Total records:1276

Misbehave, abusing and mass attack on Dalit families under tehsil mahua, Distt Dausa

    Rajput and Saini caste is dominating in village Raut under District Dausa. Accused people often misbehaved, illtreated and abused to victim, his family and others from Dalit community. Victim resisted this type of abusing and complained to Sarpanch. Sarpanch made him belive for stern action did not take any action. On 16 February, 2016, Accused moved towrds Dalit Basti and attacked with iron sticks, stones and also molested Dalit women. 

  • Posted by: Centre for Dalit Rights
  • Fact finding date: 16-02-2016
  • Date of Case Upload: 11-11-2016

Rape cum murder of Ms Delta Meghwal, a Dalit Minor second year student of Jain Aadarsh Girl Teaching Training Institute, nokha, Bikaner







    On 28th March, the father of deceased Delta Meghwal, Mr Mahendra Ram Meghwal, resident of village Trimohi, Gadra Road, Rajasthan left his daughter at the Girls Hostel after the Holi vacation. Around 8 O clock, in the evening, Ms Delta called her father and informed him that accused Vijendra Singh, who is a PTI of Jain Girls Teachers Training Institute has sexually assaulted her with the help of warden Priya Shukla and she does not want to be there anymore. On this, Mahendra Ram consoled her and promised her to visit her next day i.e. on 29th March. On 29th March, 2016, around 1:30 PM, Mahendra Ram received a phone call from Nokha Police Station informing him about the death of his daughter Delta Meghwal.  It is allegedly said by Mahendra Singh that, on 28th when he left the hostel after dropping his daughter there, there were only four hostellers in the hostel. He was informed by Delta over phone that Priya Shukla asked her to clean the room where accused Vijendra was already sitting. When she entered the room, he raped her and threatened her to death if she tells anything about it. As per the institute’s administration’s version, when one ANM Ms Leena Gupta did not find Delta in her bed around 12:20 in the night and the main door was open, she started searching Delta with other three hostellers. The warden was also informed who used to live 200 metres far from the hostel. All of them searched for Delta including warden’s husband Pragyaprateek Shukla. After some time, they found Delta in PTI’s Vijendra Singh’s room. Instead of informing the police, the warden, her husband and ANM brought them (Delta and PTI) to their home and made them write a note of apology. Thereafter, at 3:15 AM, the ANM brought Delta in the hostel. According to her, she was normal. It was also said that they did not inform the police on Delta’s request. She did not want to reveal the fact as she was afraid of her father and family.  When the hostel mates of Delta were approached, we were told that she was distressed when she returned. Delta woke up around 6:50 in the morning as usual. She went out of the room. ANM followed her. She asked about her to Warden’s father Mr Shyam Shukla, who was walking there. Then he told her that she went towards the mess and tank. After that, warden, Mr Shyam Shukla and two other hostellers searched for her. They also checked the tank but could not find her there. Then around 11 O Clock, the watchman found her dead in the tank.          
  • Posted by: Centre for Dalit Rights
  • Fact finding date: 03-04-2016
  • Date of Case Upload: 11-11-2016

Caste Name in any place Within public

    రంగారెడ్డి జిల్లాల్లోని మాడ్గుల మండల పరిధిలోని నాగిల్ల గ్రామ సర్పంచ్ పల్లేటి జంగయ్య ను BC కులానికి చేందిన వారు కులంతరహ పేరుతో తిట్టినరు గ్రామానికి చేందిన కొటమైసమ్మ కొట్టి గనెట్ రాయి ఎవ్వరికి చెప్పకుండా తిసుకపొయినరు ఎందుకు అని అడిగిన సర్పంచిని కులం పేరుతో తిడుతూ అవమనపర్చినరు

  • Posted by: DALIT BAHUJAN SHRAMIK UNION (DBSU - TS)
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 11-11-2016

Images

 

By Cast Abuse to Dalit Family and Land Dispute

    यह घटना जिला कुल्लू की तहसील मनाली में पड़ते गांव बुरुआ की है. यह गांव मनाली से 07 कि०मी० की दुरी पर स्थित है यह गांव ऊंची पहाड़ियों पर बस्सा हुआ है यहां पर लोग ज्यादा तर सेब की खेती पर ही निर्भर है. इस गांव में दलित परिवार में से जयराज सपुत्र रीडकु राम जाति कोली रहता है व ड्राइवर का काम करता है. अपना परिवार चला रहा है. उसके पास अपनी खुद की टैक्सी है आल्टोकार व शादी शुदा है इसके एक बेटा है. बुरूआ गांव में यहाँ पर राजपूत जाति की घन्नी आबादी है वहा पर ही जयराज व उसके परिवार के तीन घर है. जयराज के घर के पीछे उत्तम चन्द ठाकुर स्पूत्र ठाकुर रुल्दा राम जाति राजपूत का घर है. उत्तम चन्द ठाकुर ने अपने घर में नेपाली व बिहारी किराए पर रखे हुए है. 13/10/16 को करीब रात 9 बजे जयराज के घर में उसका दोस्त पवन ठाकुर आया हुया था और जयराज अपने घर की छत अपने दोस्त पवन ठाकुर के साथ एक मंजिला मकान और बनाने बारे बातचीत कर रहा था तभी उन्हें पानी जैसे गिरने की आवाज आने लगी तो उन्होंने देखा की उत्तम चन्द ठाकुर का एक बिहारी किराएदार उनकी दीवार के साथ पेशाव कर रहा है और जयराज ने उसे डांटते हुए कहा की यहाँ पेशाव क्यों कर रहा है तुझे दिखता नहीं की सामने हमारे घर की महिलाए हैं इतने में व बिहारी उत्तम चन्द ठाकुर को बुलाकर ले आया जयराज के सामने उत्तम चन्द ठाकुर ने अपने बिहारी किरायेदार को होंसला देते हुए कहा की जोतेरे मन में आता है वो यहाँ भी तुझे पेशाव करना है कर जो कुछ भी करना है कर मैं तुम्हारे पीछे खड़ा हूँ ये नीच छोटी जाति वाले डागी साले मेरा किया विगाड लेंगे. जयराज ने दुसरे दिन करीब 11 बजे सुबह इस घटना बारे थाना मनाली में पुलिस को बताया पर पुलिस उत्तम चन्द ठाकुर को फोन करके बुला रही थी ताकि बातचीत करवाके राजीनामा करवा दिया जाए पर जयराज FIR बारे ही पुलिस को बोल रहा था ताकि आइन्दा से दुबारा उत्तम चन्द ठाकुर ऐसी गल्ती ना करे. फिर पुलिस द्वारा रात को 9 बजे इस केस FIR दर्ज करी गई. दुसरे दिन DSP पुनीत रघु ने अपनी टीम के साथ इस घटना का मौका देखा उनके साथ गांव का उपप्रधान जोगिन्द्र राणा भी मौजूद था. जयराज को साशन प्रशासन से उत्तम चन्द ठाकुर के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील है ताकि व दोबारा इस तरह की घटना ना करे क्योंकि इससे पहले भी कई बार उत्तम चन्द ठाकुर जयराज व उसके परिवार पर जातिसूचक टिप्पणिया कर चुका है.   

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 06-11-2016
  • Date of Case Upload: 08-11-2016

Images

       

Murder of Dalit Contractor

                                 यह घटना जिला कुल्लू की तहसील भुंतर में पड़ते गांव ज़री की है. यह गांव भुंतर से 36 कि०मी० की दुरी पर स्थित है यह गांव ऊंची पहाड़ियों पर बस्सा हुआ है . इस गांव में तेल्ली (SC) समाज के 4 घर, चमार जाति के 4 घर, कोल्ली जाति के 100 घर, राजपूत जाति के 120 घर, ब्राहमण जाति के 45 घर, सूद जाति के 4 घर और कुम्हार जाति के 5 घर है. इस गांव में दलित परिवार से नीलम कुमारी पत्नी स्व: परम देव जाति तेल्ली (SC)  नीलम कुमारी गांव जाँ के सरकारी स्कुल में बतौर टीचर काम करती है. इसके दो बच्चे है. एक बेटा और बेटी. बड़ी प्रियंका जिसकी उम्र 22 वर्ष की है उसने BSe Math की हुई है. छोटा बेटा जिसकी उम्र 20 वर्ष की है वह जिला मंडी के चैलचौंक संस्थान में सिविल इंजीनिरिंग की पढ़ाई कर रहा है. नीलम कुमारी का पति जो की एक रीटाइरड फ़ौजी था और एक ठेकेदार के रूप में गांव सुमारोपा में नदी किनारे अपना खुद का रेत, बजरी का काम करता था.


                              8 से 10 2016 तक गांव कलैहल्ली में नीलम कुमारी के भाई रोशन लाल के बेटे की शादी थी और तीन दिन के लिए नीलम व उसके बेटा और बेटी शादी के लिए गए पर रेत बजरी के जरुरी काम की बजह से नीलम का पति इस शादी में नहीं गया. 10 अगस्त 2016 को नीलम अपने बच्चों को अपने माइके में छोड़ कर अपने घर ज़री आ गई क्योंकि अगले दिन उसे स्कुल जाना था. करीब रात 9 बजे नीलम को उसके पति परमदेव का फोन आया की व वह काम पर है मुंशी दुनी चन्द के साथ और वह थोड़ी देर में घर आ जाएगा. फिर दूसरी बार थोड़ी ही में दोबारा नीलम कुमारी को उसके पति का फोन आया की मैं मणिकर्ण में हूँ विजय शर्मा के साथ क्योंकि विजय शर्मा सुमारोपा में NHPC कम्पनी में काम करता था और परमदेव का मित्र था. परमदेव कभी कभार शराब पि लेता था नीलम को उस दिन लगा की उन्होंने शराब पी हुई है इसलिए उन्होंने अपने पति को दोबारा फोन मिलाया की वो जल्दी घर आ जाए पर दोबारा फोन मिलाने पर नीलम के पति का फोन बंद आ रहा था.  उसके बाद नीलम ने अपने पड़ोस से लडके को साथ में लिया और 10 बजे के करीब अपने पति की को मणिकर्ण शहर की और देखने चल पड़ी जब वह सुमारोपा से 2 कि०मी० आगे गई तो वीरान जंगल में उसके पति की आल्टो कार सड़क पर खड़ी हुई थी गाड़ी को लाक़ लगा हुआ था और गाड़ी की चाबी अंदर थी नीलम ने अपने पति को इधर उधर देखा पर वह कही नहीं मिला इसके बाद वह मणिकर्ण में विजय शर्मा के दोस्त के क्वाटर में वहां पर उन्होंने विजय शर्मा से पूछा तो उसने मना किया की मेरे पास नहीं आये हैं तुम्हारे पति. फिर नीलम अपने अपने बच्चों को साथ लेकर मणिकर्ण पुलिसथाना में 10:30 पर गई वहां पर नीलम ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत करी इतने में विजय शर्मा वहां पर आया और नीलम पर भड़कने लगा की आप पुलिस थाना में क्यों आई है तुम्हारा पति यहाँ भी होगा घर आ जाएगा. नीलम वह उसका परिवार और माइका परिवार परमदेव को गाड़ी के आस पास के जगल में तलाश करते रहे. तब सुबह 5 बजे के करीब गांव सुमारोपा में यहाँ पर नीलम के पति रेट निकालते थे वहां पर उसकी लाश मिली लाश पर काफी गहरी चोटें थी उनके पीछे से सर पर गहरा घाव था. परमदेव के शारीर पर से कपडे भी नहीं थे सिर्फ पेंट ही पहनी हुई थी. जब पुलिस को इस बारे पता चला तो पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर रही थी और इस घटना को सुसाइड बता रही थी. फिर नीलम व उसके परिवार के कहने पर वहां फोरेंसिक लैब वाले आये उन्होंने शव के फोटो लिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू भेजा. इसके बाद 12 अगस्त 2016 को परमदेव के पार्थिव शारीर का अंतिम संस्कार किया गया.


                           नीलम व उसके परिवार को पूरा विशवास है की परमदेव का क़त्ल हुआ है. क्योकि सुमारोपा गांव में नदी किनारे यहाँ से परमदेव रेत बजरी का काम करता था वहां पर जीवा नंद व उसका भाई चमन जाति राजपूत भी रेत का काम करते थे और इन दोनों के साथ परमदेव का ज़मीन का झगडा चल रहा था क्योंकि जीवा नंद से परमदेव ने कुछ विस्वा ज़मीन खरीदी हुई थी जिसका व कब्ज़ा नहीं दे रहे थे. और हर आये दिन परमदेव को गालियाँ निकालते रहते थे. जब नीलम ने अपने पति की मौत के सवा महीने के बाद जीवा नंद व उसका भाई चमन जाति राजपूत से उनकी ज़मीन छोड़ने बारे कहा तो उन्होंने नीलम व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी और गालियाँ निकाली.   

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 05-11-2016
  • Date of Case Upload: 08-11-2016

Images

                 
Total Visitors : 6637354
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar