
SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
]
ग्राम बेड़ा मऊ कानपुर देहात का मामला एक अनुसूचित जाति परिवार के साथ मारपीट घटना 30 मई 2021 को हुई थी पीड़ित परिवार रामविलास का घर पिछले 30 -35 वर्षों से बना है वहां पर सरकारी आवास अधूरा बना है रामविलास उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी करते हैं और वह घर पर नहीं थे आरोपी रमाकांत अग्निहोत्री प्रशांत शिवम रामकुमार संजय मनोज कटिहार और भी व्यक्ति शामिल थे रामविलास के पूरे परिवार को जातिसूचक गाली दी और अचानक ईटा पत्थर से मारने लगे रामविलास की पुत्री पूजा सावित्री रेशमा खुशबू और पिंकी को बहुत मारा और उनके प्राइवेट अंगों पर चोट पहुंचाई।
मामला घटनास्थल पर आरोपी रामविलास के घर से रास्ता जबरदस्ती मांग रहे थे रामविलास के मना करने पर रोजाना जातिसूचक गालियां देते थे और एक दिन जैसे ही मौका मिला रामविलास के पूरे परिवार को मारपीट की और उनके घर में आग लगा दी जिससे कि उनका राशन पूरा जल गया और कुछ जरूरी कागजात भी जल गए ।
फिर्यादी श्रीमती मनीषा दीपक सोनवणे उमर 32 व्यवसाय मजदूरी जात हिंदू महार रहनेवाली उंडवडी तेहसिल बारामती जिल्हा पुणे! अपने परिवार पती दीपक सोनवणे लडका सुमित सोनवणे और लडकी सानिया सोनवणे इनके साथ दिये गये पत्ते पर रहती है!उनके मयत पती की उमर 33 साल है और गवंडी काम करते थे! उनके पहचान के सोनवडी सुपे यहाँ के नयुम गणीम सय्यद उनके साथ मे बिगारी काम किया करते थे!इन दोनो के बीच मे दो तीन साल पहले किसी कारण वश झगडा हुआ था उस समय मनीषा और उसके पती दीपक दोनो ने भी पोलीस कंप्लेंट नही कि थी!आरोपी को पीडित की जात मालूम है!तारीख 20/ 7 /20 21 को रात साडे आठ बजे पीडिता मनीषा अपने माँ के यहाँ उंडवडी थी तभी उनको संतोष वावगे सोनवडी सुपे इन का फोन आया उन्होंने बताया कि "आपके पती दीपक सोनवणे ये मतेमळा सोनवडी नयुम सय्यद के पत्रके शेड मे बेहोश पडे हुए है आप तुरंत आईये" अभी तुरंत मनीषा उनका लडका सुमित भाभी रोहिणी बाबुराव जगताप और पिता दिलीप नामदेव जगताप ये सब मिलकर घटना स्थल पर पहूँचे तो वहाँ सोनवडी और मतेमळा और आजूबाजूके गांव के लोंगोंकी भिडं जमा थी! नयुम पत्रके शेड के पास गिरा पाडा हुआ था तो शेड के अंदर मनीषा का पती दिपक बेहोष गिरा पडा था मनीषा और उसके पिता भाभी और बेटे ने देखा की उसके सर के पीछे से बहोत ज्यादा खुन निकल रहा था!तो तुरंत ऍम्ब्युलन्स 108 बुलाकर दिपक के बारामती महिला हॉस्पिटल ले जाया गया वहाँ के डॉक्टर ने व्ह्हेंटिलेटर उपलब्ध ना होने के कारण से पीडिता और उनके रिश्तेदार सभी को एक खत लिखकर दिया और तुरंत पुणे में ससून सर्वोपचार रुग्णालय में ले जाने को कहाँ!पीडिता ने उसी ऍम्ब्युलन्स से दिपक को ससून हॉस्पिटल में 21/07/2021 को रात 2:00 बजे दाखल कराया दिपक इलाज के के दरमयांन 24/07/2021 को देहांत हों गाया!पीडिता के कहे अनुसार डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के बाद उनके साथ बात की और उन्हे बताया की दिपक की मौत सर पे गहरी चोट या मारपीट के वजह से हुई हैं!साथ ही पीडिता के कहे नुसार नयुम को उनकी जाती पता थी!उसको पीडिता के पती के हात के नीचे मजदुरी करणी पडती थी ओ उसे पसंद नाही था और पुराने झगडे का गुस्सा दिमाग में रखकर नयुम ने ही उसके पती दीपक का कत्ल किया हैं!
बैतूल जिला, मुलताई तहसील के गांव - घाट बिरोली की 15 वर्षीय आदिवासी छात्रा साक्षी मर्सकोले पिता बलवंत मर्सकोले जाति गोोंड दिनांक 24-7-21 दिन शनिवार को अपने घर में अकेली थी, उसके मां-पिता खेत पर काम करने गये थे। सुबह 11.30 बजे के लगभग पड़ोस में रहने वाला 22 वर्षीय युवक आदित्य ने घर में घुस कर बलात्कार किया और भाग गया। पीड़िता ने अपने रिस्तेदार भाई को घटना की जानकारी दी। जिस पर रिस्तेदार भाई ने पीडिता के माता पिता को बलात्कार किये जाने की जानकारी दी। पीडिता के माता पिता आरोपी आदित्य कुबड़े पिता सुरेश कुबड़े जाति कुनबी से घटना की शिकायत करने गये, लेकिन आरोपी के परिजनों ने मामले को रफा दफा करने की बात कही जिस पर वे अपने घर आ गये। सुबह थाने में जाकर शिकायत करने का तय कर वे खाना खाकर सो गये। 24-25 जुलाई की रात लगभग 1.30 बजे साक्षी के रोने चिल्लाने की आवाज आई वे दौड कर कमरे में पहुंचे तो देखा कि साक्षी आग की लपटों में झुलसी हुई है। पड़ोसियों की सहायता से वे आग बुझा कर साक्षी को इलाज के लिये वरुड़ जिला अमरावती महाराष्ट्र ले कर गये। बर्निंग हास्पिटल वरुड द्वारा मुल्ताई थाने को फोन कर सूचना दी गई जिस पर मुलताई मप्र की पुलिस द्वारा अमरावती महाराष्ट्र जाकर पीड़िता के बयान लेने की कोशिस की गई लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से बयान नहीं हो सके। हालांकि इस बीच परिजनों ने पीड़िता के बयान की विडियो बना ली थी।
90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता ने चार दिन बाद दम तोड़ दिया। इस बीच 26 जुलाई को मुलताई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज आरोपी आदित्य पिता सुरेश कुबड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता के परिजनों को अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिली है। साक्षी को इलाज के लिये वरूड़ वे अपने पैसों से ले गये जिसके लिये उन्होने पड़ोसियों से कर्जा भी लिया। दूसरे के खेतों में मजदूरी कर अपना जीवन चलाने वाले बलवंत मर्सकोले को अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ हुए बलात्कार और आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को सजा दिला कर न्याय की उम्मीद है लेकिन प्रशासन स्तर पर अभी तक ना कोई उनसे मिलने आया है और ना ही बयान दर्ज करने और ना किसी तरह की मदद करने।
सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन जौनपुर महोदय निवेदन है प्रार्थी श्याम बहादुर हरिजन पुत्र स्वर्गीय श्यामराज हरिजन ग्राम दौलतपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर का रहने वाला हु तथा जाति का हरिजन हु दिनांक २६/०६/२०२० को मेरी पुत्री कुमारी कशिश उम्र करीब १५ वर्ष शाम को करीब ०८:३० बजे घर के बाहर शौच करने गई थी तभी मेरे गाँव के बगल का गाँव वियसिया का लड़का अनमोल तिवारी पुत्र शशिकांत तिवारी उर्फ़ बब्लू मेरी पुत्री कुमारी कशिश का मुह दबा कर खेत में ले गया जबरजस्ती उसके साथ बलात्कार किया मेरी लड़की ने आकर मुझे मेरी पत्नी विद्या देवी छोटे भाई राजबहादुर को बताई थाने पर सूचना देने आया हु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे
[9:09 pm, 28/09/2021] PANCHSHILA KUMBHARKAR: कांता सुधीर भोसले निमसाखर, वालचंदनगर, पुणे ग्रामीण में अपने पती सुधीर और बेटा किरण इनके साथ रहती हैं और मोलमजदुरी करते हैं!
दिनांक 6/8/2021 को रात करीबन 8:30 के दर्मियान कांता भोसले अपने घर के बाहर बैठी थी!निलेश @बबलू भोसले और उसकी माँ नागर भोसले वहाँ आये और तुम और तुम्हाला बेटा किरण हमारा रास्ता रोक कर हमे गलिगेलोच क्यों करते हैं ये कहकर कांता और उसके बेटे को गलिगेलोच करणे लगे! उसी वक्त वहाँ बाकीके आरोपी भरत @दया राजेंद्र भोसले, अनिता राजेंद्र भोसले, हेमा निलेश भोसले, अनिल तुकाराम भोसले, राजेंद्र तुकाराम भोसले, राकेश दणाने, मयूर सत्यजित खुडे, धनंजय हनुमंत पोटफोडे, मेघराज हनुमंत पोटफोडे, मयूर पाटोळे, राकेश सुखदेव बोडसे, राजू भाळे ये सभी लोग वहाँ आये! इनमेसें कुछ लोंगोनके हात में कोयते थे तो कुछ लोंगोनके हात में फत्तर थे!ओ सभी लोक एक साथ गाली गलोच कर घरपर फत्तर मारणे लगे तो कुछ लोग जिनके हात कोयते थे उन्होने कांता के सर पर कोयता मारा और किरण के बाये हात पार भी कोयते से वार किया!कांता ने जो सोनेका मंगलसूत्र और कण में बुंदे थे ओ अनिता भोसले और हेमा भोसले ने छिन लिया और कांता और किरण के मोबाईल भी छिने!जब कांता के सर से खुन आने लागा तो ओ लोग निकल गये!उसी समय कांता और उनका बेटा रिपोर्ट करणे पोलीस स्टेशन वालचंदनगर गये और रिपोर्ट दर्ज कराई. और तुरंत इंदापूर उपजिल्हा रुग्णालय में इलाज करणे के लिये गये!