SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
10 माह तक किया दलित किशोरी का योन शोषण, लड़की हुई गर्भवती
घटना उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन के खनुआ थाना कोतवाली जालौन की है, जहाँ दलित अनुसूचित जाति की कोरी विरादरी की लड़की के साथ गावं के ही श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू पुत्र अनिल कुमार उर्फ़ छुन्ना पटेल ने लगभग 10 माह पूर्व से लड़की के साथ उसके साथ विवाह का झांसा देकर दलित लड़की के साथ उसका योन शोषण करता रहा, इसके चलते लड़की गर्भवती हो गई , जब लड़की ने श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू को गर्भवती होने की बात बताई और तुरंत शादी करने को कहा तो उक्त श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू ताल मटोल करता रहा ! दिनांक-15/07 /2015 को शाम 5 बजे लड़की ने श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू के शारीरिक संबंधों की बजह से गर्भवती होने की बात अपनी माँ श्रीमती भूरी देवी को बताई तो लड़की की माँ व भाई नरेन्द्र पुत्र स्व० आनंद उक्त श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू के घर गए ! घर पर मौजूद श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू व उनके पिता अनिल कुमार उर्फ़ छुन्ना को बात बताकर इज्जत का वास्ता देकर श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू के साथ लड़की की शादी करने को कहा तो श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू,अनिल कुमार उर्फ़ छुन्ना,रामजी उर्फ़ रामलला निवासी ग्राम खनुआ व दो अज्ञात लोग दलित लड़की,माँ व भाई को जाति सूचक गलियां देते हुए कहा की साले कोरी किसी का पाप मेरे लड़के के सर थोपने आ गए हम तुम्हारी लड़की से शादी नहीं करेंगे ! मेरे दरवाजे से भाग जाओ बरना जान से मार देंगे !
श्याम जी पटेल उर्फ़ श्यामू दलित लड़की को विवाह का झूठा आश्वाशन व झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा, लड़की की जन्मतिथि-14 / 09 / 1996 है, लड़की के परिजनों ने थाना कोतवाली जालौन में प्राथमिकी दर्ज करवाई है जहाँ पुलिस ने 420,376,504,506 व 3(1)(12) SC/ST Act में मामला दर्ज किया है !
घटना उ०प्र० के बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद जालौन के कोंच थाना क्षेत्र के घुसिया ग्राम में दिनांक 01 अप्रैल 2015 सांयकाल करीब 7 बजे की है! शाम 7 बजे खेतों से कटाई(मजदूरी) कर लोटी 15 वर्षीय रस्मी देवी पुत्री स्व० श्री शिवकुमार अहिरवार जाती (चमार) जो ग्राम गुसिया में अपने मामा के यहाँ रहती है, शाम को 7 बजे वह शौचक्रिया के लिए घर से बाहर खेत पर गई तभी रास्ते में घुसिया के भूरे यादव पुत्र श्री ज्ञान सिंह यादव, रनजीत सिंह पुत्र प्रतापसिंह प्रजापति ने उसे अगुवा कर बंधक बनाकर ले गए, और रात भर नशे की गोलियां खिला खिला कर बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म(बलात्कार) किया ! और सुबह उसे गावं के पास ही नर्सरी में उसे छोड़कर भाग गए ! उधर उसके मामा व उसके परिजनों ने रात भर लड़की को खोजा, लड़की न मिलने पर कोंच थाने में तहरीर दी तो वहां पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी और लड़की की फोटो लाने को कहा तभी घर लौटने समय घर के पास नर्सरी में भीड़ देख रुका जहाँ पर उसकी भांजी जोर जोर से रोते हुए सिसक रही थी, तब बच्ची से पूछा गया तो उसने अपने साथ आपबीती सुनाई ! बच्ची को ले जाकर थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई जहाँ पुलिस ने धारा 376 व एस० सी०/एस० टी० एक्ट की 3(2)(5) में पंजीक्रत कर लिया है !
Rabindranath Gochhayat, aged about 42 years, son of Khetrabasi Gochhayat, living at Mishar Narasinghpur village, post-Patuli, Patkura police station limit of Kendrapada district. Mahanadi Barage Division-3 canal land accqusition
The family belongs to Scheduled caste Below Poverty Line (BPL) category, they were living at south side of Chitroptala river for generations . The engineer demolished their house without any prior notice.
For the canal construction work they have told to get compensation but the govt has taken more land from us. As per the MCIIP project in 2002 our domestic homested land scheduled (Ka) 465 (Kha) 464 (Partially)
On 15. 03 .2015, mamata Dalei returning from the market by her scoter. on the way, the accused person came by a motor bike blocked her santached her hand abused fithy language and her caste name. The Duo to theartened her to kill her husband in meantime, sme passerby reached the spot, seeing them they fled from the spot.
On dated 28th April 2014 at about 11.45 to 3 pm the accused named Sachin Golekar, Sheshrao
Yevale, Aakash Surve and other 10 to 15 persons belonging to Maratha caste dragged deceased Nitin
Age (17 years)belonging to Mahar (SC) caste from New English school where he was learning HSC
extra classes. The perpetrators assaulted deceased Nitin, on the suspension that deceased Nitin has
love affair with his sister. The perpetrators paraded deceased Nitin throughout the village and took
him to the bricks kiln of perpetrator Yevale where deceased Nitin was assaulted brutally with the
sticks and iron rod, also applied hot iron scorch on his body then hanged him to the tree with the
rope around his neck.
The FIR is registered in Jamkhed PS under section 302, 201, 143, 147, 148 & 149 of IPC r/w
section 3(2)(v) PoA Act, 1989 & section 7(1)(D) of PCR Act against 11accused.