SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Krishnaveni (40) W/o Jayaprakash physically challenged person is a resident of 33, Aruljothi Apartment, Kollampalayam, solar Via, Erode District. She has borrowed money of 2Lakhs with an Meter interest from Ms. John Begam belonged to Muslim religion. She has repaid the interest but she had demanded more interest from them, and had verbally abused and brutally attached the family members of krishna veni infilthy language. A case was registered at Sulur PS with the crime number number 14/2020, IPC 147, 448, 427, 423, 3(1)(r), 3(1)(s), 3(2)(va) Sc/ST PoA Act and 92(a) right of person with disabilities Act 2016
Ganesan S/o Ramasamy is a resident of Raja Nagar, Peedampalli, Sulur of Coimbatore district. He is belonging to the Arunthathiyar Community (sub sect of the scheduled caste). He had approached Mr. Kumaravel, former panchayat president seeking land entitlements for the Dalits in Peedampalli village...but he didn\\\'t have taken any steps in providing free land entitlements to the poor Dalits....later Ganesan had approached to Mr. Paktavachalam, Thasildar and he had also didn\\\'t take any steps in this regard...Rather Kumaravel and Paktavachalam had nexus and veebally abused Ganesan in filthy and derogatory language who was working for a social cause of the vulnerable communities. A case was registered at Sulur PS with the crime number number 122/2020, 3(1)(zc), 3(1)(a), 3(1)(e), 3(1)(r) Sc/ST PoA Act.
Durayan S/No of Rangan Residing with his family at Pudhucolony, Erankattur, Erode District. Durayan belongs to Arunthathiyar Community (sub sect of scheduled caste) mainly engaged in conch blowing in his nearby villages valaiyapalayam, Erankattur, Kalliapatti, Kumarasami Colony respectively... On 08.01.2020 he had gone for his work around 9 pm and came back from work on 9th Early morning around 12.30 to Thannirpanthal village to continue his work. Meanwhile Durayan had crossed Mr. Karthikeyan office, he suddenly stopped durayan for not conch blowing in front of his office and moreover Durayan doesn\'t know karthikeyan living in this area. While karthikeyan holding his bicycle, Durayan asked to give back his cycle, but he refused to give it and brutally attacked and verbally abused in filthy and derogatory language referring to the caste names. He incurred severe injuries and a case was registered at Bangalapudhur PS with the crime number number 8/2020, 3(1)(r), 3(1)(s), 3(2)(va), 324, 506(1) Sc/ST PoA Act.
on dated 9.2.20 at approx.12.30 noon victim Rekha w/o sandeep was stop her child to play in dirty drain at their house , accused suresh chand and his family argue with victim and attack on her ,when victim run away in her house. they enterted in her house and beaten to victim. when her neighbour Sumitra trying to save the victim, accused also beaten her.
यह घटना जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव सैन्सोवाल की है. यह गांव ऊना मुख्यालय से 20 कि०मी० की दुरी पर है. राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है. घटना सिथित इस गांव में चमार जाति के 70 घर, राजपूत जाति के 15 घर, नाइ जाति के 06 घर, ब्राहमण जाति के 10 घर, बाती (OBC) 60, लोहार जाति के 8 है.
इसी गांव में दलित लोहार जाति में से प्रोमिला देवी पत्नी श्री योगराज रहती है जो की मौजूदा पंचायत प्रधान है. प्रोमिला देवी 2016 में गांव सैन्सोवाल की पंचायत प्रधान बनी है. इस गांव के राजपूत जाति से नरदेव सिंह उर्फ़ काकू जो की गांव सैन्सोवाल पंचायत में मौजूदा उप प्रधान है पिछले एक वर्ष से प्रधान प्रोमिला देवी को काफी परेशान कर रहा है वह हर आये दिन प्रधान प्रोमिला देवी को गंदे गंदे इशारे करता रहता था करीव छ: महीने पहले प्रधान प्रोमिला देवी ने उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू के बारे में अपने पति को बताया तो उसके पति ने उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू को अपने दफ्तर में बुलाकर समझाया की वह उसकी पत्नी को तंग ना करे इसके बाद तो उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू ने हद कर दी और हर रोंज किसी ना किसी बहाने से प्रधान प्रोमिला देवी को तंग करना शुरू कर दिया उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू प्रोमिला देवी के किये हुए हर काम को गलत करने लगा व हर काम में टिप्निया देने लगा. जिसके चलते कई बार प्रोमिला देवी अपनी पंचायत से रोते हुए अपने घर को आई है. जब भी कभी प्रोमिला के पति उसे पंचायत घर छोड़ने जाते तो उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू
बहस करता की तेरा पति पंचायत घर में नहीं आना चाहिए क्योंकि पंचायत घर से प्रोमिला देवी का घर लगभग 2 कि०मी० की दुरी पर है पंचायत का सारा काम व हर सरकारी दफ्तर में जाने का काम प्रोमिला देवी ही करती है.
18 फरवरी 2020 को पंचायत की मीटिंग थी जिसमे कुल 4 सदस्य सहित करीब 10 जन वहां पर मौजूद थे. उस समय 12 दोपहर बजे के करीब का समय था उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू पंचायत में आया और बैठते ही जो गल्ली बनाने को लेकर बात चल रही थी उस पर बहस बाजी करने लग पडा. प्रोमिला देवी गल्ली बनाने को लेकर कम रेट पर मिस्त्री लगाने जा रही थी पर उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू आग बबूला हो गया और बोला मै अपना मिस्त्री लगाउंगा जो की ज्यादा रेट वाला था प्रोमिला देवी के मना करने पर उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू गालियाँ निकालने लगा और कहने लगा की तेरी ओकात सिर्फ नेता लोगों के साथ फोटो करवाने की है क्योंकि तू चीज ही बड़ी अलग है पर तू है तो नीच जात की और तेरी सोच भी छोटी है और दलित होकर दलित ही बन निकली है. और उसी दोरान आपति जनक इशारे करते हुए टेवल को जोर जोर बजाते हुए प्रोमिला देवी की कुर्सी के पास आया और पंचायत घर से बाहर जाने को बोलने लग पडा. तब प्रोमिला देवी दरवाजे के बाहर आते हुए बोलने लगी की अब मै तेरे से तंग आ गयी हूँ अब तेरी शिकायत देनी पड़ेगी तब उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू बोलने लगा जा जा यहाँ भौंक मत.
उसी दिन शाम को करीब 4 बजे SDM व् DSP तहसील हरोली जिला ऊना को प्रोमिला देवी ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसकी पुलिस ने 20 फरवरी को FIR दर्ज की जो की मामूली सी धारायों में दर्ज की है. पर अब उप प्रधान नरदेव सिंह उर्फ़ काकू प्रोमिला देवी व इसके पति को जान से मारने की धमकियां दे रहा है.