Total records:1269

Murder of a Dalit Raju Bairwa over land dispute

    Case details is not available
  • Posted by: Centre for Dalit Rights
  • Fact finding date: 07-03-2016
  • Date of Case Upload: 12-08-2016

Dalit Murder

    यह घटना जिला कुल्लू की तहसील मनाली में पड़ते गांव ढोभा की है. यह गांव मनाली से 10 कि०मी० की दुरी पर स्थित है यह गांव ऊंची पहाड़ियों पर बस्सा हुआ है यहां पर लोग ज्यादा तर सेब की खेती पर ही निर्भर है. इस गांव में दलित परिवार से दुनी चन्द सपुत्र रुलदू राम जाति कोली रहता है व मजदूरी का काम करता है. सेब की थोड़ी बहुत खेती से अपना परिवार चला रहा है. व शादी शुदा है इसके दो बच्चे है. एक बेटा और बेटी दोनों शादी शुदा है. दुनी चन्द का बेटा सर्वद्याल जो की ढोभा से 8 कि०मी० दूर पतलिकुहल में एक डेंटिंग पेंटिंग की वर्कशाप में काम करता था व हर रोज़ सुबह 8 बजे काम परजाता था और रात को 9 बजे के करीब वापिस आ जाता. लेकिन 20 जुलाई 2016 को वो काम से घर वापिस नहीं आया घर वालों ने सोचा शायद काम ज्यादा होगा तो रात में ओवर टाइम लगाएगा. फिर दुसरे दिन दुनी चन्द ने सर्वदयाल का मोबाईल मिलाया तो उसका मोबाइल बंद आया तीसरे दिन 23/06/16 को दुनी चन्द सर्वद्याल की वर्कशाप पतलीकुहल पहुंचा जब वहा पर पता किया तो वहां पर दुनी चन्द को बताया गया की सर्वदयाल तो 20/06/16 को चार बजे ही काम से चला गया है फिर दुनी चन्द उसके दोस्त रामचंद से मिला जो की उसी वर्क शाप में काम करता है. उसने दुनी चन्द को बताया की अंकल जी 20/06/16 की रात को मुझे मनाली ड्रीम फ़ूड कार्नर होटल के मालिक का फोन आया की तुम्हारा दोस्त सर्वद्याल हमने होटल के पीछे भांग पीते हुए पकड़ा है और यह साथ में होटल की खिडकियों में तांक झाँक कर रहा था फिर उसने दुनी चन्द को बताया की वह वहां पर मोके पर पहुंचा तो होटल मालिक व अन्य होटल स्टाफ ने सर्वदयाल को बुरी तरह से पिटा हुआ था और उसके सामने भी थपड लगाए फिर उन्होंने पुलिस को फोन किया इतने सर्वद्याल वहां से डर के मारे भाग गया और दो लोग होटल के स्टाफ उसके पीछे मोटर साइकिल लेकर भागे और थोड़ी देर में वापिस आ गए और कहने लगे की साला भाग गया अब तुम लोग भी अपने घर जायो. रामचंद ने दुनी चन्द को बताया की हमने सोचा शायद वो घर पहुँच गया है और दर के मारा कम पर नहीं आ रहा है. इतना सब कुछ रामचंद ने दुनी चन्द को बताया. फिर दुनी चन्द ने इस बारे पुलिस में शिकायत करी और 3/7/16 को सर्वद्याल की लाश पतलीकुहल गांव में नदी में मिली जो की पहचान में नहीं आ रही थी पर सर्व दयाल की दाएं बायु पर सांप का टैटू बना हुआ था जिस से उसको पहचाना गया की यह सर्व दयाल ही है. फिर इसके बाद पुलिस ने होटल के मालिक सहित 5 लोंगो को गिरफ्तार किया है. पर पुलिस की तरफ से कोई ठोस कारवाही अम्ल में नहीं लाइ जा रही है. 

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 07-08-2016
  • Date of Case Upload: 11-08-2016

Images

         

Dalit youth brutly beaten

    on Dated18-4-16@8:30AM victim Nitin caste valmiki return to back his house from sonipat in his car with friend Pawan.when they reached nr.Machroli bus stand Panipat,they were stoped by Through overtake from a Scorpio and a another car.8-10 Jats came and asked him adressd and caste. Nitin told that he is belongs to valmiki caste,than accused abused to victim on caste line and attack with Stick & hokey.they broken both legs and Right hand of Nitin and also broken Right hand of Pawan.accused sneching gold chain of Nitin&15000rs,and also broken the victims car.police invoked sc/st act later but removed after sometime. only two accused arrested by police till now.

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 02-07-2016
  • Date of Case Upload: 08-08-2016

Caste Name in Within Public Places

    Case details is not available
  • Posted by: DALIT BAHUJAN SHRAMIK UNION (DBSU - TS)
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 06-08-2016

Images

         

Physical assault and Caste Based Discrimination

    Case details is not available
  • Posted by: Ambedkar Lohia Vichar Manch
  • Fact finding date: 29-03-2016
  • Date of Case Upload: 06-08-2016

Total Visitors : 6302027
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar