Total records:1331

Threats and Assault on Dalit Youth for Compromising Old Atrocity Case in Yeloshi-Satara

    On dated 1st January 2021 @ about 8.30 pm, the vicitm Sunil Yuvraj Kamble belonging to SC (Mahar) community was returning to his village and on the middle of the road he stopped his motorbike for urine. At that time the accused Sagar Madane and Ajay Jadhav belonging to Ramoshi caste came there and abused the victim and threatened them to compromise the case which was filed against them by cousins and assaulted the victim.

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 08-01-2021
  • Date of Case Upload: 25-05-2021


Files

1) FIR 

Attack on Dalit Youths at Jind

     victim Bhagwati (46y) w/o late sh. Jai singh caste Jatav r/o village Belerkha tehsil Narwana district Jind. She has seven children in which two girls are married. All victims including her sons Vijender, Dinsh, Ranjeet are doing labor at brick- kiln at kharal-Pather in the village.


    Before the attack on victims 4-5- days, accused Anil kumar(30y) s/o Dhoop singh caste Jat r/o village Kharal were going at poli farm near brick-kiln. Where his car was stick in the mud therefore accused call to victims vijender (22y) s/o jai singh caste jatav, Dinesh(17y) s/o jai singh caste jatav, Ranjeet(17y) s/o amar singh caste kashyap, vipin(20y) s/o omshankar. All victims trying to push the car from mud, but car was not came out from the mud. Due to this accused got angry and abused and threaten that “you despicable people are coming here; I will teach a lesson later.


    On dated 11.5.21 at approx. 7.30pm victims Vijender, Dinesh and Ranjeet were return back their home after taking his home items. Yet satish(42y) s/o punnaram caste valmiki and sanjay(27y) s/o ramkishan caste kashyap met him. Yet accused Anil kumar came in high speed Ritz car no. HR32-4592 and hit all of them very brutally.


    All victims were seriously injured and admitted incivil hospital Narwana, but all was referred to Agroha hospital due to serious condition. Now they are admitted in private hospital Sarvodya. In this intensely attack ranjeet lost his leg and his right hand also broken, vijender leg also broken three sides, sanjay leg and hand also broken and sanjay leg also broken. All is admitted in hospital till now.   


     

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 19-05-2021
  • Date of Case Upload: 19-05-2021

ज़मीनी विवाद को लेकर दलित परिवार के साथ मारपीट at Kuneran

    यह घटना जिला ऊना की तहसील अम्ब  के गांव व्  डाकघर कुनेरन   की है. इस गावं में चमार जाति के 200 घर ,राजपूत जाति के 200 ,बाती (OBC) जाति के 100 घर , नाई जाति के 7 घर , ब्राह्मण जाति के 7 घर ,  बाजीगर जाति के 20 घर है.  यह गांव ऊना मुख्यालय से 45  कि०मी० की दुरी पर है.राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है.


                 अम्ब के कुनेरन  में चमार  जाति में से शशी वाला  पत्नी राजकुमार  रहती है. शशी  वाला दिशा वर्कर है. शशी  वाला की उम्र  42  वर्ष है.  शशी वाला के दो बच्चे है. एक बेटा और एक बेटी. दोनों बच्चे अभी पढ़ रहे है. शशी  वाला के पति राजकुमार ध्याड़ी – मजदूरी करते है.  शशी वाला के गावं व् डाकघर  का पता कुनेरन, तहसील. घनारी जिला ऊना है. शशी वाला और उसका परिवार इससे पहले जिला काँगड़ा परागपुर में रहते थे. शशी वाला और उसके परिवार को यहाँ रहते हुए 26 वर्ष हो चुके है. यहाँ पर रहने के लिए ज़मीन शशी वाला के ससुर लक्ष्मीदास ने  खरीदी थी जो की केंसर के मरीज है और उनकी आखरी स्टेज है. शशी वाला की कुल ज़मीन 8 कनाल 10 मरले है. शशी वाला के पति ने रास्ते के लिए अढाई मरले जगह साढ़े 6 हजार में खरीदी थी. इस रास्ते को खरीदे हुए 7 साल हो चुके है. शशी वाला और उसके पति राजकुमार ने दिनांक : 27.10.2020 को अपनी ज़मीन की निशानदेही पूरी पंचायत और पुलिस अधिकारीयों के सामने करवाई. शशी वाला के हिस्से में आई ज़मीन पर शशी वाला और उसके पति राजकुमार ने पूरी पंचायत के सामने मजबूत लोहे के एंगल लगाये. लेकिन अशोक कुमार सपुत्र० जगदीश राम निवासी नंगल जरियाला तहसील घनारी जिला ऊना का रहने वाला है.और उसका ससुराल शशी वाला के गावं कुनेरन में है.  और तरसेम स्पुत्र० बलदेव सिंह जो की कुनेरन गावं का ही स्थायी निवासी है. यह दोनों राजपूत जाति में से है और अक्सर शशी वाला और उसके परिवार के साथ लड़ाई – झगड़ा और गाली  गलोच करते रहते है.अशोक कुमार और तरसेम ने निशानदेही के समय वार्ड पंच के साथ बदसलूकी की और शशी वाला और उसके परिवार के साथ गाली – गलोच व् लड़ाई – झगड़ा किया.सरकारी कागजों में यह शरेआम रास्ता है. लेकिन अशोक कुमार उस ज़मीन पर अपना हक जताता है. शशी वाला और उसके परिवार को उस रास्ते से जाने भी नही देते है. शशी वाला का घर गावं में अकेला है.. अशोक कुमार और तरसेम आये दिन शशी वाला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देते रहते है. शशी वाला के गावं से ही चमार जाति में से राजकुमारी पत्नी गुरदेव सिंह रहती  है. जिसकी उम्र 50 साल के करीब है और अशोक कुमार के खेतों पर काम करती है. राजकुमारी और उसका बेटा अक्सर अशोक कुमार को शशी वाला और उसके परिवार के खिलाफ भडकाते रहते है. राजकुमारी का बेटा शशी वाला और उसके परिवार के खिलाफ ऑनलाइन झूठी  शिकायते करता रहता है. और राजपूतों को शशी वाला और उसके परिवार के खिलाफ भड़काता रहता है  दिनांक : 02.11.2020 को  सुबह 10:30 बजे अशोक कुमार और तरसेम आया और शशी वाला की ज़मीन पर लगे एंगल उखड कर फेंक दिए. जब शशी वाला और उसका परिवार वहां पर पहुंचे  और उन दोनों को रोकने लगे तो अशोक कुमार और तरसेम शशी वाला और उसके परिवार वालों की गंदी – गंदी गालियाँ निकालने लगे और कहा की हम तुम  चमारों का रास्ता बंद कर देंगे और तुम्हारे परिवार को इस गावं से निकलकर रहेंगे. इसके बाद अशोक कुमार और तरसेम ने शशी वाला और उसके परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद  दिनांक : 03.11.2020 को शशी वाल और उसके पति राजकुमार ने  अशोक कुमार और तरसेम के खिलाफ थाना अम्ब में FIR दर्ज करवाई. लेकिन अभी तक अशोक कुमार और तरसेम के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है.शशी वाला के घर पर पिने के पानी की बहुत समस्या है. अशोक कुमार और तरसेम शशी वाला के घर पानी का नल नही लगने देते है.   


     


     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 17-05-2021
  • Date of Case Upload: 18-05-2021

Images

           

Attack on Dalit Family Panipat

     On dated 17.9.20 at approx. 9.30pm victim Rahul was returned back his home from his uncle Chote lal home’s, where accused Bittu@ tractorwala caste Panjabi threaten to victim Rahul that why you are outstare me. Then victim Rahul said him that he is not outstaring him, whenever you outstaring to me since 3-4days. Then accused  Bittu @ tractorwala abused to victim “ you Gandi Nali ke Keede, koli, chude and slapped to victim Rahul, accused threaten that he will insert iron rod in his private part. Victim was return back his home. In mean time at approx. 9.45pm Rahul elder brother Bittu was standing his roof and seen in the street that accused abused his younger brother Rahul. Then Bittu went there, till then Rahul reached at his home. Victim Bittu asked to accused Bittu@tractorwala that why you abused to Rahul. Accused told him that Rahul was outstaring him, yet victim Rahul again reached at incident place. where he told all incident his brother Bittu.


    Victim Bittu asked to accused Bittu tractorwala that why you outstaring since 3-4 days, then accused comments that he will outstaring as it is. Yet another’s accused Kaka and Pappu caste Panjabi reached there and Pappu catch to victim Rahul. Victim Bittu request to accused to left him but all accused beaten to both victims. Yet victim’s mother Savitri reached at incident place and trying to save victims in mean time accused Kaka took iron rod and his son Sunny took a Fawda. Accused Kaka hit iron rod on head of victim Savirti therefore she was unconscious and fell down.


    Yet victim Kushum(22y) d/o late sh. Kanhiya reached there incident place where accused Kaka and his son Sunny, Pappu beaten her and spilt her cloths. Some neighbors were gathered there and victims return back home. After that victim went at civil hospital and take treatment victim Savitri at approx. 11.pm.

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 27-09-2020
  • Date of Case Upload: 16-05-2021

दलित महिला के साथ अन्तर्जातीय शादी में अभद्र व् जातीय भेदभाव व् मारपीट at Dilwan

    यह घटना जिला ऊना की तहसील अम्ब  के गांव व्  डाकघर दिलवा  की है. यह गांव ऊना मुख्यालय से 28 कि०मी० की दुरी पर है.राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है.


                 अम्ब के दिलवा  में बाल्मीकि  जाति में से अंजू वाला पत्नी राजेन्द्र सिंह रहती है. अंजू वाल की दूसरी शादी दिलवा के जाट परिवार में हुई है. अंजू वाला  एक गृहणी है. अंजू वाला की उम्र  44 वर्ष है.  अंजू वाला  की एक बेटी है.अंजू वाल की जो बेटी ह वह पहली शादी से है.  बेटी 9 वीं कक्षा में पढ़ती है. अंजू वाला की दूसरी शादी इसलिए हुई है क्यूंकि उसका पहला पति बहुत नशे करता था और नशे की टिके लगता था जिस कारण अंजू वाला ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था. अंजू वाला मायके से बाल्मीकि जाति से सम्बन्ध रखती है. अंजू वाला  बहुत ही दुखी ओरत है. अंजू वाला का पति कोई काम नहीं करता है और हर समय शराब पिता रहता है. बाजू टूटने के बाद 4 साल से वह घर पर ही है. अंजू वाला का पति राजेन्द्र सिंह  चार भाई है राजेन्द्र सिंह सबसे बड़ा है. अंजू वाला का उसका सबसे छोटा देवर राज कुमार जो की फ़ौजी है गंदे – गंदे इशारे करता है और उसके पति  राजेन्द्र सिंह को घर पर आकर पीट कर चला जाता है. राज कुमार अपने से बड़े तीनों भाईयों को डराता – धमकाता रहता है. राज कुमार अंजू वाला को  गंदे – गंदे इशारे करता है. राज कुमार जब भी छुटी पर घर आता है तो वह अंजू वाला को गंदी – गंदी गालियाँ निकालता है और डराता धमकता है. दिनांक : 01.11.2020 को सुबह 7 बजे अंजू वाला अपने घर के पीछे खेतों में काम कर रही थी तो राज कुमार अपने घर से आया और अंजू वाला  को गंदी गंदी गालियाँ निकलने लगा और उसके सामने नग्न होकर खड़ा हो गया और गंदी – गंदी बातें  बोलने लगा. राज कुमार ने अंजू वाला  को यह कहा की तेरे पति से तो कुछ होता नही है आ मैं तेरा बेटा पैदा करता हूँ और अंजू वाला के साथ गलत हरकत करने लगा. जब अंजू वाला ने शोर मचाया और अपने अन्य देवर और देवरानियों को बुलाया तो राज कुमार भाग कर अपने घर के अंदर चला गया. बाल्मीकि जाति से सम्बन्ध रखने के कारण राज कुमार अंजू वाला को जातिसूचक गालियाँ निकालते हुए कहने लगा साली कुती चूड़ी – चमारी बाहर निकल.  दिनांक : 01.11.2020 को उसी दिन अंजू वाला ने अम्ब थाना में      FIR दर्ज करवाई. लेकिन राज कुमार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई.  


     


     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 16-05-2021
  • Date of Case Upload: 16-05-2021

Images

     
Total Visitors : 10795779
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar