Total records:1275

Dalit baccho se shauchalay saph karwana

    प्राथमिक विद्यालय चिनहट


    नगर क्षेत्र का विद्यालय


    जिला –लखनऊ


    घटना


    दलित बच्चे से शौचालय साफ़ कराने की  घटना |


    सूचना  का श्रोत


    यह सूचना हमें ०५.०३.०१६ को अखबार नव भारत टाइम्स से मिली |


    फैक्ट फाईडिंग


    इस घटना  कि फैक्ट फाईडिंगमै अनुराग और  आशीष अवस्थी ने दिनांक 19.03.016 को अपने दफ्तर डग आफिस से सुबह 9:30 पे निकले |


                                    हम लोग सुबह 10:30 स्कूल पहुचे | चिनहट में पहुचकर कुछ लोगो से हमने स्कूल का पता पूछा तथा उसके आधार पर हम लोग स्कूल पहुचे | स्कूल में हमें 2-3 बच्चे ,प्रधानाचार्या ,उप प्रधानाचार्या व एक सहायक शिक्षिका मिली | चूकि इस समय बच्चो कि परीक्षा चल रही थी और बच्चे परीक्षा दे के जा चुके थे | इसलिए हमारी बात 15-20 मिनट प्रधानाध्यापिका शकुंतला सिंह जी से हुई | जो  इस विद्यालय में 1 साल पहले से पोस्ट हुई है | तथा इन्होने इसके बाद अपने पति को बोला लिया जो  बीच बीच में हमें डिस्टर्ब कर रहा था | और   अपनी बात बोलने कि कोशिश कर रहा था | उसके बाद हमारी बात उप  प्रधानाध्यापिका उर्मिला सिंह जी से हुई  उसके बाद हम लोग पुलिस चौकी चिनहट गए | वहाँ से हमें इस केस कि सम्पूर्ण जानकारी नहीं मिली  |  


                                                                                                        उसके बाद हम दूसरे दिन फैक्ट फाईडिंग दिनांक 21.04.16 को गए | हम लोग पूछते -2 पीड़ित बालक देवेश राम (name changed) के घर गए | जब हम लोग पीड़ित बच्चे के घर पहुचे तो वहाँ केवल बच्चे ही मिले | जिसमे देवेश राम व उसका भाई कृष्णा हमें मिला | दोनों भाई इसी विद्यालय में पड़ते है | देवेश कक्षा 1 में कृष्णा कक्षा ३ में पड़ता है | चूकि बच्चे कि मम्मी काम करने गई  थी | ये दूसरो के घर में पोछा व झाड़ू लगाने का काम कराती है | जब हमने पूछा मम्मी कब  आएँगी तो बच्चो ने बोला 12 से 1 के बीच में ,बच्चो से बात करने के कुछ समय पश्चात बच्चे का पिता चंद्रपाल आ गया |उससे भी हम लोगो कि काफी देर तक बात हुई | उसके बाद हम लोगो ने बच्चो कि फोटो खीचा और फिर हम लोग अपने दफ्तर के लिए निकल पड़े |


    गवाह


    1 – प्रधानाचार्या शकुन्तला सिंह


    शकुंतला सिंह जी के अनुशार देवेश राम जो कि कक्षा 1 में पड़ता है | विद्यालय कि नाली में गिर गया जिससे कि उसकी पेंट में कीचड लग गया | तथा वह कीचड़ साफ करने लगा जिससे कि उसकी पेंट गीली हो गयी उसके बाद पूनम सोनकर सहायक शिक्षिका ने छुट्टी दे दी | बच्चे ने पूरी घटना अपनी माँ से बतायी | माँ को ये सब सुनकर बहुत गुस्सा आया , और उसके बाद कुछ समय पश्चात बच्चे कि माँ ज्योति कनोजिया 40 – 50 लोगो को लेकर विद्यालय आ गयी | और विद्यालय में हंगामा करने लगी, वहा  पे उसकी  टीचरों से कहा  सुनी हुई और उसके कुछ समय पश्ताप वह चिनहट पुलिस चौकी  चली गयी | और अपनी शिकायत दर्ज करा दी |


    प्रधानाध्यापिका के अनुशार विद्यालय में 3 शौचालय है 1 बालक के लिए 1 बालिका के लिए 1 शिक्षको के लिए , इस विद्यालय में कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं है | इस विद्यालय में 245 बच्चे ,4 सहायक शिक्षक , 1 प्रधानाध्यापिका


    उप प्रधानाध्यापिका उर्मिला सिंह के अनुशार


    बच्चो से शौचालय नहीं साफ़ कराये जाते है | यहाँ पे जो पड़ने आते है | ये अनपद –गवार और छोटी जाती के लोग है पीड़ित बच्चे कि माँ ज्योति कनोजिया को अपनी गलती पे पछतावा हुआ | और उसने हम सब से माफी मांगी और इस समय उसके दोनों बच्चे स्कूल आ रहें है |


    पीड़ित रितिक कनोजिया


    बच्चे के अनुशार हमसे पूनम बहन जी ने शौचालय साफ़ करवाया तथा उसके बाद छुट्टी दे दी |


    रितिक का दूसरा भाई कनैय्या


    भाई के अनुशार हमसे भी शौचालय साफ़ करवाया गया |


    बच्चे का पिता चंद्रपाल के अनुशार


    मेरे बच्चो से शौचालय साफ़ करवाए जा रहे थे | जिसके बाद हम लोगो ने पुलिश चौकी कि शिकायत कि जिसके बाद पूनम बहन जी ने माफ़ी मांग ली और दरोगा ने हम लोगो को समझाया कि अगर अपनी शिकायत वापस नहीं लो गे तो पूनम बहन जी कि नौकरी चली जाएगी | उसके बाद हमने अपनी शिकायत वापस ले ली | तथा हम लोगो से कहने लगा कि अब पेपर में नहीं छापना जो हो चूका वो हो चूका |


    निष्कर्ष


    प्रधानाध्यापिका तथा उप प्रधानाध्यापिका कि बातो से हमें लगा कि इनकी सोच दलित विरोधी है इनके अनुशार ये छोटी जाती के अनपद – गावर लोग है | बच्चे के अनुशार शौचालय साफ़ कराये जाने कि घटना सही है | पिता के अनुसार  मेरे बच्चो से शौचालय साफ़ कराये जा रहे थे | इस घटना में मीडिया कि भूमिका  अहम् है पर सवाल इस बात का है इनको केवल खबर चाहिए ऐसी घटना का ये लोग फालोअप नहीं करते | पूनम बहन जी ने बच्चे कि माँ व पिता से माफ़ी मांगी तथा अब ऐसी आमानवीय घटना दोबारा नहीं होगी |


                        इस घटना में पुलिस और बी० यस० ए० का कोई अहम् रोल नहीं रहा | पुलिस ने तो बस खानापूर्ति मात्र की | पुलिस ने इस घटना पे कोई एक्शन नहीं लिया | और बच्चे की माँ तथा पूनम बहनजी में समझौता करा दिया | और बी० यस० ए० ने तो कोई एक्शन ही नहीं लिया | अगर ये लोग एक्शन लेते शायद आने वाले भविष्य में ऐसी आमानवीय घटना दूसरे विध्यालययो या समाज  में न हो | 

  • Posted by: Dynamic Action Group
  • Fact finding date: 19-03-2016
  • Date of Case Upload: 19-09-2016

Dalit mahila ke sath marpeet


    •   ग्राम  महेबा घाट ----थाना --- महेबा घाट, जिला--- कौशाम्बी

    •   घटना का शीर्षक ------ सार्वाजनिक मन्दिरों में पूजा पाठ करने पर मारपीट ( दबंग ब्राह्मण द्वारा)


     































    1



    घटना की तिथि



    19 – 11-2015



    2



    घटना स्थल



    राजापुर जालपा मंन्दिर


    जिला – चित्रकूट



    3



    तथ्य अन्वेषण तिथि



    27- 11 – 20 15



    4



    तथ्य खोजी दल



    1 अनुसूइया 2 संध्या



    5



    तथ्य खोजने का आधार



    डग सदस्य दादा जी द्वारा फोन पर सूचाना मिली।



     


    घटन की पृष्टभूमि व सारांश


    उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सबसे पिछड़ा जिला चित्रकूट का बहुत गरीब, दबंगो गुड्डो, बदमाशो त्रस्त एरिया है जो तुलसीदास जी की पवित्र जन्मभूमि स्थान से जाना जाता है । यहाँ पर आज भी छुआछुत दलितो से बेगार का काम करवाया जाता है इसका विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट व हत्या कर दी जाती है।


    ऐसी ही स्थिति में चित्रकूट जिला मुख्यालय से उत्तर दिशा पर 45 कि. मी. दुर राजापुर थाना है। थाने से ही 3 कि. मी. पूर्व दिशा की ओर जालपा देवी मंदिर है। इस मंदिर के इर्द गिर्द पूरी ब्राह्मण दवंगो की बस्ती है । इस मंदिर में जो भी दलित लोग पूजा पाठ करने आते है तो उनको पूजा पाठ का सामान स्वयं ले लेते है। और उनको मंदिर छुने नही देते और दुर दुर से पूजा करने देते है। इ सी तरह धर्म लाल S/0 स्वार्गिय श्री धन्नू लाल निवासी ग्राम महेबा घाट जिला कौशाम्बी मूल निवासी है धर्म लाल अपने बड़े बेटे रामबली भारती के देवी पुजवाने अपने ससुराल राजपुर आया था। साथ में  उसके तमाम औरते तथा नात रिस्तेदार के साथ दिनांक 19 – 11 – 2015 को जालपा देवी मंदिर पूजा करने आये थे। जैसे ही पुजा करने के लिए मंदिर के अन्दर जाने कि कोशिस की तो मालिन मंशा देवी पत्नी मुन्ना लाल ने कहा कि तुम लोग मंदिर को नही छु सकते हो क्योकि जाति के डोमार हो तुम दुर से पुजा पाठ कर लो और चढावे का जो सामान लाये हो वो मुझे दे दो मै चढा दूगी।


    उन्होने ने बोला कि मै ऐसा नही कर सकता क्योकि ए सार्वाजनिक मंदिर है तो हम स्वयं ही पूजा करके चढावा चढायेंगे। यह बात सुन मालिन मंशा देवी दौड़कर रोहित तिवारी पुत्र लाल बाबू तिवारी राजापुर के मंदिर मे लिवा आई कहा कि यह डोमार अछुत मंदिर को अपबित्र कर रहे है मेरा कहना नही मान रहे है । तब रोहित तिवारी गन्दी गन्दी गालियं देना शुरू कर दिया और उनके बैन्ड बाजे को तोड़कर फेक दिया, महिलाओ के साथ मारपीट करने लगा धर्म लाल की पत्नी आशा  को घसीट कर मारने तमंन्चा निकाल कर कनपटी पर लगा दिया और गले में हाथ डालकर पटक दिया। जब धर्म लाल अपनी पत्नी को बचाने गया तो असको भी मारने लगा। जो भी ब्यक्ति बचाने  के लिए जाते उनके भी डंडो से मारा सभी लोग राजापुर थाने में जाकर अपनी आप बीति बताई तो छोटे दरोगा तुरंत घटना स्थल पहुँचे जिसमे रोहित तिवारी नही मिला तब अन्होने कहा कि आप अपलिकेशन लिखक दे दीजिए आप का मुकदमा लिखा जायेगा । अपलिकेशन देने पर एफ. आई. आर दर्ज कि गयी धारा अपराध संख्या 314 धारा 323, 504, 356 S C S/T  एक्ट 3(1) Xiv  के अन्तरर्गत एफ. आई. आर दर्ज करके अपराधी रोहित तिवारी , सहयोगी मंशा देवी को जेल भेज दिया।


    गाँव की सामाजिक, आर्थिक,राजनितिक पृष्ठभूमि


    महेबा घाट गाँव में लगभग 8 हजार कि आबादी है। जिसमें 95 %  निषाद है। अन्य 5 %  अन्य जातियां है। यहाँ पर 1 घर मेहतर, 20 घर रैदास, 10 घर कुम्हार, 20 घर ब्राह्मण, 12 घर यादव, 12 घर गुप्ता, 2 घर मुस्लमान, 1 घर कहार, 10 घर आरख , 1 घर कलार, 2 घर कुर्मी, 10 घर विश्वकर्मा है। यहाँ पर सार्वजानिक स्थानो पर कोई छुआछुत नही है। क्योकि यहाँ पर बाहुल्यता ब्राह्मणो की नही है. यहाँ पर दलितो की स्थिति ठीक है। क्योकि जमुना जी का किनारा होने के कारण  रोजगार के साधन उपलब्ध है, और कस्बा होने के कारण मजदूरी के स्त्रोत है । यहाँ पर राजनैतिक चेतना है जिसमे समस्या गाँव से बाहर से आ रही है। मुददे के प्रति जागरूकता है । जिसमे हर ब्यक्ति स्वयं कि लड़ाई की लड़ाई को आगे तक ले जाने को तैयार  है। क्योकि पीडित परिवार राजनिति से जुड़ा है । वर्तमान में आशा देवी बी डी सी की मेम्बर  के पद पर है।


    दस्तावेजो की सूची,


    1 F I R  की काँपी


    पीड़ित, गवाह, अभियुक्त व अधिकारियो के बयान







































    क्र.



    नाम



    उम्र



    लिंग



    पिता या पति का नाम



    जाति



    ब्यवसाय



    पिन कोड सहित पूरा पता



    बयान का दिनांक व समय             



    1



    धर्म लाल



    35



    पुरूष



    स्व. श्री धन्नू लाल



    डोमार



    सफाई कर्मचारी



    गाँव सहेवा घाट – थाना –महेवाघाट जिला- कौशाम्बी



    30-11-2015 समय दोपहर 12 बजे


     



    2



    आशा



    32



    महिला



    धर्म लाल



    डोमार



    B  D C मेम्बर



    ,,



    12 . 30 बजे



     


    पीड़ित पक्ष का बयान-


    मै धर्मलाल पुत्र स्व धन्नुलाल उम्र 35 वर्ष मै अपने निवासी महेवाघाट थाना – महेवाघाट- जिला कौशाम्बी मेरे 2 लड़का 1 लड़की है और मै सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हूँ। मै अप ने बड़े बेटे रामबली भारती जो कक्षा 9 का छात्र है, इनका दहिनवारा पूजवाने 19 -11 – 2015 को अपनी ससुराल राजापुर गया था । जब हम लोग जालपा देवी के मंदिर गये तो वहाँ पर मालिन पहले से थी। हम लोग पूजा पाठ करने की बात कही तो उन्होने कि आप मंदिर में नही घुस सकते दुर से ही कर तो जैसे हम लोग मंदिर में देवी पुजने के लिए चढे तो दौड़ कर मालिन रोहित तिवारी को बुला लाई वो पिस्टल लेकर आया और माँ बहन की गालिया देने लगा।  कहा कि तुम साले भंगी डोमार  पूरे संसार का मैला उठाते हो और यहाँ पर हमारी देबी देवताओ को अपवित्र करने आ गये हो । कहते हुए पिस्टल बाहर निकाल लिया तो मै तुरंत एस सो साहब को राजापुर थाने को फोन किया और घटना की जानकारी बताई और कहा कि हमारे जान का खतरा है। उन्होने कहा कि मै पहाड़ी ब्लाक मे प्रधानी नामंकन में ब्यस्त हूँ। आप थाने आ जाईए आप की कार्यवाही की जायेगी । मै थाने गया तो मुझे छोटे दरोगा लेकर घटना स्थल लीवा ले गये। वहा पर रोहित तिवारी नही मिले तो वापस फिर थाने आये तब तक सी ओ राजापुर (सत्यवीर सिंह) एस सो राजापुर थाने में आ चुके थे। उन्होने कहा कि आप अपनी अप्लीकेशन लिख कर दो आपका मुकदमा लिखा जायेगा। मै उसी समय अप्लीकेशन लिखक दिया । मालिन ( मंशा देवी ) को लेकर घटना स्थल के तमाम ब्राह्मण लोग थाने पहूँचे सी. ओ साहब ने मालिन से पूछा आप कौन है तो मालिन ने बताया कि मै मालिन हूँ जालपा देवी मंदिर में पूजा पाठ करवान का काम करती हूँ। मैने इन लोगो को देवी छुने को बहुत मना किया लेकिन यह नही माने तब एस. सो साहब ने कहा कि तुम भी जेल जाने की तैयारी बना लो । और हमारा मुकदमा दर्ज करके दुसरे दिन रोहित तिवारी और मंशा देवी को गिरप्तार करके जेल भेज दिया।


    पीड़ित आशा का बयान-


    मै आशा देवी पत्नी धर्मलाल निवासी महेवा घाट थाना हेवाघाट जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश की निवासी हूँ। और वर्तमान में B  D  C  (क्षेत्र पंचायत) सदस्य है। मै अपने बड़े बेटे का दहनीवारा पूजवाने अपने मायके राजापुर गई थी। जब हम लोगो ने जालपा देबी मंदिर पुजा करने पहुँचे तो मालिन (मंशा देबी ) कहा कि देबी भ्रष्ट हो जायेगी तुम डोमार हो तुमको देबी देवता छुना मना है। हम लोगो ने अपना समान निकाल कर जबरजस्ती देबी पूजने लगे तो चढावे की साड़ी और पैसा ले लिया और तुरन्त रोहित तिवारी को लिवा लाई, रोहित तिवारी आया और कहा कि मादर चोद भंगी , डोमार भाग जाओ नही तो गोली से उड़ा दुगाँ और पिस्टल जेब से बाहर निकाल लिया जब मै मंदिर से बाहर निकली तो रोहित तिवारी ने गला पकड़ कर मंदिर के चबुतरे पर फेक दिया और मेरे गले के दो, दो तोले का हार पीछे से खींच लिया। फिर हम थाने चले गयेंवहाँ पर र्पोट लिखवाया लेकिन दोनो हार नही मिला ।




























    क्र.



    नाम



    उम्र



    लिंग



    पिता- पति



    धर्म



    ब्यवसाय



    पिन कोड. पता



    बयान का दिनांक व समय



    1



    पप्पू



    21



    पप्पु



    छेदी लाल



     



    मजदूरी



    थाना महेवा घाट. गाँव महेबा घाट जिला- कौशाम्बी



    30-11-205


    समय 1 बजे दोपहर


     



     गवाह का बयान


    पप्पु पुत्र छेदी लाल  हमारी चाची आशा अपनी बेटे की दहीनवारा पुजवाने अपने मायके राजापुर गई थी, हम लोग बैन्ड बाजा बजा रहे थे। जैसे जालपा देवी मंदिर पहुँचे तो मालिन ने कहा कि आप दुर से देबी पुज लो अन्र नही आना जब हमारी चाची जबरजस्ती मंदिर के अन्दर पुजने गयी तो पूजा का सारा समान चुरा लिया और 501 रूपये पूजा करने के लिए ले लिया । और इसके बाद दौड़कर रोहित तिवारी को बुला लाई रोहित तिवारी आ कर गन्दी – गन्दी गाली देने लगा। तथा हमारा बाजा तोड़कर फेक दिया। इसके बाद हम लोग थाने चले गयें। वहाँ पर हम लोगो की रिर्पोट लिखी गयी।


    अभियुक्त पक्ष -




























    क्र.



    नाम



    उम्र



    लिंग



    पिता या पति का नाम



    जाति



    पेशा



    पिन कोड सहित



    बयान का दिनांक व समय



    1



    रोहित तिवारी



    26



    पुरूष



    लाल बाबु तिवारी



    तिवारी



    कृषि



    कस्बा राजापुर, थाना राजापु जिला चित्रकूट



     



     


    बयान नही ले पायें क्योकि वह जेल में है।


    अधिकारी पक्ष –

















    क्र.


     


     


     


     



    नाम


    सत्यवीर सिहं



    उम्र


     



    लिंग


    पुरूष



    पिता या पति का नाम


     



    जाति


    ठाकुर



    धर्म


    हिन्दु



    पद


    सी.ओ



    बयान का दिनांक


    व समय


    27 – 11 - 2015



     


    अधिकारी पक्ष का बयान


    सत्यवीर सिहं सी. ओ राजापुर  सी. ओ साहब से बात किया तो उन्होने कहा कि हम मुकदमा लिखकर के आरोपी को जेल भेज दिया है और अभी हमारी तफतीश जारी है।


    घटना की वर्तमान स्थिति –


    अपराध संख्या 314 , धारा 323, 504, 356,3(1) Xiv के अन्तर्गत मुकदमा को पंजीकृत करके अपराधी  जेल में है। विवेचना जारी है।


    सरकारी अधिकारियों की भूमिका – इस केश में सरकारी अधिकारियो की भूमिका रही  क्योकि पीड़ित पक्ष को गुमराह ना करके तुरन्त कार्यवाही की ।


    सुझाव –


    लगातार पीड़ित पक्ष से सम्पर्क बनायें रखने की जरूरत है। ताकि किसी दबाव के कारण समझौता ना करें।


    फालोअप –


    समय समय से पीड़ित पक्ष से मिलते रहेगें ताकि केस की लगातार जानकारी हो सकें।

  • Posted by: Dynamic Action Group
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 19-09-2016

Images

           

Dalit Students suspended after denying to wash used dishes in CIT College, Pondicherry

    घटना दिनांक: 15.09.2016 कोघटितहुई।पीड़ितचारोछात्रविक्रमकुमार, आकाशकुमार
    ,चंदनकुमारएवंछविन्द्रसिंहसूबेबिहारकेक्रमशःमुजफ्फरपुर, जहानाबाद, भोजपुरएवंभभुआ
    जिलेकेनिवासीहै।पीड़ितोमेंतीनक्रमशःअनुसूचितजातिऔरएकअनुसूचितजनजातिके
    सदस्यहेै।उक्तसभीछात्रबीटेकफाइनलइयरकेछात्रहै  ।

    उक्तछात्रोंकाचयनअनुसूचितजाति/जनजातिकल्याणविभाग,पटनाद्वाराकियागयाऔर
    विभागकेनिदेशकेआलोकमें  ब्ीतपेजपदेजपजनजमविज्मबीदवसवहल  ;ब्प्ज्द्धएकाॅलेज,
    पाण्डिचेरीमेंनामांकनकरायागया।उक्तछात्रोंकाकाॅलेज, होस्टलएवंभोजनआदिकेखर्च
    कावहनबिहारसरकारद्वाराकियाजाताहै।समयसेशुल्कजमानहींकराये  जानेकेकारण
    कालेजप्रबन्धनद्वाराबिहारकेतमामदतिलएवंआदिवासीछात्रोकोभगादियागयाथा।

    पिछलेमाहसरकारद्वाराजबशुल्ककाभुगतानकियागयातो  काॅलेजप्रबन्धनद्वारापुनछात्रोंको
    बुलालियागया।इसबारबिहारकेदलितएवंआदिवासीछात्रयहमहसूसकररहेहै  कि
    काॅलेजप्रबन्धनकारवैयाउनकेपक्षमें  नहींहै।प्रबन्धनद्वाराएकसाजिशकेतहतपरिशानकर

    छात्रोंकोकाॅलेजसेभागजानेकोविवशकरनाचाहतेहै।अथवातिकड़मकरभगानेकी
    साजिशकररहेहै।प्रबन्धनकाकहनाहैकीबिहारसरकार  काॅलेजशुल्कएवंअन्यशुल्कके
    रुपमेंजोकाॅलेजकोराशियंांभेजीजारहीहैवहपर्याप्तनहींहै।कारणयहींहैकितंगोतवाह
    करनकाॅलेजसेछात्रोकोभगानेकीसाजिशकीजारहीहैजिसकाबुराप्रभावछात्रोंकेमस्तिष्क
    परपड़रहाहै।
     
    श्रीसत्येन्द्रकुमार, गा्रमशालिबपट्टी, जिला - सारण, राज्यबिहारकेनिवासीहैउनकीउम्र
    करीब28 वर्षहै।वेसामान्यजातिकेराजपुतहै।वेघारजातिवादीएवंदलितविरोधीव्यक्तिहै
    ।दलितएवंआदिवासीछात्रोंकेसाथउचनीचकाभेदभाववरततेहै।श्रीकुमारकाॅलेजमें
    वार्डेनकेपदपरकार्यरतहै।

    काॅलेजमेसमेंखानाखानेकेबादछात्रोंद्वाराप्लेटसाफकरनेकीपरिपार्टीकाॅलेजमेंनहींरहींहै
    ।पूर्व  कीभांतिदिनांक: 15.09.2016 कोउक्तचारोछात्रकाॅलेजमेसमेंभोजनकियाऔरजूठा
    प्लेटनिश्चित  जगहपररखदियाऔरजानेलगा।इतनेमेंवार्डेनश्रीसत्येन्द्रकुमारवहांपहुंच
    गयेऔरउक्तचारोंछात्रों  परजूट्ठाप्लेटसाफकरनेकादबाबबनानेलगे।छात्रोंद्वाराप्लेट
    साफकरनेसेइंकारकरगये।इसबातकोलेकरवार्डनश्रीकुमारकाफीआक्रोशिहोगयेऔर
    इनछात्रोंकोभंदीभंदीगालियांदेनेलगे।उन्होने  छात्रोंकोसरेआमजातिसूचकशब्दोंका
    प्रयोगकरअपमानितवप्रताड़ितकिया।इतनाहीनहींकाॅलेजकेप्राचार्यकोघटनाकोबढा
    चढाकरबतायातथानिदोषछात्रोंदोषीबताकरकाॅलेजसेनिष्कासितकरवादियाहै।वार्डेन
    काकहनाहैकिबिहारसरकारपैसेकमदेरहीहैइसलिएप्लेटसाफकरनाहीपड़ेगा।

    उक्तछात्रोद्वाराप्राचार्य  कोआवेदनपत्रदेकरघटनाकीसारीस्थितिसेअवगतकरायागयाऔर
    निष्कासितनहींकरनेकाअनुरोधकियागयापरप्राचार्यद्वाराइनकीकुछभीनहींसुनीगयी।
    छात्रअपनेभविष्यकेप्रतिकाफीचिन्तीतहै।उनकीआंखोंसेआसूबन्दनहींहोरहेहै।छात्रों
    काफाईनलइयरहै।अगरनिष्कासननहींरुकातोउनकाभविष्यपूरीतरहबर्वादहोजाएगा।
    इसप्रकारकाॅलेजप्रबन्धनद्वाराछात्रोकेभविष्यकेसाथखिलवाड़कियाजारहाहै।

  • Posted by: Social Awareness Society for Youths-SASY
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 19-09-2016

Physical harm by higher cast

    Case details is not available
  • Posted by: BIHAR DALIT VIKAS SAMITI
  • Fact finding date: 06-09-2016
  • Date of Case Upload: 10-09-2016

Brutal Attack on a Dalit woman Poongodi

    Erode district, Theeyampoonthurai, Sirangapalayam Village, Arunthathiyar Poogodi, was brutally attacked by Sanmugasundaram Gounder and his wife for grazing the goats in the public place. Poogodi was admitted in Erode GH as inpatient, undergone treatment for 6 days. Therefore, case was filed in Arachalur Station under PoA Amendment Act 2015 by Poongodi. But asusual Police officers helped the accused and ignored to arrest them. Poogodi had strongly complained Sanmugam and his wife attacked her brutally.


                  

  • Posted by: Social Awareness Society for Youths-SASY
  • Fact finding date: 25-07-2016
  • Date of Case Upload: 02-09-2016

Total Visitors : 6560816
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar