
SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
]
victim Mukesh kumar s/o Ishwar singh caste Chamar r/o village Dodpur Tehsil Samalkha District Panipat. he have three children and doing labour. On dated 11.9.20 at approx. 7pm he went at near canal, where accused Gullu s/o Brampal, Sushil s/o Roshan, Mohra s/o Paleram caste Gujjar met him. All accused caste abused him like “Chamar- Gindle” and attacked on him along with Gandassi and iron rods. Due to serious injury he was unconscious, later his brother Mhender and others admitted him in civil hospital Samalkha. All accused also beaten his brother Mhender also in which he was also injured. When villagers were gathered all accused threaten to kill them and run away.
जगिया राम पिता नैन सिंह और उनकी पत्नी संतोष देवी गाव चांदनी (डाकघर भ्रगो बनेडी, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में अपने दो बेटों के साथ निवास करते हैं. परिवार कोली समाज से सम्बन्ध रखते हैं. अक्टूबर 2016 में जगिया राम ने अपने भाई के नाम पर एक सामान्य जाति के व्यक्ति मोहन सिंह से गाव से सतोण सड़क मार्ग पर 1 बीघा 9 बिस्वा भूमि खरीदी थी. जगिया राम के भाई की सहमती से बैंक लोन लिया और भूमि की निशानदेही करवाई तभी पत्थर पर सफेदी कर के उन्होंने अपनी भूमि की सीमा बाँधी थी. जगिया राम ने उस भूमि पर JCB के माध्यम से भूमि समतल करवाने का काम शुरू किया. उनका कहना है कि तभी से सामान्य जाति से सम्बन्ध रखने वाले एक परिवार के अनिल कुमार, कुलदीप, सोन सिंह, सुरिंदर, प्रकाश ने हमारी खरीदी गयी भूमि पर जबरन अपना कब्ज़ा जताना शुरू कर दिया. “जब से हमने ये भूमि खरीदी है तब से इस परिवार ने हमारे साथ लड़ाई करना शुरू किया और यह दावा किया की सड़क से लगती भूमि उनकी मल्कियत की ज़मीन है” जगिया राम ने बताया.
सोमवार 16 सितम्बर 2020 समय दोपहर 12 बजे करीब अनिल कुमार, कुलदीप, सोन सिंह, सुरिंदर, प्रकाश और उनके परिवार की कुछ महिलाओं ने जगिया राम की भूमि पर कांटेदार तार-बाड़ व लोहे के खम्बे लगाने का काम लगा दिया .जागिय राम की पत्नी संतोष ने बताया कि “जैसे ही हमें कुछ आवाजें आने लगीं तो मैं और मेरे पति मौके पर पहुंचे और यह देखा तथा उनको तार लगाने से रोका. उन्होंने उसी वक्त हिंसक तरीके से प्रातक्रिया दी और गाली गलौच कर हम पर हमला कर दिया. अनिल ने अपने साथ ली तलवार से मेरे पति पर वार करने की कोशिश की और बचाव में उन्होंने हाथ आगे किया तो वार उनकी ऊँगली पर हुआ जो कट गयी!
Mr. Bharat Popat Sathe, age 46, caste SC(matang), residing at Ughadewadi road, Welapur, Tq.Malashiras, Dist. Solapur having his ancestral land of 6 acre and he filed an application with tehasildar for way to his land before six months back. The Pandhare family residing adjacent to the Sathe family were having jealousy with them from the date of given letter for way. On dated 25/03/2021, when the victim Bhart Sathe went for natures call in his farm in the morning at about 9.30, the accused Dipak Pandhare clicked the pick of victim attending natures call in his mobile and abused on caste. When the Surekha, wife of victim Bharat Sathe went to the house of Pandhare for inquiring why he took such picture? the wife of accused Dipak, named Dhanashree Pandhare and mother Kalavati Raghunath Pandhare started beating victim's wife Surekha. Surekhs suffered injury on her back and bum.
मोनाली राजेंद्र सोनवणे उम्र 24 साल धंदा खाजगी नौकरी जात-हिंदू महार जलोची सावता माली मला मुल गांव रत्नापुरी कोलारुत्ताल वालचंदनगर,तहसिल-इंदापूर जिला-पुणे सिधा बारामती शहर पोलीस थाने से महिला सह निरीक्षक ए.के.शेंडगे इनके सामने अपना बयान देती हु कि मै अभी जलोची सावता माली मला इधर वैभव लोंढे इनके यहा किराये पर अपनी मां सुरेखा राजेंद्र सोनवणे के साथ रहती हु| मै बारामती एम.आय.डी.सी. में वारसा प्लास्टिक कंपनी में कीर्ती कंत्राट के द्वारा हेल्पर कि जगह नौकरी करती हु| मै अक्तूबर 2019 में ड्रीमप्लास्ट प्रायव्हेट लिमिटेड एम.आय.डी.सी.बारामती इधर नौकरी पे थी तब दिनांक 11/10/2019 को कंपनी के क्वालिटी इन्स्पेक्टर सुरज गोफणे रा.आसु,तहसिल-फलटण जिला-सातारा इनकी और मेरी मुलाकात हुई|मुलाकात दोस्ती में बदल गयी उसके बाद वो आते जाते मुझसे बात करने लगा| उस समय उसने अपनी जात हिंदू-धनगर बताकर मुझे अपनी जात पुछी मैने अपनी जात हिंदू-महार है ऐसे बताया| वो मेरे घर के पास जलोची में आकर मुझसे बात करता था| एक दिन उसने मुझे घर के पास आकर कहा कि मोनाली मै तुम्हे पसंद करता हू ऐसे कहकर उसने लज्जास्पद बर्ताव मेरे साथ किया| तब मैने उसे कहा कि तुम मुझे परेशान मत करो ऐसे हि एक लडके ने (चिराग सुरेश काटे) ने मेरे साथ गलत तरीके से बर्ताव किया था| तब मैने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कारवाई थी|तब उसने मुझे कहा कि मेरी पहले भी रेणुका नामक लडकी से शादी हुई थी अब मैने उससे तलाक ले लिया है| वो हमेशा मुझसे कहता था कि मोनाली मै तुमसे प्यार करता हुं मुझे तुम बहुत पसंद हो|ऐसे कहकर वो मुझसे शारीरिक सूख कि मांग करता था|परंतु मै उसे स्पष्ट रूप से ना कहती थी|तब भी वो मुझे आते जाते अकेली देखकर मेरी कमर को पकडकर मुझसे नजदीकियां बडाने कि कोशिश करता और मेरे ओठोंका किस करने कि कोशिश करता और मन में लज्जा उत्पन हो ऐसे बर्ताव करता| उसने मेरे घर के सामने आकर मुझे जातिसूचक गालीगलोच करके धमकाया| जब मेरी मां घर पर नही थी तब उसने मेरे घर में आकर मेरे साथ जबरदस्ती करने कि कोशिश कि और मुझे धमकाया|मुझे किसी का सहारा नही था इसी वजह से मै इतने दिनों तक चूप बैठी|उसके बाद दिवाली नवम्बर 2020 को मै जब घर मै अकेली थी तब उसने आकर मुझसे शरीर संबंध कि मांग कि और मेरे साथ जबरदस्ती करके मेरे मन को लज्जा उत्पन हो ऐसे बर्ताव करने कि कोशिश कि मैने जब उसको ना कहा तब वो वाहा से निकल गया|दिनांक 19/1/2021 को दोपहर 12 बजकर 45 मि पे मै अपने घर पर अकेली थी तब उसने आकर मेरी कमर खींच कर मुझे किस किया और मारपीट करने कि धमकी देकर मोटरसायकल लेकर चला गया| उसके इस बर्ताव से तंग आकर मै पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाती हुं|
The vicitm Sujata Prakash Sonavane, age 60 years, caste SC(Mahar) residing at Anthurne Village, Tq. Baramati, Dist. Pune had dispute relating to land with accused Devaraj Baral and his family. On dated 12th November 2020 @ 7.45 am, the vicitm Sujata Sonavane was keeping aside the fire wood kept by Baral family adjcent to her land the accused Devaraj Baral suddenly assaulted the victim and his family members including adity baral and son of Balu Baral came out and started beating and abusing the victim on caste.