Total records:1331

Dalit Farmers Wife is Beaten up and Abused in Ughadewadi-Solapur

    Mr. Bharat Popat Sathe, age 46, caste SC(matang), residing at Ughadewadi road, Welapur, Tq.Malashiras, Dist. Solapur having his ancestral land of 6 acre and he filed an application with tehasildar for way to his land before six months back. The Pandhare family residing adjacent to the Sathe family were having jealousy with them from the date of given letter for way. On dated 25/03/2021, when the victim Bhart Sathe went for natures call in his farm in the morning at about 9.30, the accused Dipak Pandhare clicked the pick of victim attending natures call in his mobile and abused on caste. When the Surekha, wife of victim Bharat Sathe went to the house of Pandhare for inquiring why he took such picture? the wife of accused Dipak, named Dhanashree Pandhare and mother Kalavati Raghunath Pandhare started beating victim's wife Surekha. Surekhs suffered injury on her back and bum. 

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 31-03-2021
  • Date of Case Upload: 11-05-2021


Files

1) FIR 

Caste Abuse and Outraging Modesty of Young Dalit Girl in Indapur-Pune

    मोनाली राजेंद्र सोनवणे उम्र 24 साल धंदा खाजगी नौकरी जात-हिंदू महार जलोची सावता माली मला मुल गांव रत्नापुरी कोलारुत्ताल वालचंदनगर,तहसिल-इंदापूर जिला-पुणे सिधा बारामती शहर पोलीस थाने से महिला सह निरीक्षक ए.के.शेंडगे इनके सामने अपना बयान देती हु कि मै अभी जलोची सावता माली मला इधर वैभव लोंढे इनके यहा किराये पर अपनी मां  सुरेखा राजेंद्र सोनवणे के साथ रहती हु| मै बारामती एम.आय.डी.सी. में वारसा प्लास्टिक कंपनी में कीर्ती कंत्राट के द्वारा हेल्पर कि जगह नौकरी करती हु| मै अक्तूबर 2019 में ड्रीमप्लास्ट प्रायव्हेट लिमिटेड एम.आय.डी.सी.बारामती इधर नौकरी पे थी तब दिनांक 11/10/2019 को कंपनी के क्वालिटी इन्स्पेक्टर सुरज गोफणे रा.आसु,तहसिल-फलटण जिला-सातारा इनकी और मेरी मुलाकात हुई|मुलाकात दोस्ती में बदल गयी उसके बाद वो आते जाते मुझसे बात करने लगा| उस समय उसने अपनी जात हिंदू-धनगर बताकर  मुझे अपनी जात पुछी मैने अपनी जात हिंदू-महार है ऐसे बताया| वो मेरे घर के पास जलोची में आकर मुझसे बात करता था| एक दिन उसने मुझे घर के पास आकर कहा कि मोनाली मै तुम्हे पसंद करता हू ऐसे कहकर उसने लज्जास्पद बर्ताव मेरे साथ किया| तब मैने उसे कहा कि तुम मुझे परेशान मत करो ऐसे हि एक लडके ने (चिराग सुरेश काटे) ने मेरे साथ गलत तरीके से बर्ताव किया था| तब मैने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कारवाई थी|तब उसने मुझे कहा कि मेरी पहले भी रेणुका नामक लडकी से शादी हुई थी अब मैने उससे तलाक ले लिया है| वो हमेशा मुझसे कहता था कि मोनाली मै तुमसे प्यार करता हुं मुझे तुम बहुत पसंद हो|ऐसे कहकर वो मुझसे शारीरिक सूख कि मांग करता था|परंतु मै उसे स्पष्ट रूप से ना कहती थी|तब भी वो मुझे आते जाते अकेली देखकर मेरी कमर को पकडकर मुझसे नजदीकियां बडाने कि कोशिश करता और मेरे ओठोंका किस करने कि कोशिश करता और मन में लज्जा उत्पन हो ऐसे बर्ताव करता| उसने मेरे घर के सामने आकर मुझे  जातिसूचक गालीगलोच करके धमकाया| जब मेरी मां घर पर नही थी तब उसने मेरे घर में आकर मेरे साथ जबरदस्ती करने कि कोशिश कि और मुझे धमकाया|मुझे किसी का सहारा नही था इसी वजह से मै इतने दिनों तक चूप बैठी|उसके बाद दिवाली नवम्बर 2020 को मै जब घर मै अकेली थी तब उसने आकर मुझसे शरीर संबंध कि मांग कि और मेरे साथ जबरदस्ती करके मेरे मन को लज्जा उत्पन हो ऐसे बर्ताव करने कि कोशिश कि मैने जब उसको ना कहा तब वो वाहा से निकल गया|दिनांक 19/1/2021 को दोपहर 12 बजकर 45 मि पे मै अपने घर पर अकेली थी तब उसने आकर मेरी कमर खींच कर मुझे किस  किया और मारपीट करने कि धमकी देकर मोटरसायकल लेकर चला गया| उसके इस बर्ताव से तंग आकर मै पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाती हुं|

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 28-01-2021
  • Date of Case Upload: 11-05-2021


Files

1) FF 

Caste abuse and Assault to Dalit Old Woman in Indapur-Pune

    The vicitm Sujata Prakash Sonavane, age 60 years, caste SC(Mahar) residing at Anthurne Village, Tq. Baramati, Dist. Pune had dispute relating to land with accused Devaraj Baral and his family. On dated 12th November 2020 @ 7.45 am, the vicitm Sujata Sonavane was keeping aside the fire wood kept by Baral family adjcent to her land the accused Devaraj Baral suddenly assaulted the victim and his family members including adity baral and son of Balu Baral came out and started beating and abusing the victim on caste.  

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 16-11-2020
  • Date of Case Upload: 11-05-2021


Files

1) FIR 

Assault on Dalit Youth for Compromising Atrocity Case in Mire Village of Solapur

    On dated 18th Octomber 2020 at about 9 am in the morning the vicitm PRavin Vittal Gejage, caste SC (Holar), age 23 years, residing at Mire Village, Tq. Malashiras, Dist. Solapur went to Yallama Temple in the village. While returning from temple five accused including Rajesh Holkar, Mahadev Holkar, Dada Holkar and two brother in laws (Shinde) came there by different moterbikes and tried to drive motercycle on victim. Thereafter all of them beaten and abused on caste to the victim and threatened him to convince his brother to compromise the old atrocity case lodged against them by his victm's brother Sandip Gejage. 

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 24-10-2020
  • Date of Case Upload: 11-05-2021


Files

1) FIR 

A minor Dalit boy bitten by dominate cast people

    घटना  शुरुआत – पीड़ित विजय कलेशरिया, निवासी टप्पा महोड़िया के बयान के अनुसार दिनांक 21 मार्च 2021 को शाम को लगभग 7-7.30 बजे वह टप्पा महोड़िया के मार्केट में कुछ सामान और दवाई लेने गया था, उस वक्त उसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रिंट वाली टी शर्ट पहना हुआ था। कृष्णा मेडीकल स्टोर पर काम करने वाले उमेश शर्मा ने उसे मां बहन की गालीयां देते हुए बाहर आया और विजय को जातीसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगा तब उमेश शर्मा के तीन साथी और आ गये और विजय से मारपीट की। तब विजय कलेशरिया ने फोन कर अपने भाई संदीप को बताया. संदीप और कुछ रिस्तेदार मार्केट आये और समझाइश देने लगे तब तक उमेश शर्मा के परिचित और दोस्त भी आ गये जो लगभग तीस चालीस थे। विवाद बढता देख विजय ने डायल 100 को फोन किया लेकिन वे नहीं आये। रात को साढ़े 10 बजे विजय अपने रिस्तेदारों के साथ हाटपिपलिया थाना कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद भी पुलिस गांव में नहीं पहुंची और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की। तीन दिन बाद एक दो पुलिसकर्मी टप्पा महोडिया पहुंचे लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहं की और ना ही विजय से कोई पूछताछ की।


    वर्तमान में विजय और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। डर का माहौल इतना है कि अकेले मार्केट नहीं जाते हैं, वहीं थाना हाटपिपलिया के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जहां से वे जमानत पर छूट गये हैं, चार्जशीट तैयार है  जिसे जल्दी ही पेश किया जायेगा।

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 08-04-2021
  • Date of Case Upload: 11-05-2021

Images

           
Total Visitors : 10794810
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar