Total records:1278

Kurseda में डॉ बी आर अम्बेडकर जी की प्रतिमा को हटाना, खण्डित करना, अपमानित करना

    Case details is not available
  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 10-11-2022
  • Date of Case Upload: 30-09-2023

Images

 

Jalalpur रास्ते में मारपीट, जाति सूचक गाली देना, लाठी से वार, सर में गंभीर घाव

    ग्राम नागिन जलालपुर कानपुर देहात का मामला अरुण कुमार पुत्र शिवनाथ संखवार निवासी जलालपुर अकबरपुर कानपुर देहात अरुण कुमार उम्र 32 वर्ष समय लगभग शाम को 8:00 बजे जैनपुर फैक्ट्री में अरविंद कुमार के भाई काम करते थे वह रोजाना वहां इसी समय खाना देने जाते हैं रास्ते में लौटते समय अपनी मोटरसाइकिल साइड में रोक के किनारे खड़े थे और अचानक आकर मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति ने टक्कर मारी और झगड़ा करने लगे अरुण कुमार के साथ उनका छोटा भतीजा प्रशांत कुमार पुत्र दयाशंकर प्रशांत कुमार 12 वर्ष के हैं और पढ़ाई करते हैं दोनों लोगों को आरोपी ओम जी यादव और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने अरुण कुमार और प्रशांत को गंभीर तरह से मारपीट की आरोपी ने नाक और आंख में बहुत जोर से मारा अरुण के नाक की हड्डी टूट गई और बहुत मात्रा में खून बहने लगा तेज हथियार से आंख में हमला किया आंख में भी गंभीर चोट आई वहां पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए क्योंकि फैक्ट्री एरिया में आते जाते रहते हैं किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया पुलिस चौकी पास में थी 10:15 मिनट में पुलिस पहुंची और अरुण कुमार और प्रशांत कुमार को पास के अस्पताल में एडमिट कराया आरोपी पुलिस के आने से पहले ही भाग गया था पुलिस ने एंबुलेंस को कॉल किया और जिला अस्पताल ले गए कि की चोट गंभीर थी और खून बंद ना होने के कारण मुझे तुरंत कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया वहां पर भी सही इलाज ना होने पर संतुष्टि ना आराम नहीं मिली तो फिर वह एक प्राइवेट नबीपुर अस्पताल में एडमिट किया गया कई दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहे पीड़ित परिवार ना की मजदूरी करता है और इलाज के लिए इतना पैसा लगाना संभव नहीं था लेकिन उधार लेकर इलाज कराया आरोपी क्योंकि ओबीसी समाज से हैं तो अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है एप्लीकेशन देने के बाद आरोपी पर दबाव बना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बार-बार जैनपुर गांव पहुंचे लेकिन पीड़ित परिवार को रोजाना धमकियां मिलती काम पर आते जाते समय परिवार को किसी भी व्यक्ति को डराया धमकाया कि समझौता कर लो नहीं तो अबकी बार मारपीट ही की है जान से मार भी देंगे तो हमारा कुछ नहीं होगा रोजाना धमकाने के बाद पीड़ित परिवार डर गया कि हम पूरा परिवार रोज मजदूरी के लिए रात और दिन में जाते हैं पता नहीं कब हमला कर दे और हमें जान देनी पड़े इस डर से पुलिस स्टेशन नबीपुर में दोनों पक्षों में समझौता हुआ और इलाज में जो खर्च हुआ पैसा वह आरोपी ने पीड़ित परिवार को दिया और मामला शांत हो गया

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 09-11-2022
  • Date of Case Upload: 30-09-2023

Images

 

Ashothar के बहराना गांव में मेले से लौटते वक्त रास्ते में रेप को मारपीट

    ग्राम बहराना मजरे असोथर तहसील व जिला फतेहपुर का मामला रामखेलावन पासवान पुत्री राधा उम्र 15 वर्ष  थाना असोथर फतेहपुर पासवान समाज 80 परसेंट मजदूरी करते हैं मेला महोत्सव जो कि हर वर्ष अक्टूबर महीने में भरत मिलाप के नाम पर मेला महोत्सव मनाया जाता है उसी दौरान रामखेलावन पुत्री राधा 16/10/2022 को शाम  झाल चौराहा में भरत मिलाप मेला लगा था राधा अपने मां बहन और परिवार के सभी लोगों के साथ भरत मिलाप मेला देखने गई मेला देखने के बाद रात 10:00 बजे पूरे परिवार के साथ वापस आ रहे थे जैसे ही रमेश हलवाई की दुकान के पीछे राधा पेशाब करने के लिए गई तो राधा ने कहा अपनी मां से मैं पेशाब करने जा रही हूं तुम धीरे-धीरे चलो आरोपी अंशु सिंह नितिन सिंह निवासी प्रताप नगर झाल असोत्र सनी सिंह निवासी सराय थाना असोत्र के हैं यह सब ठाकुर समाज के हैं राधा को अंधेरे में जबरदस्ती वहां से उठा लिया और नितिन सिंह के घर ले गए राधा के बिना समिति से सामूहिक बलात्कार किया जब राधा की हालत खराब हो गई तब 2:00 बजे लगभग सनी सिंह सुरेश सिंह मोटरसाइकिल में बैठाकर गांव के बाहर छोड़कर चला गया और धमकी दी घर में कुछ बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे गांव में रहने नहीं देंगे पूरा परिवार देर रात तक राधा की तलाश करते रहे देर रात बाद किसी तरह राधा घर पहुंची और अपनी मां को रो-रोकर पूरी घटना बताई रामखेलावन पासवान ने दूसरे दिन ही  थाना असोथर मैं लिखित सूचना दी और पुलिस ने कठिन कार्रवाई की एक  आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया बाकी आरोपी बाहर थे पीड़ित परिवार में सीएम व्हाय एसपी डीएम को लिखित एप्लीकेशन दिया बाकी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए और इस बात को घटना को पेपर में भी छपवा या अभी सारे आरोपी गिरफ्तार हैं लेकिन मुआवजा अभी तक नहीं मिला जांच की प्रक्रिया चल रही है केस फतेहपुर कोर्ट में चल रहा है मेडिकल के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 30-09-2023

Images

 

जाफराबाद में रेप का विरोध करने पर13 वर्ष की रिकी पर चाकू से पेट में वार

    ग्राम जाफराबाद थाना गजनेर कानपुर देहात का मामला है शिवप्रसाद पुत्री रिंकी देवी आयु 13 वर्ष छात्रा रिंकी के साथ जाफराबाद के ठाकुर कुंवर सिंह ठाकुर जय सिंह ठाकुर जो वर्तमान में प्रधान है कुंवर सिंह ठाकुर 01/06/2022 रात लगभग 12:00 बजे छत खुला थी वहीं से आकर रेप करने के इरादे में था पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब 7 साल पहले ठाकुरों से झगड़ा हुआ था जिसमें आरोपी जेल भी जा चुका है और एससी एसटी का मुकदमा चला फिर काफी दबाव के बाद समझौता करना पड़ा उसी रंजिश के चलते आरोपी ने दोबारा मेरे घर पर हमला किया रिंकी 13 वर्ष जो की नाइंथ क्लास की छात्राएं रिंकी अपनी बड़ी बहन पिंकी के साथ रात में सो रही थी और अचानक घर के अंदर से आवाज आई बकरी बात कर रही थी जैसे ही घर के अंदर घुसा बकरी चिल्लाने लगी के अंदर से जीना था वह एकदम खुला है अचानक दीदी ने बकरी की आवाज सुनी तो वह घर के अंदर आई तभी दरवाजे में छुपा बैठा आरोपी कुंवर सिंह रिंकी को पकड़ लिया रिंकी ने भागने की कोशिश की उसने पैर पकड़कर नीचे खींच दिया और वह दबा दिया ताकि आवाज ना कर पाए रिंकी ने भागने की बहुत कोशिश की आरोपी हाथ में चाकू लिए था उसने पेट में चाकू मार दी और आंगन में   छप्पर रखा था छप्पर में आग लगा दी रिंकी के कपड़े फटे थे और खून बहने के कारण है बहुत अधिक घबरा गई जैसे आरोपी ने मुंह  छोड़ा जोर जोर से चिल्लाने लगी और आग बहुत ज्यादा लग चुकी थी इससे मोहल्ले में और घर में सभी लोगों को पता चल गया और सब आग बुझाने में लग गए लेकिन रिंकी को किसी ने ध्यान नहीं दिया थोड़ी देर बाद बड़ी मां ने देखा कि रिंकी के पेड़ से खून निकल रहा है और कपड़े फटे हैं तो रिंकी ने सारी घटना बताई उसी समय रिंकी को अस्पताल ले गए के दूसरे दिन ही गजनेर थाना में लिखित रूप में घटना को बताया और न्याय की मांग की घटना काफी महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ क्योंकि आरोपी वर्तमान में प्रधान है और सत्ता में पहुंच है और पैसा भी कारण पुलिस आरोपी कि शायद मदद कर रही है पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मुआवजा वह घर का सामान जलने का मुआवजा नहीं मिला है एसपी व डीएम के सामने रिंकी के 164 बयान हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है परिवार उच्च शिक्षा प्राप्त है और परिवार में 3 सदस्य सरकारी नौकरी पर है रिंकी के पिताजी शिवप्रसाद लखनऊ के अंबेडकर पार्क में देखरेख की ड्यूटी करते हैं वह घर पर नहीं रहते और बाकी के सदस्य रिंकी के माताजी बड़ी बहन पिंकी और बड़े पापा नारायण दास बड़ी मां ममता साथ रहते हैं पीड़ित परिवार सक्षम है वह गुलामी नहीं करता और और बाबा साहब के मिशन पर गांव में जागरूक करना लोगों को समझाना वह बताना इस तरह विचार रखते हैं इसी कारण जाफराबाद ठाकुर समाज शिवप्रसाद परिवार से नफरत करते हैं वह चाहते हैं कि यह लोग हमें आगे ना बड़े और जैसे पूरा गांव मेरे खेती में मजदूरी करता है और जिस तरह दबाव बनाए हैं उस तरह इस परिवार में भी दबाव बने और गुलामी करें और गांव के दलित समुदाय को जागरूक करने का काम ना करें यही कारण है अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 18-09-2022
  • Date of Case Upload: 30-09-2023

Gram Chilauli me Dalit ke sath Farsa, Laathi se hamla, gambheer ghav

    ग्राम चिलौली थाना रूरा कानपुर देहात का मामला है विमल कुमार संखवार निवासी चिलौली के हैं विमल कुमार का पुत्र Eshu  उम्र  14 वर्ष दूधिया सुधीर तिवारी से दूध के पैसे लेने गया था तो वह नहीं मिले तो वापस आकर लगभग 4:00 बजे पन्नालाल दिवाकर के घर के बाहर बने झूले में झूले लगा तभी वहां रास्ते से आदित्य तिवारी निकला तो कहने लगा साला चमार मुझे आंखों से देखता है घूर रहा है तो उसने कहा हमारी आंख है तो देखेंगे बच्चे ने जवाब दे दिया बच्चे को तुरंत आरोपी मारने लगा और जातिसूचक गालियां देने लगा लड़के ने घर में आकर बताया विमल कुमार अपनी पत्नी के साथ खेत में गए हुए थे जब बताया लड़के ने घटना के बारे में विमल कुमार अपनी पत्नी के साथ तिवारी के घर गए कहा कि तिवारी जी क्या बात हुई थी इसी बात को लेकर हुए तू तू तू मैं मैं झगड़ा होने लगा हम चुपचाप वहां से घर आने लगे और तुरंत पीछे से हर साल आती लेकर पीछे से वार किया और जातिसूचक गालियां देने लगे आदित्य तिवारी आनंद उर्फ राहुल तिवारी ने मेरे घर पर आकर हर सर से सर में मारा और कहने लगा तू साला चमार मेरे घर पर कैसे चढ़ा और मेरे घर पर उलहाना लेकर कैसे आया इतनी तेरी हिम्मत कैसे हो गई और हाथ में लिए फंसा विमल के सर पर मार दिया जिससे विमल जमीन पर गिर पड़ा और पैर से दबाकर हाथ तोड़ दिया बहुत बुरी तरह  से मारा और घायल कर दिया पत्नी और बच्चों को पूरे मोहल्ले में दौड़ा दौड़ा कर मारा पत्नी मेरी बुरी तरह से घायल हो गई और बच्चे दौड़कर छत में चल गए दरवाजा बंद कर लिया पूरे मोहल्ले में खड़े होकर पूरे दलित समुदाय को गाली गलौज और करते रहे किसी अनजान व्यक्ति ने छत से यह पूरा वीडियो रिकॉर्डिंग की और फेसबुक में डाल दिया बोले साले चमार गांव में रहना है तो मेरी गुलामी और अपनी औकात में रहना यह सारी घटना के बाद मेरा बेटा प्रवीण कुमार ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया एंबुलेंस आई और डेरापुर अस्पताल ले गई गंभीर चोट होने के कारण खून बंद नहीं हो रहा था तभी इलाज के दौरान डेरापुर से कानपुर हैलट के लिए रिफर किया गया सभी वीडियो के माध्यम से एनडीएनजी टीम ने सहयोग किया और हैलट कानपुर में पीड़ित को भर्ती करवाया और सही से इलाज शुरू हुआ कई दिनों तक भर्ती होने के बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ दूसरे गांव पतारा में अपने रिश्तेदार के यहां डर की वजह से रह रहे हैं क्योंकि आरोपी दबंग पंडित आदित्य नाथ तिवारी आनंद उर्फ राहुल तिवारी सरकारी नौकरी पर हैं BSF पोस्ट पर घटना के दौरान वह छुट्टियों में चिरौली गांव आए हुए थे आरोपी आर्थिक मजबूत है इसलिए पूरे गांव में दलित समुदाय को आए दिन गाली गलौज करते रहते हैं जातिसूचक गाली देना और अन्य तरीके से परेशान करना और बिना डरे कानून से होकर झगड़ा करना मारना आए दिन का काम है वह अपने पावर का या पैसों का मानसिक रूप से अपने आपको अभी भी कानून से ऊंचा समझते हैं पीड़ित परिवार इसी डर के कारण चिरौली गांव से अपने रिश्तेदार के यहां पतारा में बिना किसी को बताए कई महीनों से झगड़े के बाद रह रहे हैं पुलिस ने ठोस कार्रवाई की क्योंकि यह घटना फेसबुक में लाइव दिखाई जा रही थी इस कारण प्रशासन ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया आदित्य तिवारी आनंद उर्फ राहुल तिवारी दोनों आरोपी जेल में है और पीड़ित को पूरे परिवार को मुआवजा मिलाएं अभी केस कोर्ट में चल रहा है 4 सीट मिल गई है पीड़ित परिवार को आगे की कार्रवाई की जा रही है

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 24-08-2022
  • Date of Case Upload: 27-09-2023

Total Visitors : 6676881
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar