Total records:1275

Dalit man beaten up by Dominants

    Basinder son of Jhuru Nat had gone from his home to Nevada village to work as a laborer on 29-03-2023. After working as a laborer, I was coming home at around 11 o'clock in the morning to have breakfast, when before coming home, Sudarshan Singh son of late Churkun Singh nr. Mauza - Nevada police station - Phulpur district - Varanasi and Sudarshan Singh's nephew Vishal Singh son of Bhola Singh nr. Mauza - Kalbalwapur Mani police station, Phulpur district, Varanasi. Without any reason, stopped the Basinder and abused him obscenely. Beaten with sticks, kicks, punches and slaps. Due to which the Basinder suffered chest and head injuries. The Basinder was taken to the Primary Health Center, Gangapur. There Dr. Saheb referred him to B.H.U. Trauma Center At present the Basinder is in Trauma Center B.H.U. Is admitted in. Medical treatment is going on. Is not conscious. The Basinder is a Scheduled Caste (Nat) and while leaving, the opposition even threatened to kill him. The applicant has come to the police station to inform about this. Therefore, it is requested that after investigating the case of the Basinder, please register a case against the opposition parties and take legal action. Applicant No. (Kanchan Devi) Mob. No. 8543837709 Dated 30-03-2023.

  • Posted by: NDMJ-UP
  • Fact finding date: 06-04-2023
  • Date of Case Upload: 16-10-2023


Files

1) FIR 

Murder to Dalit By Tractor

    Details of incident- Late husband of victim Sushila Devi. Pappu, son of Khivraj, is a native of village Rampur police station, Pihani district, Hardoi. The victim belongs to Chamar caste in Scheduled Caste. The victim's husband late. Pappu was guarding the crops on his farm. From where on date - 29-03-2023, village resident Rohit Rathore, aged 25 years, son of Shankar Rathore, and Rahul - aged 20 years, son of Natthu, forcibly took away the husband of the victim Sushila Devi on motorcycle no. UP30 BH 3189 and He said that there is some work, he will drop back and near Chathiya Tiraha, Rohit forcefully pushed Rahul down and took away the victim's husband. At around 9:30, information was received that Chandrika Singh Degree under village Fatepur Kotwali Magalganj. Fatepur outpost police informed about Pappu's dead body lying in a blood soaked state near the college and Mitauli CHC. From where Pappu was referred to District Hospital Lakhimpur Kheri. Due to serious condition, he was referred from District Hospital to Lucknow Trauma Center where during treatment, husband Pappu died on 30/03/2023. Family of the victim. There was already a rivalry going on with Rohit due to which the victim suspects that some major accident happened to her husband and he was thrown on the road but the police is telling her that it was an accident.

  • Posted by: NDMJ-UP
  • Fact finding date: 16-04-2023
  • Date of Case Upload: 15-10-2023

Dalit youth murdered in love affair

    घटना दिनांक 9 .4 .2023 की शाम लगभग 7:00 बजे की है जब , मृतक सुभाष अपने प्राइवेट नौकरी के लिए घर से निकल गया था । वह रात्रि में एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था । रोज की तरह वह सुबह जब वह घर पर नहीं पहुंचा तो घर के लोग परेशान हो गए । दूसरे दिन यानी दिनांक 10. 4. 2023 को पिता को सूचना मिली कि उसका बेटा गंगा के किनारे उसकी लाश बरामद हुई है वहां पर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी । बेटे की लाश कंकाल के रूप में बरामद हुए थे जबकि उसके कपड़े वहां पड़े हुए मिले । पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की हत्या उसके घर के लोग दिनेश पुत्र रामधनी रामधनी साहब पुत्र राजेश गोलू पुत्र पिंटू शुभम पुत्र दिनेश सहित अन्य लोगों ने हत्या कर दी सुनीता देवी ने अपने पुत्र के गायब होने की सूचना 9.4 . 2023 को ही पुलिस को दे दिया था, पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन उसके पुत्र की बरामद भी नहीं हो पाई थी अभी पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट में कई धाराएं लगे हैं और 6 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सभी को जेल भेज दिया है । लेकिन अन्य आरोपी गण अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं।
    पीड़िता सुनीता का कहना है कि दिनेश पुलिस विभाग में नौकरी करता है जिसका नाजायज फायदा उठाकर वह हमारे बेटे की हत्या किया है।

  • Posted by: NDMJ-UP
  • Fact finding date: 01-05-2023
  • Date of Case Upload: 15-10-2023

Beaten up in land dispute, injured

    भू माफिया अब्दुल कलाम खान और उसके साथियों ने मिलकर लक्ष्मी देवी विधवा के पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिसमें विधवा लक्ष्मी देवी और उनकी पोती पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए  । विधवा बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी को गंभीर रूप से मारा पीटा और उनके पेट में लात से मारा, वही उनके हाथ भी जख्मी हो गया ।इस संबंध में पीड़िता ने थाना बड़ा लालपुर पांडेयपुर में  प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं किया है । आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं । मामला अगर विस्तार से देखे तो मेराज खान एक नामी माफ़िया था अभी उसकी मृत्यु हो गई उसी के खानदान के यह सभी आरोपी गण हैं ।बंटवारे के बाद जमीन लक्ष्मी देवी अपने भाई से जमीन के बंटवारे के बाद अपने हिस्से की जमीन पर अभी भी काबिज है । उक्त माफिया गणों ने उनकी जमीन को जो उनके हिस्से की है उसकी फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है । उसके बाद जब महिला को पता चला तो विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन पीड़िता ने उसको बैनामा नहीं किया है तो उसे जमीन पर बैनामा कैसे कर लिया । जब लक्ष्मी देवी और उसकी पोती विरोध कर रही थी तो दबंग जबरन जमीन को कब्जा करने लगे और बाउंड्री तोड़कर गेट भी लगा लिया और भी जमीनों पर कब्जा कर रहा है  ।   विधवा बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी को भगाने की धमकी दे रहा है  ।  विरोध किया तो अब्दुल कलाम पुत्र जलालुद्दीन आदिल पुत्र कलम आसिफ पुत्र कलम जो कि अशोक विहार कॉलोनी फेस 1 थाना बदल बड़ा लालपुर जिला वाराणसी के रहने वाले इन लोगों ने विधवा बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी और उसकी पोती  पूजा को गंभीर रूप से मारपीट करके घायल कर दिया  ।

  • Posted by: NDMJ-UP
  • Fact finding date: 04-05-2023
  • Date of Case Upload: 15-10-2023

Murder of a dalit

    घटना दिनांक 14.9. 2023 की है यह घटना मध्य रात्रि के जब पीड़ित होरीलाल सरोज ,शिवशरण और बृजकली तीनों लोग घर से बाहर अपने दरवाजे के सामने सो रहे थे । आरोपी गण सोते समय गोली मारकर तीनों की हत्या कर दिए । घटना दूसरे दिन जब लोगों को पता चला तो पूरे घर वालों में कोहराम मच गया , तत्पश्चात पुलिस को फोन किया गया और घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह तत्काल पहुंच गए। मृतक होरीलाल के माथे और सीने पर गोली मारी गई है बेटी को गले में गोली मारी गई । ताज्जुब की बात है कि तीन फायर होने के बाद भी आसपास के लोगों ने  कोई विरोध किया । पहले से ही आरोपी पीड़ितों को धमकी दे रहे थे कि तुम लोग जमीन बेचकर गांव से चले जाओ नहीं तो हत्या कर देंगे लेकिन पुलिस और प्रशासन की वजह से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया ना तो किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मिल पाई । पट्टे में मिली जमीन को कब्जे को लेकर के विवाद था पीड़ित को कब्जा मिला हुआ था ।यह जमीन 10 बिस्वा थी ।संदीपन घाट के पंडा चौराहा पर होरीलाल का पट्टा वाली जमीन पर विवाद था और इस पर होरीलाल झोपड़ी बनाकर के रह रहे थे पास से ही शिवशरण ने किराए की दुकान लेकर सहजन सेवा केंद्र खोला था होरीलाल का झोपड़ी में झोपड़ी से 100 मीटर की दूरी पर घर भी था । उक्त आरोपीगण भू माफिया किस्म के व्यक्ति थे 15 से 23 बीघे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बैठे हुए थे । चुकी पत्ते वाली जमीन ठीक चौराहे पर थी और वर्तमान समय में इसके कीमत करोड़ों में थी इस वजह से दबंग आरोपीगंज नहीं चाहते थे कि पीड़ित दलित जाति का यहां पर रहे और वह उसे जमीन को कब्जा करके या बेचकर उसे पर जो है कमाई कमाना चाहते थे उनकी नियत खराब थी जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार मृतक होरीलाल से विवाद भी हुआ था लेकिन इतना शंका नहीं थी की हत्या कर दी जाएगी इस तरह की विविध घटना यह दर्शाता है कि निश्चित रूप से इसमें पुलिस की मिलीभगत दबंगों के साथ रही है और अक्सर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा जिला नहीं है जहां पुलिस अवैध वसूली अवैध लोगों के संगत दबंग लोगों के साथ नेटवर्क ना हो जिसके कारण समय पर पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है और कभी ना कभी इस तरह की घटना जन्म ले लेती है। फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अभी भी दो आरोपी फरार हैं और पुलिस ने फिर में 120 बी तथा एनएसए की धाराएं भी बढ़ाई हैं।

  • Posted by: NDMJ-UP
  • Fact finding date: 02-10-2023
  • Date of Case Upload: 15-10-2023

Total Visitors : 6556230
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar