Total records:1331

दलित परिवार से जातिय तौर पर गालियाँ गलौच व ज़मीन पर कब्जा at Solan

               यह घटना जिला सोलन के अप्पर सूर्या बिहार जो कि राजगढ़ रोड पर की है. यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से 2 कि०मी० की दुरी पर स्थित है. राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के अधिक हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है. घटना सिथित इस क्षेत्र में कोली (SC) जाति के 6 घर, राजपूत जाति के 100 घर, पंडित जाति के 50 घर है  इस गांव में 2 प्राइमरी व एक +2 तक हाई स्कुल है इस गांव में डिस्पेंसरी भी है व् पानी की भी कोई समस्या नहीं है.


     


              इसी गांव में दलित कोली जाति में से रीना देवी पत्नी रमेश चन्द रहती है जिसकी उम्र लगभग 43 साल की है. रीना देवी के पति सरकारी अध्यापक है.रीना देवी घर में रहकर घर में ही थोड़ा बहुत कपडे सिलाई का काम करती है. रीना देवी व् उसका परिवार शिमला के एक गांव का रहने वाला है लेकिन 2003 से उसके पति द्वारा ज़मीन सोलन के अपर सूर्या बिहार में ज़मीन खरीदी गई वह अपने परिवार सहित अपना दो मंजिला मकान बना कर यही रह रहे है. रीना देवी के घर के साथ ही स्व: आत्मा राम जाति राजपूत का घर है उसकी तीन बेटियां है सुषमा, शशि, प्रतिभा जो की इसी मकान में रहती है और बाकी सभी ममी भाई आदि शिमला के गांव में रहते है ये तीनो ने गैर कानूनी तरीके से अपने मकान की दूसरी मंजिल का काम शुरू किया जिसकी वजह से इन्होने रीना देवी के मकान के साथ लगती दहलीज की ज़मीन को अपने कब्जे में लेकर उसके उप्पर दीवार बना दी जब रीना देवी ने इसका विरोध किया तो ये तीनो रीना देवी को व् इसके परिवार को गन्दी गन्दी गालियाँ निकलने लगी और जान से मारने की धमकी दे डाली इससे पहले भी ये तीनो लडकियां रीना देवी को गन्दी गन्दी जाति सूचक गालियाँ निकाल चुकी है जिसके चलते 6 जून 2016 को उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.


             दिनाक 2.08.21 को रीना की बेटी जो चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई कर रही है व घर आई हुई थी वह अपनी किरायेदार के साथ अपने मकान के बाहर खड़ी हुई थी इतने में स्व: आत्मा राम जाति राजपूत की तीन बेटियां सुषमा, शशि, प्रतिभा अपने घर से बाहर आई और रीना देवी उसके परिवार को गन्दी गन्दी गालियाँ निकालने लगी जिस बात की रीना की बेटी ने वीडियो भी बनाई पर वह गालियाँ देने से ना हटी और कहने लगी साले नीच जाति के हमारे सर पर आके बैठ गए गए है क्योंकि शिमला में रीना देवी और इन तीनो लड़कियों का गांव एक ही है. फिर इसके उसी दिन रीना देवी की बेटी रंजू ने इस घटना की FIR दर्ज करवाई. जिस पर की अभी तक कोई भी कारवाही ना हुई है और अभी भी तीनो लडकियां हर आये दिन गाली गलौच करती रहती है और जान से मारने की धमकी देती है इस वजह से रीना देवी का घर आना जाना दुश्वार हुआ है.

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 10-10-2021
  • Date of Case Upload: 12-10-2021

Images

           

दलित परिवार के साथ सार्वजनिक तौर पर मारपीट व् हाथापाई at Santokhgarh

    यह घटना जिला ऊना की तहसील बस्तेहडा के गांव संतोषगढ़ की है यह गांव जिला मुख्यालय से 20 कि०मी० की दुरी पर है राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत मारपीट व् अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 75 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है. इस गांव में सुरेहड़े जाति में से सुखविंदर कौर पत्नी  सवर्ण सिंह गांव के बार्ड न० 4 मकान न० 19 में रहती है. सुखविंदर कौर जिला ऊना के प्राइवेट निधि बैंक में काम करती है, इसके पति राज मिस्त्री का काम करते है सुखविंदर कौर की 4 बेटीयां है और एक बेटा है जिनमें से बड़ी बेटी शादी शुदा है और बाकी बच्चे पढ़ रहे है. सुखविंदर कौर की बड़ी बेटी को बेटा पैदा हुआ है जो की अभी सुखविंदर कौर


    के पास उसके ही साथ 5 महीने से रह रही है. सुखविंदर कौर के घर के साथ ही करीब 10 कनाल का एक ग्राउंड खाली पडा है जो की इनके बजुर्गों के नाम पर बोलता है और ज़मीनी कागजों में सुखविंदर कौर के बुजुर्गों का नाम है यह ज़मीन बिवादित क्षेत्र होने के कारण काफी लम्बे समय से खाली पड़ी हुई है इस खाली ज़मीन पर सड़क किनारे कुछ रेहड़ी फड़ी लगी हुई है इसके साथ साथ इस ग्राउंड में लगभग 3-4 सालों से राम लीला हो रही हैं जबकि जब रामलीला इस विवादित ज़मीन पर शुरू की गई तो सुखविंदर कौर के पति व परिवार के अन्य सदस्य चाचा आदि ने मना किया की इस जहग पर कोई स्टेज ना बनाई जाए. पर जबरन रामलीला कमेटी ने कच्ची स्टेज बना दी. स्टेज बनाने व् ज़मीन में मिट्टी की परत बिछाने की वजह से हर बारिश में बारिश का पानी सुखविंदर कौर व् अन्य परिवारों के घरों में आ जाता है.


                    दिनाक 02.10.21 को करीब सुबह 10 बजे रामलीला कमेटी के प्रधान संजीव वर्मा ग्राउंड में टीपर द्वारा मिट्टी डलवाने लगा उसके साथ उसका भाई राजीव वर्मा, व रामलीला कमेटी के काफी सारे सदस्य मौजूद थे जिसके चलते सुखविंदर कौर के पति सवर्ण सिंह ने टीपर वाले को मिट्टी डालने से मना किया फिर टीपर वाले ने सजीव वर्मा को फोन किया की मिट्टी डालने से मना कर रहे है फिर संजीव वर्मा ने सुखविंदर कौर के पति को कहा की मिट्टी तो मैं डालकर ही रहूंगा तू कर ले क्या करना है फिर उसके बाद संजीव वर्मा अपने भाई राजीव वर्मा व् अन्य साथियों के साथ ग्राउंड में आ गया व् सुखविंदर कौर व् उसके पति के साथ बहस करने लग गया और गालियाँ निकालने लग गया की और कहने लगा की ये ज़मीन गांव की है तुम क्या लगते हो इस ज़मीन की मौका पर सुखविंदर कौर के सभी बच्चे व् अन्य पारिवारिक पडोसी सदस्य मौजूद थे संजीव वर्मा व् उसके भाई राजीव वर्मा ने व अन्य हरी कृष्ण सैनी ने सुखविंदर कौर व् उसके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसके चलते बहुत गाली गलौच किया और संजीव वर्मा कहने लगा की “सुरेहड़ेयो सालेयो तुहानू अकल दान दे देना ” और राजीव वर्मा ने पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी दे डाली. सुखविंदर कौर की बेटी अमनदीप व् गुरप्रीत को संजीव वर्मा और उसके भाई ने बड़ी बेरहमी से पीटा और वालों से पकड़ कर ज़मीन पर दे मारा, वही मौका पर मौजूद हरी कृष्ण ने सुखविंदर कौर के पति को धका देकर ज़मीन पर गिराया और साथ ही तीनों मारपीट शुरू कर दी उनके हाथ में डंडे थे मौका पर गांव के काफी दुकानदार मौजूद थे व सड़क की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड भी था,

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 03-10-2021
  • Date of Case Upload: 04-10-2021

Images

       

Caste Discrimination and Brutal Atrocity against Dalit Girl Nithiyasree

    Mr. Prabhakaran is resident of Nedimozhiyanur Village of Tindivanam Taluk of Villupuram District and he belonged to the Scheduled Caste. He is residing with his wife Amutha and has six children and he is working as daily wage labourer.


    On 25.08.2021 at around 01.00 pm his eldest daughter Kaliammal, W/o Murugan is cultivating peanuts for lease. As his sister Kaliammal was going to her mother's house in Kalladikuppam village for urgent work, she told Amutha (Prabhakaran’s wife) to take care of the peanuts planted in the land. His wife Amutha went to see the land and since his wife did not return home Prabhakran’s eldest daughter Nithyasree went on searching her. As she was standing near Jay's land which is located near the bank of Sentiyambakkam River a man named Kathirvel, S/o Ganesan Gounder of the same village (belonged to the most backward caste)


    As soon as the noise was heard, Nithyasree got scared and ran away from there. And her leg got blocked and she fell down. Kathirvel, who came later, slapped her on the back with a whip. Unable to bear the pain of beating she cried, fainted, and fell down. When Abirami, Pradeshwaran, Jayamala, and Mariammal from their area went to fetch firewood, they saw Nithyasree was beaten by him and told Amutha that Nithyasree was fainting and told her to leave immediately. When his wife went to the scene in shock after hearing about the incident, rushed to the spot and carried the unconscious girl.


    Prabhakaran had gone to work outside and then his wife Amutha told him to come home immediately after the incident and he left work and came home at 4.00 pm. When he came home and was shocked to see that his daughter Nithyasree was badly injured in the back and was being treated at the Mundiyambakkam Government Medical College Hospital and the doctor admitted her as an inpatient. Later at around 7 pm, he had lodged a complaint at the Periyadatchur police station. Since there was no bed facility for further treatment and he was being treated as an outpatient as the doctor had negligently told him to lie down on the floor.


    The next day, on 26.08.2021, at around 5.00 am, he was told that Kathirvel had been brought to the police station. When Prabhakar went to the Periyadatchur police station at around 01.00 that afternoon, there were more than 20 people in support of Kathirvel. Later Villupuram Deputy Superintendent of Police immediately sent Kathirvell's supporters to Periyadatchur police station inspector Mr. Vinayagamurugan and told them to keep only the girl Nithyasree, her father Prabhakaran and Kathirvel. Later they interrogated Nithyasree.

  • Posted by: Social Awareness Society for Youths-SASY
  • Fact finding date: 01-09-2021
  • Date of Case Upload: 04-10-2021


Files

1) FIR Copy 

Forcefully throwing garbage in front of the house

    ग्राम बेड़ा मऊ कानपुर देहात का मामला एक अनुसूचित जाति परिवार के साथ मारपीट घटना 30 मई 2021 को हुई थी पीड़ित परिवार रामविलास का घर पिछले 30 -35 वर्षों से बना है वहां पर सरकारी आवास अधूरा बना है रामविलास उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी करते हैं और वह घर पर नहीं थे आरोपी रमाकांत अग्निहोत्री प्रशांत शिवम रामकुमार संजय मनोज कटिहार और भी व्यक्ति शामिल थे रामविलास के पूरे परिवार को जातिसूचक गाली दी और अचानक ईटा पत्थर से मारने लगे रामविलास की पुत्री पूजा सावित्री रेशमा खुशबू और पिंकी को बहुत मारा और उनके प्राइवेट अंगों पर चोट पहुंचाई।


     


    मामला घटनास्थल पर आरोपी रामविलास के घर से रास्ता जबरदस्ती मांग रहे थे रामविलास के मना करने पर रोजाना जातिसूचक गालियां देते थे और एक दिन जैसे ही मौका मिला रामविलास के पूरे परिवार को मारपीट की और उनके घर में आग लगा दी जिससे कि उनका राशन पूरा जल गया और कुछ जरूरी कागजात भी जल गए ।

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 08-06-2021
  • Date of Case Upload: 30-09-2021

Images

         

MURDER OF SCHEDULED CASTE YOUTH

    फिर्यादी  श्रीमती मनीषा दीपक सोनवणे उमर 32 व्यवसाय मजदूरी जात हिंदू महार रहनेवाली उंडवडी तेहसिल  बारामती जिल्हा पुणे! अपने परिवार पती दीपक सोनवणे लडका सुमित  सोनवणे और लडकी सानिया सोनवणे इनके साथ दिये गये पत्ते पर रहती है!उनके मयत पती की उमर 33 साल है और गवंडी काम करते थे! उनके पहचान के सोनवडी सुपे यहाँ के नयुम  गणीम सय्यद उनके साथ मे बिगारी काम किया करते थे!इन दोनो के बीच मे दो तीन साल पहले किसी कारण वश  झगडा हुआ था उस समय मनीषा और उसके पती दीपक दोनो ने भी पोलीस कंप्लेंट नही कि थी!आरोपी को पीडित की जात मालूम है!तारीख 20/ 7 /20 21  को रात साडे आठ बजे पीडिता मनीषा अपने माँ के यहाँ उंडवडी  थी तभी उनको संतोष वावगे सोनवडी सुपे इन का फोन आया उन्होंने बताया कि "आपके पती दीपक सोनवणे ये मतेमळा सोनवडी नयुम सय्यद  के पत्रके शेड मे बेहोश पडे हुए है आप तुरंत आईये" अभी तुरंत मनीषा उनका लडका सुमित भाभी रोहिणी बाबुराव जगताप और पिता दिलीप नामदेव जगताप ये सब मिलकर घटना स्थल पर पहूँचे तो वहाँ सोनवडी और मतेमळा और आजूबाजूके गांव के लोंगोंकी भिडं जमा थी! नयुम  पत्रके शेड के पास  गिरा पाडा हुआ था तो शेड के अंदर मनीषा का पती दिपक बेहोष गिरा पडा था मनीषा और उसके पिता भाभी और बेटे ने देखा की उसके सर के पीछे से बहोत ज्यादा खुन निकल रहा था!तो तुरंत ऍम्ब्युलन्स 108 बुलाकर दिपक के बारामती महिला हॉस्पिटल ले जाया गया वहाँ के डॉक्टर ने व्ह्हेंटिलेटर उपलब्ध ना होने के कारण से पीडिता और उनके रिश्तेदार सभी को एक खत लिखकर दिया और तुरंत पुणे में ससून सर्वोपचार रुग्णालय में ले जाने को कहाँ!पीडिता ने उसी ऍम्ब्युलन्स से दिपक को ससून हॉस्पिटल में 21/07/2021 को रात 2:00 बजे दाखल कराया दिपक  इलाज के के दरमयांन 24/07/2021 को देहांत हों गाया!पीडिता के कहे अनुसार डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के बाद उनके साथ बात की और उन्हे बताया की दिपक की मौत सर पे गहरी चोट या मारपीट के वजह से हुई हैं!साथ ही पीडिता के कहे नुसार नयुम को उनकी जाती पता थी!उसको पीडिता के पती के हात के नीचे मजदुरी करणी पडती थी ओ उसे पसंद नाही था और पुराने झगडे का गुस्सा दिमाग में रखकर नयुम ने ही उसके पती दीपक का कत्ल किया हैं!

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 04-08-2021
  • Date of Case Upload: 30-09-2021


Files

1) MURDER OF SCHEDULED CASTE YOUTH 
Total Visitors : 10803837
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar