Total records:1276

Mass Attack on Dalit at Athatira under Astarang PS

    In 1970 one of the habitations in Asana village during that period was on the verge of washing away by river Devi due to course change of the river. 23 dalit families consisting of 13 Bauri, 6 Dhoba and 4 Kandara families were relocated by the government from their original place of village and rehabilitated in a new hamlet namely \'Asana VRP Colony\'. The original village was within Asana village, whereas the new colony was within the limit of a new village, Athatira. Each family was provided with Asphalt sheet roofed house at the time of rehabilitation in 1976 with 4 decimals of land. Soon the Asphalt sheets melted in hot sun and they covered with thatched roofs in 1977. In 1999 they were house under Indira Awas Yojna as the houses were badly damaged in cyclone. A Dispensary by Redcross, Anganwadi Centre, Primary School, Cooperative Society and Helipad were constructed near the colony with time. Although these families are living there for nearly 40 years, they are treated as intruder by the villagers of Athatira. Surprisingly, they were taken as a part of Asana village and Ala Sahi GP during creation of new Alangapur GP of which Athatira was a part. Till today they cast their votes for the P.R.I members from Ala Sahi G.P. as they are included in the voter list of Asana village.


    It is observed that there is a long standing animosity between the dalit familiies living in VRP Colony and nearly 300 upper castes

  • Posted by: Ambedkar Lohia Vichar Manch
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 05-08-2016

Murder of a Dalit person in Firozabad UP

    Dated 25.07.2016 at 6:20 pm A dalit has been killed on the way under Police station North District Firozabad when he was returned his home from their shop. Police has been filled FIR in concerned Act but still the accused did not arrested. So please direct to concerned official for quick action. 

  • Posted by: CHIRAGH SOCIETY
  • Fact finding date: 26-07-2016
  • Date of Case Upload: 04-08-2016

Images

         

Rape with a dalit\' girl after videoclipping viral and mentally harshment

    सहारनपुर उ प्र --18 वर्षीय दलित लड़की खेतमे चारा लेने जंगल में जाया करती थी 1 कभी अपनी माँ के साथ व् कभी अन्य महिला के साथ जाया करती थी 1 गाँव सुभृरी  तालिब पुत्र जहांगीर निवासिजो गांव का ही है 1मिनाक्षी के साथ जबरदस्ती डरा धमककर शारीरिक सम्बंधन  बनाने शुरू क्र दिए और मौका पाकर वीडियो बना ली 1 वीडियो की ब्लैक मेलिंग में मुस्लिम लड़का बदनाम करने की धमकी देकर दलित लड़की से सम्बंधन बनाता था 1अचाणक्य वीडियो गांव के अन्य युवको को भी दिखाई गई , जब वीडियो का समाचार गांव में फैला तो दलित जाति के लोग आरोपी के पिता से शिकायत की उलटे आरोपी के पिता ने गन्दी गन्दी  गाली व् धमकी दी 1 तत्पपचात गांव वाले व् पीड़िता के पिता ने मिलकर थाना नागल में आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी , काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके , आरोपी पिता व् पुत्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया 1

  • Posted by: GYAN GANGA SHIKSHA SAMATI
  • Fact finding date: 28-05-2016
  • Date of Case Upload: 02-08-2016

Images

 

Caste Based Discrimination leading to suicide of Dalit Woman Saranya

    Dalit Woman Saranya was working as PC in Indian Overseas Bank on a temporary basis; she is married and have two children and her husband Theerthamalai is working as a Driver. On 27.6.2016 she was abused in filthy languages referring to her caste name by Kumar and Panchayat President Kavitha, W/o of Kumar. Saranya was mentally depressed of this incident and she comitted suicide by burning herself on 27.6.2016. Immediately her neighbours took her to the JIPMER hosptial, Puducherry and the next day 28.6.2016 she died because of severe bruns and damage in her internal organs. 

  • Posted by: Social Awareness Society for Youths-SASY
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 29-07-2016

SC/ST 3(2)VI, 3(2)VII, 4

    सेवा में,


          श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,


          जनपद-वाराणसी


    विषय: प्रार्थिनी व अन्य ग्रामवासियों द्वारा मनरेगा में काम न मिलने पर काम के सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री अनिल कुमार मौर्य के माध्यम से सभी दलित मनरेगा श्रमिकों का मनरेगा में काम की मांग के संबंध में पत्र खंड विकास अधिकारी हरहुआ, वाराणसी को भेजने पर उनके द्वारा जनबूझकर व दलित विरोधी मानसिकता से गलत रिपोर्ट भेजने के संबंध में |


    महोदय,


          निवेदन है कि प्रार्थिनी दुर्गावती देवी पत्नी शिवकुमार निवासी ग्रा-पश्चिमपुर(चमाव) ब्लाक हरहुआ, पोस्ट व थाना-शिवपुर, जनपद वाराणसी की स्थाई निवासिनी हूँ व जाति की दलित (चमार) महिला हूँ | मैंने व मेरे साथ 93 दलित मनरेगा श्रमिकों ने काम न मिलने पर सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री अनिल कुमार मौर्य जी के माध्यम से मनरेगा में काम करने के लिए काम का मांग पत्र भरवाकर खंड विकास अधिकारी-हरहुआ, वाराणसी को पंजीकृत डाक से भेजवाया था | जिस पर सिर्फ मुझे व अन्य 63 लोगों को सिर्फ 5 दिन का ही काम मिला | 5 दिन के पश्चात रोजगार सेवक रूपनारायन के द्वारा यह कहते हुए काम बंद करा दिया गया कि अब काम नहीं है |


          जब इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री अनिल कुमार मौर्य जी के द्वारा उच्चाधिकारियों से की गयी तो खंड विकास अधिकारी हरहुआ, वाराणसी और ग्राम पंचायत अधिकारी पश्चिमपुर(चमाव), विकास खंड हरहुआ, वाराणसी द्वारा यह रिपोर्ट लगाया गया कि कुल 72 व 11 श्रमिकों को अलग-अलग 14 दिन का काम दिया गया था पर श्रमिकों ने 5 दिन काम करके छोड़ दिया | यह रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी हरहुआ, वाराणसी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी पश्चिमपुर(चमाव), विकास खंड हरहुआ, वाराणसी से पूछताछ और अभिलेखों के अवलोकन के पश्चात लगायी गयी है | जबकि सत्यता यह है कि 5 दिन के पश्चात रोजगार सेवक के द्वारा ही काम बंद करा दिया गया इस बात का प्रमाण ग्राम पंचायत अधिकारी पश्चिमपुर(चमाव), विकास खंड हरहुआ, वाराणसी श्री अरुण वर्मा के द्वारा अपने मोबाइल नंबर 9935464631 से अनिल कुमार मौर्य के मोबाइल नंबर 9125040585 पर दिनांक 25.05.2016 की गयी वार्ता से भी साबित होता है जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल में उपलब्ध है | उपरोक्त दोनों अधिकारीयों के द्वारा प्रार्थिनी व अन्य 93 श्रमिकों के दलित (चमार) जाति का होने की वजह से अपमानित करने के लिए काम चोर साबित करने की नियत से जानबूझकर दलित विरोधी मानसिकता के कारण काम व उसके भुगतान के संबंध में गलत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गयी जोकि दलित अधिनियम का सीधे उल्लंघन व अपराध है जिसके संबंध में उपरोक्त के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक व न्याय सांगत है | इस प्रार्थना पत्र के साथ प्रार्थिनी व अन्य 93 श्रमिकों द्वारा काम के संबंध में भेजा गया प्रार्थना पत्र व खंड विकास अधिकारी-हरहुआ, वाराणसी की रिपोर्ट संलग्न है | व अन्य दलित श्रमिकों के हस्ताक्षर/निशानी अंगूठा लगा पेज संलग्न है |


    अत: श्रीमान जी से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त लोगों के विरूद्ध संबंधित थाना शिवपुर, वाराणसी में जानबूझकर दलितों का अपमान करने, दलितों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लगाने जिससे की दलितों का आर्थिक व मानसिक उत्पीडन हो व दलितों के प्रति अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन न करने के खिलाफ दलित अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें |


    संलग्न : 1-अनिल कुमार मौर्य द्वारा BDO-हरहुआ, वाराणसी को भेजे गए प्रार्थना पत्र की छायाप्रति (3 पेज)


             2-BDO हरहुआ की जाँच रिपोर्ट (1 पेज)


             3-अन्य दलित श्रमिकों के हस्ताक्षर/निशानी अंगूठा लगा पेज (2 पेज)      


    दिनांक : 23/07/2016                                                                              प्रार्थिनी


     


                                                                                           पता- ग्रा-पश्चिमपुर(चमाव) ब्लाक हरहुआ, पोस्ट                                                                                        व थाना-शिवपुर, जनपद वाराणसी-221003


                                                                                           दूरभाष-

  • Posted by: Jan Adhikar Manch
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 28-07-2016

Images

               
Total Visitors : 6668961
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar