Total records:1347

Jitendra Kumar Meghwal Murder Case

    मृतक दलित स्व.श्री जितेन्द्र कुमार मेघवाल, जागरूक शिक्षित दलित नोजवान लडका था। अम्बेडकरवादी विचारधारा का व्यक्ति था तथा सोशल मीडिया पर बाबा साहेब के विचारों व फोटो शेयर करता था तथा ‘‘कुंवर सा जीत‘‘ के नाम से सक्रिय था सम्मान जनक तरिके से मॅूछे रखता था उसकी यह सक्रियता गांव के जाति व्यवस्था में विश्वास रखने वाले लोगों को चुभने लगी। इसी कारण से सूरज सिंह व रमेश सिंह राजपुरोहित जितेन्द्र कुमार मेघवाल से दुश्मनी पाल रखी थी । दिनांक 15 मार्च 2022 को जितेन्द्र कुमार मेघवाल व हरीश कुमार मेघवाल दोनो बाली राजकीय अस्पातल, जिला पाली में बारवा गांव जा रहे थे । जैसे ही जितेन्द्र कुमार मेघवाल व हरीश कुमार मेघवाल बाली से सेसली जाने वाली रोड पर थोडा आगे पहुंचे की पिछे से एक मोटरसाईकिल जिसके गुजरात के नम्बर थे, उस पर सूरज सिंह पुत्र बाबू सिंह रमेश सिंह पुत्र शंकर सिंह जाति राजपुरोहित निवासी बारवा बैठे थे पिछे से सूरज सिंह बैठा था उसके हाथों में बडे-बडे धारदार दो चाकू हाथ थे, सूरज सिंह व रमेश सिंह पहले से जितेन्द्र कुमार मेघवाल की हत्या करने के लिए रेंकी कर हत्या करने की फिराक में थे तथा पीडितों का इंतजार कर रहे थे ।
    जैसे ही जितेन्द्र कुमार व हरीश कुमार रोड पर दिखाई दिये उनके पिछे से धारदार हथियारों से सूरज सिंह ने जितेन्द्र कुमार मेघवाल पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे गाडी सहित गिर गये । निचे गिरने के बाद भी आरोपियों ने जितेन्द्र कुमार मेघवाल पर गले, जबडे, कंधे, पेट सीने पर कई वार किये जिसके कारण से जितेन्द्र कुमार मेघवाल गम्भीर रूप से घायल को गया । हरीश कुमार मेघवाल के चिल्लाने पर राह चलते लोगों व खेत में काम करते लोगों के आने के कारण से आरोपी भाग गये । हरीश ने लोगों की मदद से बाली राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहा पर जितेन्द्र कुमार ने घटना के बारे में बताया कि सूरज सिंह राजपुरोहित व रमेश सिंह राजपुरोहित ने जान से मारने के लिए धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला किया जितेन्द्र कुमार ने अस्पताल में परिजनों को यह भी बताया कि दोनो आरोपियों ने मुझे यह भी धमकी दी कि पहले वाले केस में तुमने राजीनामा नही किया इसलिए मारने व पूरे परिवार को मारने की भी धमकी दी गई । गम्भीर रूप से घायल होने के कारण पीडित जितेन्द्र कुमार मेघवाल को बाली अस्पताल से सुमेरपुर अस्पताल रैफर कर दिया जहा पर ईलाज के दौरान जितेन्द्र कुमार मेघवाल की मृत्यु हो गई।

  • Posted by: Centre for Dalit Rights
  • Fact finding date: 23-03-2022
  • Date of Case Upload: 25-07-2022


Files

1) Jitendra Kumar Meghwal 

Untouchability Practice with Dalit couple in temple

    ताराराम मेघवाल निवासी नीलकण्ठ पुलिस थाना भाद्राजून, जिला जालौर की बहिन का विवाह था बरात साढण गंाव से दूल्हे कुकाराम की बरात दिनांक 21 अप्रेल 2022 को नीलकण्ठ गांव आई थी। फेरों के बाद में दिनांक 22 अप्रेल 2022 को नव दम्पति दूल्हा व दूल्हन अपने इष्ठ देवताओं के मन्दिर जाकर दर्शन कर नारियल का प्रसाद चढाने के लिए शिव मन्दिर में गये तो पूजारी ने दलित दूल्हे-दूल्हन को मन्दिर में प्रवेश करने व नारियल चढाने से रोक दिया। इस बारे में दूल्हा व दूल्हन के साथ आये अन्य लोगों ने विरोध किया लेकिन परम्परा व रतिरिवाज का हलवा देकर मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया। सार्वजनिक रूप से दलित दूल्हे व दूल्हन को व दलित समुदाय के लोगों को अपमनित होना पडा क्यों की जातिगत आधार पर उनको मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया गया।
    उक्त घटना की दूल्हन के भाई ताराराम मेघवाल ने पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालौर में मन्दिर के पूजारी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट सं. 0049/2022, दिनांक 23 अप्रेल 2022 को दर्ज करवाई गई

  • Posted by: Centre for Dalit Rights
  • Fact finding date: 05-05-2022
  • Date of Case Upload: 25-07-2022


Files

1) Tatachand 
2) Tara Ram F.F 2022 

Gang Rape in Alwar with dalit Women

    दिनांक 11 मई 2022 को दलित पीड़िता सुश्री कर्मा बाई बलाई शौच करने जंगल में गई तो वहां पर आरोपी श्री श्यामसुन्दर तथा श्री मनीष, जाति जाट ने पीड़िता को जबरन मुंह बंद कर, उठा दूर जंगल के बीच में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। सामूहिक बलात्कार की घटना कारित कर दोनों आरोपी दलित पीड़िता को बेहोशी की गम्भीर हालत में वही पड़ा छोड़कर भाग गए।

  • Posted by: Centre for Dalit Rights
  • Fact finding date: 24-05-2022
  • Date of Case Upload: 22-07-2022


Files

1) Karma Bai 

Murder of Dalit Man Devan in Baiyur Village of Tiruvannamalai District

    Case details is not available
  • Posted by: Social Awareness Society for Youths-SASY
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 18-07-2022

caste abused to Dalit youth

    on dated 26.4.22 at approx 10pm accused Bittu and his faimly members came at victims house and caste abused to victim Akash, they beate to victim. victim given his medical and CCTV evidence to police but police didnot arrest the accused and not invoked Sc/St Act in FIR.

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 07-05-2022
  • Date of Case Upload: 09-07-2022

Total Visitors : 12320264
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar