Total records:1331

15 वर्षीया नाबालिक लड़की को अगवा कर रेप करना

    यह घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लाक के मुस्तफाबाद नई कोट गांव के गांव की है जहां एक 15 वर्षीय लड़की पुरानी ग्राम मुस्तफाबाद नई दिल्ली वालों वाराणसी के घर सुरेश राजभर नामक व्यक्ति आता जाता था और परिवार के सभी लोग एवं आसपास के लोगों से परिचित था और लड़की का चाचा लगता था उसकी उम्र 45 साल है वह व्यक्ति रानी से बातचीत करता था और उसे कभी पहाड़ नदी कभी चिड़ियाघर कभी कुछ दिखाने खरीदने खिलाने पिलाने की बात करता था और 1 दिन 29जून 2021 को लगभग सुबह 5:00 बजे भोर में वह आदमी अर्थात सुरेश राजभर ने रानी को पूर्णतः बसला फुसलाकर भगा ले गया और जब उसके जब पिता उठे तो उसकी बेटी नहीं थी और पिता को लगा कि शायद  शौचालय गई है पर देर तक नहीं आई तो पिता और परिवार के सदस्य खोजने लगे पर नहीं मिली और गांव में जगह-जगह खुश खुश होने लगी कि उनकी लड़की फलाने के साथ भाग गई है और जब मैं जानने की कोशिश की तो पता चला कि सुरेश राजभर सुबह लगभग 5:00 बजे के आसपास बस्ती में दिखा था और उसके साथ रानी भी थी फिर रानी के पिता सुरेश राजभर की पत्नी रीता राजभर के घर जाकर पूछताछ किया तो उसकी पत्नी रीता राजभर बोली कि हम क्या करें अब तुम्हारी लड़की नहीं मिलेगी अब तुम्हें पता चलेगा हमारी औकात का रीता राजभर की यह बात सुनकर यकीन हो गया कि सुरेश राजभर ही रानी को भगा ले गया है थाने में दिनांक 29 2021 को तहरीर दिया पर मेरी तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई इस तरह से 1 सप्ताह का समय निकल गया अधिकारी हमेशा ना कोनी और टालमटोल करते थे कभी कहते हैं सो नहीं है तो सो जाओ कल आना इसी तरह बोलकर भगाते भगाते रहे फिर साथ में दिन एक साथी के सहयोग से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई तब घटना के अनुसार भारतीय दंड संहिता 1860  के तहत धारा 363 366 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई


    15 वर्षीय लड़की के बयान के अनुसार लड़का उसे बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया और रास्ते में कई जगह रुका जहां पर नाबालिक लड़की के साथ जबरन बलात्कार किया और करता रहा इसी तरह इटावा ले गया इटावा जाते समय रास्ते में कई बार बलात्कार किया विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था और चमाइन, सियारिन , गंदी भददी गालियां भी देता था और कहता था चुप रहो  वरना चमारगिरी दिखाओ गी तो तुम्हें कभी तुम्हारे मां-बाप के पास नहीं ले जाएंगे । समझी ! यदि हमारी बात नहीं मानी तो अपनी जिंदगी से हमेशा के लिए हाथ धो लोगी, इसलिए अच्छा होगा कि मैं जो कह रहा हूं वैसा ही करो ,तभी तुम्हारे घर पहुंचाएंगे और हां ध्यान रखो जो कुछ भी यहां हुआ किसी को बताना मत वरना जान से मार डालेंगे । फिर लड़की बेचारी 15 साल की डर के मारे चुपचाप सहन करती रही कि मुझे मेरे माता-पिता के पास ले जाएगा फिर वह 45 वर्षीय सुरेश राजभर रानी को गांव के बाहर लाकर छोड़ दिया और वह आशा ज्योति केंद्र वाराणसी में के संरक्षण में और 23 जुलाई तक रही

  • Posted by: Udbhav Samajik Shodh evam Prashikshan Sansthan
  • Fact finding date: 22-07-2021
  • Date of Case Upload: 25-10-2021

Gram mahila pradhan ko online meeting ke dauran chair se jabardast utarna

    दिनांक 2 जून 2021 को जनपद महोबा के विकासखंड कबरई महोबा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम नथूपुरा का है जहां पर नव निर्वाचित प्रधान सविता पत्नी वीरेंद्र अहिरवार अनुसूचित जाति है सविता अहिरवार की प्रधान संबंधित पहली मीटिंग ऑनलाइन वीडियो साहब के साथ ग्राम पंचायत भवन नत्थूपुरा में हो रही थी और वह कुर्सी में बैठी थी उनके परिवार के कुछ लोग थे नत्थूपुरा में रामू राजपूत रूपेंद्र अर्जुन रविंद्र राजपूत व अन्य अज्ञात है व्यक्ति अचानक आए और कुर्सी से उतरने के लिए कहा कि तुम नीची जाति की हो कुर्सी पर नहीं बैठ सकती ऐसे कहते हुए जातिसूचक गालियां दी और कुर्सी से धक्का दे दिया इसी कारण सविता अहिरवार कुर्सी से नीचे गिर गई और उनके पति विरेंद्र कुमार से मारपीट की और सविता के साथ मारपीट की ऑनलाइन मीटिंग चलने के दौरान यह सब अधिकारी वीडियो साहब वीडियो के माध्यम से देख रहे थे और सुन रहे थे उन्होंने तुरंत महोबा कोतवाली फोन किया और घटना के बारे में बताया और तुरंत उन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उसी दिन देर रात सीढ़ियों के आदेश से एफ आई आर दर्ज की गई आरोपियों को तुरंत जेल भेजा गया

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 25-10-2021

Images

       

Ghar me Ghuskar marpeet and jaan se marne ki dhamki dena

    मामला उत्तर प्रदेश कानपुर देहात का है अनुसूचित जाति परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी ग्राम अकना थाना मंगलपुर कानपुर देहात यहां पर दलित ओबीसी खुल कर बोल नहीं सकते और अपनी बात नहीं कर सकते दबंगों का दबदबा है और जुल्म सहते रहते हैं ठाकुर व पंडित हमेशा ओबीसी और दलित को डरा धमका कर रखते हैं पीड़ित परिवार बबली उम्र 38 साल महिला के साथ मारपीट कि घर में घुसकर और जातिसूचक गालियां दी जब महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो उससे डराया धमकाया और पति को मारने की धमकी दी और राजीनामा करवा लिया आरोपी शीलू सिंह कल्लू सिंह ने बृजेश पत्नी बबली दोनों के साथ मारपीट की बबली की ब्यूटी पार्लर की दुकान थी वहां जाकर आरोपी ने बबली के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि गांव से कहीं दूर रहने लगे नहीं तो जान से मार देंगे पूरे परिवार को बबली को आरोपी एक दासी के रूप में रखना चाहता था लेकिन बबली के मना करने पर बबली के साथ छेड़छाड़ की और उसके घर जाकर मारपीट की बबली जब f.i.r. लिखवाने गई तो पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं की और उल्टा ही इन्हें किसी केस में फंसाने की बात कही बबली ने डर की वजह से f.i.r. नहीं की और राजीनामा हो गई।

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 08-06-2021
  • Date of Case Upload: 25-10-2021

Forcefully Land capture in front of Home

    झगड़े के दौरान अचानक यादव के घर से आनंद टीनू शबनम लकी आकर लाठी व कांटा से वार करने लगे ग्राम मुक्तापुर अकबरपुर कानपुर देहात का मामला ऊषा पत्नी गंगाराम घटना तारीख 5- 5- 2021 शाम 8:00 बजे की है गंगाराम के 5 पुत्र उसमें से बेटा दारू पीकर अपने घर में झगड़ा कर रहा अचानक यादव के घर से आनंद टीनू शबनम लकी आकर लाठी व कांटा से वार करने लगे और उसी भीड़ में पूरे परिवार को बहुत बुरी तरह से मारा गंगाराम के दो पुत्रों को गंभीर चोटें लगी जातिसूचक गालियां दी उषा देवी को बहुत मारा उनके साथ बदतमीजी की गंगाराम के पिता स्वर्गीय मौजी लाल पिछले 14 साल पहले झगड़ा हुआ था घर के सामने से रास्ता ना देने पर 14 साल पहले भी उन्होंने अनुसूचित जाति परिवार वालों को मारपीट की थी और उसी रंजिश में गंगाराम की पत्नी उषा देवी और परिवार के साथ मारपीट की दबंगों की वजह से पुलिस कोई ज्यादा कार्रवाई नहीं कर रही है

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 08-06-2021
  • Date of Case Upload: 25-10-2021

ATROCITY TO SC POOR PERSON NAMELY RANJIT NAYAK

    On 16-09-2019 at about 2p.m complainant namely Ranjit Nayak aged about 30 years s/o- Dandua Nayak At- Pilgrim Road Dasa Sahi , Ps- Malgodown Dist- Cuttack. filed FIR stated that accused Sujan Sahoo had taken Rs- 35,000/- from him as hand loan about 1 year back. on 15-09-2019 on 7p.m while he ask him to returned the money he suddenly abused him in slang languages by saying inferior caste, started atrocity by forcible keeping him in a room and severely assaulted him. Accused threatened to kill him. When the family members came the complainant was rescued.

  • Posted by: Dr. B.R Ambedkar Dalit Mahila Maha sangha
  • Fact finding date: 16-09-2019
  • Date of Case Upload: 24-10-2021


Files

1) DOCUMENTS OF RANJIT NAYAK 
Total Visitors : 10805509
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar