Total records:1276

Injured Dalits People attack by Dominant caste

    पीडित एक सीधा साधा एवं न्यायप्रिय वयक्ति है उसके घर से कुछ दुरी पर सुर्य प्रसाद का जमीन है उसी जमीन पर आरोपी का नजर बहुत दिन से था परंतु सुर्य प्रसाद वह जमीन आरोपी से ना बेचकर पीडित से बेच दिया ।इसी बात से आरोपी नाराज रहकर मौके की तलाश मे रहने लगा । पीडित दबंग एवं प्रभावशाली राजनितिक पहुंच के कारण बराबर गॉव मे लोगो को परेशान करता रहता है गॉव मे आरोपी का दबदबा है जिससे चलते वे गॉव के कइ लोगो से पहले भी मारपीट कर चुका है । जब पीडित गेहुं काटने के बाद खेत की सफाइ कर जोतने की तैयारी कर रहा था तभी आरोपी अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ आकर खेत की जुताइ करने से मना करने लगा तो पीडित ने कहा कि यह जमीन हमारी है हम खरीदे है यह बात आप भी जानते है ।इसका जमाबंदी मेरे नाम से चलता है । तो आरोपी ने कहा की मै इसे बंदोबस्त करा लिया हुं जमीन मत जोतो इसी बात पर कहा सुनी होने लगी हल्ला सुनकर ग्रामीण आने लगे ग्रामीणो को आते देख आरोपी उस समय तो चले गये कुछ देर बाद जब वे घर आए तो आरोपी अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ दरवाजे पर आए तथा गंदी गंदी जातिसुचक गालिया देने लगे तथा विरोध करने लाठी डंडे से प्रहार कर दिये जिससे पिडित तथा इनके परिवार के कइ सदस्य घायल हो गए पीडित का सर फुट गया पीड्त को बचाने आए कइ लोग घायल हो गए तथा पीडित के पत्नी के गले से मंगल सुत्र तथा नाक से सोने की बाली भी आरोपी की पत्नी ने छीन लिया तथा महिलाओ को भी घसीट घसीट कर मारा ,ग्रामीणे के आने पर आरोपी भाग गए बाद मे ग्रामीणो के सहयोग से 4 घायलो को सदर अस्पताल लाया गया जहा उनका इलाज हुआ ।आरोपी कलवार जाति के है जो काफी सुखी संपन्न एवं उंची पहुंच रखते वेपुर्व मे सरपंच रह चुके है जिसके कारण पुरे गॉव मे अपना दबदका कायम रखना चाहते वे उनके जाति की संख्या भी अधिक है ।पीडित परिवार मेहनत मजदुरी कर अपने परिवार का जीवन यापण करता है तथा गॉव अल्पसंख्यक है ।अनुजाति का होने के कारण उसे इनके द्वारा परेशान किया जाए ताकि ये आज्ज होकर जमीन इन्हे कम दामो पर बेच देगा और गॉव के हम जमींदार है छोट जात का लोग हमारे सामने जमीन खरीदेगा तो हमारा दबदबा खत्म हो जाएगा इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है ।

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 18-04-2018
  • Date of Case Upload: 23-06-2018

Attacking on Dalits in NREGS works

    Case details is not available
  • Posted by: Dalit Bahujan Shramik Union (DBSU - AP)
  • Fact finding date: 04-06-2018
  • Date of Case Upload: 14-06-2018

Images

         

Dalit Women Rani Brutally Attacked by Caste Hindu

    Rani (60) is a resident of Muthampalayam-Mangalapatti village of Kangayam Taluk of Tirupur District. She belonged to Scheduled Caste (Sub caste: Arunthathiyar) and working as an agricultural labourer. On 22.05.2018 at about 1: 15 pm she had went to a grocery shop owned by a man named Chellamuthu who belonged to the dominant community (Gounder). She had bought brinjals for Rs. 10 and gave a 100 rupee note to the shop owner. He had given remaining of Rs. 50 and immediately Rani had told him that she gave Rs. 100/-; mean time the shop owner verbally abused in filthy words referring to the caste names and brutally attacked her with his slippers at her head, face, chest and shoulders. She screamed in pain and the neighbours rushed to the shop and took her to the hospital. A case was registered at Vellakoil PS under crime no: 285/2018 and a counter case was registered against the victim Rani, her sister’s son Veeramani, Brindha, Tamilvannan at Vellakoil PS under crime no: 286/2018


     

  • Posted by: Social Awareness Society for Youths-SASY
  • Fact finding date: 22-05-2018
  • Date of Case Upload: 04-06-2018


Files

1) FIR copy 

Dalit youth kidnapped and beaten

    On dated 20-4-18 victim Rohit was kidnapped by the accused Sagar and Pankaj caste abused and threatening and went to stadium on the bike where accused Ankur already there. They beaten to Rohit and caste abused him . They asked to him that why he calls at their house and attacked on his head with iron rod after that he was unconscious when he came out from unconscious, they pressurized to victim to call at his house, then Rohit call to his brother Govind and told him all incident .they also looted 20000rs and his phone also and removed his clothes .When his mother Sheela reached their they again attacked on them inwhich Rohit again unconscious. 

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 21-05-2018
  • Date of Case Upload: 01-06-2018

Dalits houses burnt by Dominants people

    दिनांक 15.01.2018 की रात्रि में पीड़ित गजेन्द्र पासवान , ग्राम - बड़हरवा सिवान , थाना ढाका , जिला पूर्वी चंपारण ,राज्य बिहार निवासी , जाति अनुसूचित जाति बिहार का ग्रामीण दबंगों द्वारा आग लगारकर घर जला दिया गया i आरोपियों एवं पीड़ित के बीच लम्बे अरसे से भूमि बिवाद चल रहा है i  पीड़ित के पिता के नाम बिवादित जमीन का सरकार द्वारा परचा निर्गत किया गया है i जिसपर पीड़ित का घर है l गुमटीनुमा दुकान भी था जिसको  आरिपोयों द्वारा जलादिया गया l उक्त सन्दर्भ में ढाका थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराइ गई है l पर पुलिस मामले के प्रति काफी उदासीन है l जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले के आरोपियों के मेल में आ गई है l 


    आग लगाने से पीडितो की लाखो रुपये की सम्पति जल कर नष्ट हो गई l  उनकी एक गाय , चार बकरियां , नगद , फर्नीचर , अनाज आदि जल गया l  पीड़ित को किसी प्रकार का मुआवजा आदि  नहीं प्रदान किया जा सका है l 

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 17-01-2018
  • Date of Case Upload: 30-05-2018

Images

     

Files

1) FIR g1 
2) FIR g2 
3) file 6 
4) File 7 
Total Visitors : 6647303
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar