए दिन पेश हुआ करती थी स्कूल वालों से पवन कुमार बहुत परेशान था इसलिए पवन कुमार ने यह फैसला किया कि मैं काम छोड़ दूं कुछ दूसरा काम कर लो! और जैसे ही अगले दिन स्कूल में यह बात मुकुल शुक्ला को कहीं वैसे ही विवाद शुरू हो गया और विवाद कई दिनों तक चला पवन कुमार को परेशान करते रहे और धमकी देने वालों की 2019 से जो भी बाबू का पद का काम किया है फीस वह अन्य पैसा को लेकर तुझे झूठ जेल में विचार देंगे चुपचाप यहीं पर कार्य करो पवन कुमार बेहद परेशान था और घर पर अपनी पत्नी सुमन लता कमल को सारी बातें बताएं स्कूल में जाति सूचक गली मां बहनों की गाली गलौज करते थे और मैं बहुत परेशान हूं क्या करूं समझ नहीं आ रहा था तभी उसने सोचा की एक लेटर पुलिस अधीक्षक को लिखकर दे दूं शिकायत के रूप में और उसने एक लेटर लिखा पुलिस अधीक्षक को और वह पत्र 10/05/2023 को सुबह लगभग घर से 7:00 निकल गए जैसे ही रोड पर पहुंचे इस बात का पता आरोपी को चल गया था रास्ते में पवन कुमार को वहां से ले गए किरतपुर स्कूल में पवन कुमार की हत्या कर पेड़ में फांसी बनाकर लटका दिया!
    सुमन लता कमल कॉल लगभग सुबह 8 या 9 के बीच एक फोन आया कि आपके पति ने फांसी लगा ली है वह किरतपुर के स्कूल में जहां पढ़ाते थे सुमन लता कमल परिवार जनों को लेकर स्कूल पहुंची वहां पर एक पेड़ से एक पतली रस्सी से गले में फंदा लगा हुआ लटके थे पैर में चप्पल भी पहने हुए थे पूरे शरीर में चोट के निशान थे और पूरा शरीर मिट्टी से संधा हुआ था गले में चोट का निशान था पुलिस को फोन किया और थाना गजनेर से पुलिस पहुंची मृतक के जब से लिखा गया पुलिस अधीक्षक को लेटर शिकायत पत्र पुलिस को मिला गजनेर थाने से पुलिस ने वह एप्लीकेशन बरामद किया और सब को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर माती अस्पताल भेजा गया सुमन लता कमल की मांग थी कि पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी से की जाए और पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी द्वारा किया गया आरोपी मुकुल शुक्ला इस समय जेल भेज दिया गया अज्ञात आरोपी फरार थे!

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 22-05-2023
  • Date of Case Upload: 01-10-2023

Images

 

Bhagirathpur में शराब में जहर मिलाकर हत्या

    ग्राम भागीरथपुर थाना गजनेर कानपुर देहात का मामला
    मृतक संजय कुमार सन ऑफ स्वर्गीय ब्रह्मा निवासी भागीरथपुर की घटना!

    मृतक संजय कुमार की पत्नी शशि के मायका ग्राम -NahiJuniya
    शशि के मायके का सिवान सिंह परिहार से प्रेम प्रसंग था जिससे वह रोज आना शक्ति के यहां रुकना रहना था! इस बात का पता संजय को नहीं था कभी-कभी चार-पांच दिन तक घर में रहता था संजय ट्रैक्टर चलाने का काम करता था वह अक्सर बाहर ही रहता था यह मामला तीन-चार साल से चल रहा था तभी पास पड़ोस के लोगों ने संजय से बताया और कहा कि सिवान सिंह को यहां मत रखना कई महीनो से इसी बात का पति पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था रोजाना कुछ ना कुछ झगड़े का रूप था!
    27/04/2023 शिवभान सिंह शशि के पास घर में रुका था संजय दिनभर ट्रैक्टर चला कर शाम को घर आया सिवान सिंह और पत्नी शशि ने संजय को बहलाकर ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई और उसे छत पर ले गए पत्नी शशि और शिवभान सिंह परिहार दोनों ने मिलकर संजय को फांसी के फंदे से लटका कर मारा और छत में टांग दिया शिव भान सिंह रात को ही वहां से अपने गांव भाग आया सुबह के 5:00 संजय की पुत्री निशि माता शशि की आवाज रोने की सुनती है तभी निशी छत पर जाती है और देखते हैं कि उसके पिता फांसी के फंदे में लटके हुए थे वह जोर-जोर से होने लगती है तभी आसपास के लोग आ जाते हैं थाना गजनेर को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको नीचे उतारा और पूछताछ की सबको पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर जिला अस्पताल भेजा गया परिजनों का कहना है की जहरीला पदार्थ पिलाकर फैंसी में लटका कर हत्या की गई है लेकिन पोस्टमार्टम में पुलिस ने कहा ऐसा कोई सबूत नहीं है संजय की मृत्यु ज्यादा शराब पीने के कारण हुई है गांव के पास पड़ोस के लोगों का मानना है और यह उन्हें देखा है की शशि और शिवभान सिंह अंधविश्वास के कारण घर में जीव जंतु को कई तरीके से हत्या की गई है पूजा पाठ के नाम पर और दरवाजे के सामने जमीन पर कुछ अजीब सी चीज गाड़ी गई थी पोस्टमार्टम के बाद उसे जगह को खोदा गया तो उसमें कुछ अजीब तरह की वस्तुएं निकली जिससे यह पता चलता था कि वह पूजा पाठ व अंधविश्वास से संजय को कुछ नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे संजय की पत्नी शशि अपने मायके चली गई निशि को छोड़कर चली गई

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 21-05-2023
  • Date of Case Upload: 30-09-2023

Images

 

Turkimau में पीड़ित के घर में घुसकर नाबालिक बच्ची के साथ रेप करके मर्डर किया

    ग्राम - तुर्की मऊ थाना -मूसानगर कानपुर देहात की घटना!


    स्वर्गीय राम आसरे पुत्री शिवानी उम्र 16 वर्ष तुर्की मऊ थाना गजनेर कानपुर देहात के निवासी हैं
    शिवानी 9th क्लास की छात्रा थी शिवानी का घर गांव के बाहर हटकर था जो कि अकेला घर था घटना दिनांक 04/05/2023 को शिवानी स्कूल से वापस आकर लगभग 12, 1 के बीच घर पहुंची दोपहर का समय था शिवानी की मां और छोटा भाई पास के गांव गिरसी में बाजार करने गए थे जैसे ही रोशनी घर पहुंची आरोपी राहुल सिंह भदोरिया कई दिनों से वहीं आसपास कहीं पेड़ के पास या किसी झोपड़ी में छिपकर बैठा करता था पीड़ित परिवार इस बात से अनजान था और जैसे ही राहुल ने रोशनी को अकेले घर पर देखा वह घर के अंदर घुस गया रोशनी के साथ दुष्कर्म किया और मारा कर दुपट्टे से फांसी के फंदे शिवानी के कमरे में ही लटका दिया!


    तभी बाजार से वापस लौटी मां इस बात से अनजान थी और वह जैसे ही अंदर बरांडे में घुसी राहुल सिंह भदोरिया तुरंत शिवानी की मां को बंदूक से धमकाने लगा बोला अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को मार दूंगा शिवानी की मां घबराई हुई थी बार-बार पूछ रही थी क्या हो गया तुमने कुछ किया है क्या राहुल सिंह भदोरिया ने बिना कुछ बताएं डर के कारण वहां से पीछे के रास्ते से भाग गया तभी शिवानी की मां ने अंदर जाकर देखा तो शिवानी  की लाश फंदे से छत पर टंगी हुई थी शिवानी का छोटा भाई 5 मिनट बाद घर पहुंचा तो वह मां को रोते हुए देखा है और पूछता है क्या हुआ तभी मां ने बताया और आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे घटना की जानकारी मिली थाना मूसानगर से पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आकर रोशनी मृतक को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अकबरपुर भेज दिया गया पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान लिए और घटना की जानकारी ली आरोपी तुरंत फरार हो गया था और आगे की कार्रवाई पुलिस ने की

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 19-05-2023
  • Date of Case Upload: 30-09-2023

Images

 
Total Visitors : 12239763
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar