Total records:1165

Tribal woman's death due to wrong treatment and Surgery.

    मृतका सुमित्रा पति स्व. अखिलेश भील 19 जुलाई 2022 को पेट में दर्द होने की वजह से सोनी अस्पताल जिला खंडवा में इलाज के लिये आई थी. जहां पर वह पहले भी इलाज के लिये आ चुकी थी। सोनी अस्पताल खंडवा में सोनोग्राफी और कुछ जांचे कर के उसे छोटा सा आपरेशन कर ठीक हो जाने का भरोसा अस्पताल प्रबंधन ने दिलाया। और 20 हजार रुपये जमा कराने को कहा. जिस पर परिजनों ने रुपये का इंतजाम कर इलाज के लिये कागजों पर साइन कर दिये। दूसरे दिन 20 जुलाई 2022 की रात को सुमित्रा का सर्जरी किया गया। जिसके बाद सुमित्रा की हालत बिगड़ने लगी तो 21 जुलाई 2022 को अस्पताल प्रबंधन ने किसी दूसरे डाक्टर से कंसल्ट कर दूसरा आपरेशन किया। जिसके लिये 50 हजार रुपये मांगे, जिसका इंतजाम तुरंत में परिजनों ने खेत गिरवी रख कर किया।  दूसरे आपरेशन के बाद से सुमित्रा की हालत और बिगड़ती चली गई।


    स्थिति में सुधार ना होने पर अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिये, तब परिजनों मोघट थाना पहुंच कर शिकायत की, जिस पर पुलिस प्रशासन ने चिकित्सा विभाग और कलेक्टरेट को सूचित किया. दोनों विभागों के अधिकारी आकर सोनी अस्पताल का मुआयना किये और इलाज के लिये कहा। परिजनों ने सुमित्रा की जान बचाने के लिये अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने का डाक्टर रेणु सोनी, सोनी अस्पताल प्रबंधन द्वारा आस्वासन दिये जाने पर एफआईआर दर्ज नहीं करवाई और 3 जुलाई 2022 को मरीज को लेकर बाम्बे हास्पिटल इंदौर गये। जहां पर एक और आपरेशन किया गया, लेकिन सुमित्रा की जान नहीं बची और 5 जुलाई 2022 को मृत्यु हो गई। सुमित्रा की डेडबाडी लेकर परिजन अपने गांव हीरापुर पहुंचे ही थे कि मोघट थाना से फोन आने पर खंडवा ले जाकर मृतका का शव परिक्षण कराया।


         कुछ दिनों बाद सोनी अस्पताल प्रबंधन द्वारा समझौता कर लेने के लिये सुमित्रा के परिजनो को फोन कर कुछ रुपये लेने के लिये कहा गया। थाना मोघट द्वारा भी बयान दर्ज कराने के लिये बुलाया गया। जब वे लोग मोघट थाना में सोनी अस्पताल के द्वारा गलत इलाज करने की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई।


    मृतका सुमित्रा के पति अखिलेश की 11 जून 2022 को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो चुकी है, इस प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हुई थी। प्राकृतिक आपदा में मौत होने का 4 लाख रुपये की राहत राशी मृतका सुमित्रा को प्राप्त हुई थी। सुमित्रा और अखिलेश के दो बच्चे हैं, आशीष 4 वर्ष, आंचल 2 वर्ष की। इन दोनों बच्चों के माता – पिता और दादा का साया नही है, अब दादी प्रमिला बाई है जो मासूमों की देखभाल कर रही है।

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 28-08-2022
  • Date of Case Upload: 16-09-2022

Images

                   

Kidnapping, murderous attack with Dalit youths

    दिनांक 23 अगस्त 2022 को शाम 7 बजे के लगभग राकेश और उसका चाचा रमेश अपनी अपनी बाइक से इंदौर जाने के लिये गांव मिटावल से निकले थे। रास्ते में सिल्टिया पेट्रोल पंप (तिलक पगारे का पेट्रोल पंप) के पास सूरज तंवर, आकाश तंवर पिता मोहन तंवर, शुभम पिता मुकेश तंवर ने चलती बाईक पर पाइप से हमला कर दिया जिससे वे दोनों गिर गये। तभी वहां पर 10-15 लोगों ने उन्हे घेर लिया और जातीसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। वे सभी राकेश के छोटे भाई सतीष ओसवाल (जिसने तंवर परिवार की लड़की के साथ जुलाई 2022 में प्रेम विवाह कर लिया था) के बारे में पूछते हुए मारपीट करने लगे। मोहन तंवर ने रमेश के सर पर लाठी या राड से हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गये। एक बाईक को उन्होने वहीं तोड़ फोड़ कर खराब कर दिया और  दोनों को वे लोग बाइक पर अर्ध बेहोशी की हालत में लगभग 8-9 किलोमीटर दूर निहालवाड़ी ले गये। बारिश का मौसम था और वहां पर पाइप, लात, घूंसों से बेहोस होते तक पिटाई की। दोनों के पर्स मोबाइल लूट कर उन्हे मरा समझ कर छोड़ कर चले गये।


    9 बजे के लगभग रमेश को होश आने पर राकेश के सात किसी तरह बाइक से पंधाना थाना पहुंचे और उनके साथ हुई घटना बताई, जिस पर पुलिस वालों ने प्राथमिक चिकित्सा के लिये पंधाना चिकित्सालय में भेज दिया। 24 अगस्त की रात पौने दो बजे रिपोर्ट दर्ज की। दोनों की हालत गंभीर होने के बावजूद उन्हे जिला चिकित्सालय में रेफर नहीं किया, तब दोनों के परिजनों ने अपने खर्चे पर गाड़ी कर जिला चिकित्सालय खंडवा में भर्ती कराया, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। पुीलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 26-08-2022
  • Date of Case Upload: 16-09-2022

Images

                         

Dalit widow woman entered the house and beaten up

    दलित विधवा महिला को घर में घुस कर मारा पिटा


    प्रार्थनी मनफुला देवी पत्नी स्वसभाजीत ग्राम फत्तुपुर तहसील बदलापुर थाना बदलापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश की एक दलित विधवा महिला है जो की स्कूल में मिड डेमिल में खाना बनाने का कम करती है साथ में बगल के गाँव के यादव परिवार के जमींन को अधिया पर खेती बारी करती है और अपने परिवार का लालन पालन करती है पड़ोस के ही दुसरे यादव परिवार जो पुरानी रंजिश के कारण की तुम उसका जमींन अधिया पर क्यों ली हो इसी को लाकर 21 अगस्त 202 2 को लगभग 8 बजे केशा देवी पत्नी अशोक ,अखिलेश यादव पुत्र अशोक और सुनीता देवी पत्नी हरिनाथ यादव घर में घुसकर लाठी डंडा से  मरने लगे और बोले चमाइन सियारिन मधाचोद तुम उसका खेत अधिया पर ली हो छोड़ दो नही तो जान से मार देंगे और तुम मिड डे मिल में पुरे गाँव के बच्चो को अपना छुवा खाना खिलाती हो अछूत कही की मार देखते हुए घर के और लोग मेरी बहु पिंकी और सोनी बिच बचाव किये उनको भी मारने लगे उसके बाद आस पास के लोग आते देख कर गली देते हुए चले गये !


    अभी तक थाने और क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास जाकर प्रार्थना पत्र डे चुके है कोई कार्यवाही नही हुई है आपसे निवेदन है की हमारी रपट लिखी जाय और हमे न्याय दिलाया जाय !


     


    प्रार्थनी


    मनफुला देवी पत्नी स्व सभाजीत


    ग्राम फत्तुपुर


    तहसील बदलापुर


    थाना जौनपुर


    उत्तर प्रदेश


    मो-8858495618

  • Posted by: Bhartiya Jan Sewa Ashram
  • Fact finding date: 02-09-2022
  • Date of Case Upload: 14-09-2022


Files

1) Application 

Casteist abuse and assault with minor Dalit girl

    मामला खंडवा जिले की खालवा ब्लाक के भोगांवा गांव का है। पीड़िता प्रियंका कटारे 19 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी की रात गांव के भीलट बाबा मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था। जहां वह किराना दुकान से सामान लेकर वापस घर जा रही थी। तब वहां के माली (ओबीसी) समाज के लोगों ने (उमा माली, संतोष माली, गणेश माली, कमल माली, सुनीता माली, अनिता माली, क्षमा माली और राधु माली) ने रोक कर जातीसूचक गालियां दी और गाली देने से मना करने पर प्रियंका के साथ मारपीट शुरु कर दी। प्रियंका की बचाने की गुहार सुनकर उसकी मां,बहन ने आकर बचाया। डायल100 पुलिस को सूचना भी दी, पुलिस वालों ने अस्पताल ना ले जाकर थाने में ही बैठाये रखा, पुलिस और आरोपी लोगों ने थाने मे दोनों बहनों को बहुत डराया धमकाया। बार बार बोलने के बाद भी एफआईआर नहीं लिखी। और घर भेज दिया।


    घर आने पर प्रियंका की तबियत बिगडने लगी तब सामाजिक संगठन  ( भीम आर्मी) के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती कराया। और मारपीट करने वाले छह महिलाओं समेत 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई। जब वह अस्पताल में भर्ती थी तब भोगावां गावं में पंचायत ने बैठकें की जिसमें गांव में किसी तरह का छुआछूत-भेदभाव नहीं किये जाने का  प्रस्ताव पारित किया गया।


    एक सप्ताह जिला चिकित्सालय में भर्ती रह कर इलाज कराने के बाद प्रियंका अपने गांव चली गई है। वर्तमान में गांव में हालात सामान्य है लेकिन प्रियंका को अभी तक एससी एससी एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशी नहीं मिली है।

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 25-08-2022
  • Date of Case Upload: 05-09-2022

Images

                   

Tribal woman tried to be raped by upper caste politician

    दिनांक 16 जुलाई 2022 शाम को लगभग 5 बजे खंडवा जिला पुनासा तहसील के ग्राम रीछी में सोनम पति संजय उम्र 18 वर्ष  अपने घर में अकेली थी, उसे अकेला पाकर पुनासा का संसद प्रतिनिधि गोविंद सिंह तोमर पिता प़थ्वी सिह तोमर उम्र 40 वर्ष बलात्कार व  बुरी नियत से घर में घुस कर सोनम के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध में सोनम चिल्लाने लगी, जिस पर गोविंद सिंह ने उसे गंदी गंदी जातीसूचक गालियां देकर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देने लगा। लेकिन सोनम विरोध करती रही तब उसने 5-5 सौ के नोटों की गड्डी दिखाकर उसे मनमानी करने के लिये जोर जबरदस्ती करने लगा। सोनम अपने को बचाते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगी जिस पर पास के खेत में काम कर रहे लोग घर की तरफ भागे। लोगों को आता देख आरोपी गोवििंद सिंह तोमर सभी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। 


    शाम 6 बजे सोनम अपने पति संजच और परिजनों के साथ थाना नर्मदा नगर रिपोर्ट लिखाने गई लेकिन वहां पर उन्हे काफी देर बैठा कर रखा गया। रात में 11.30 बजे सोनम की रिपोर्ट लिखी गई।  रिपोर्ट लिखाये जाने के बाद से आरोपी द्वारा उसके परिचितों को भेज कर समझौता करने के लिये दबाव बनाया गया लेकिन सोनम आरोपी को सजा दिलाने के लिये अ़ड़ी रही।


    आरोपी गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, सोशल मीडिया में खबर सुर्खियों में आने के बाद स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गोविंद सिंह तोमर को संसद प्रतिनिधि के पद से हटा दिया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने जानबूझ कर तोमर को गिरफ्तार नहीं किया, इसी का फायदा उठा कर वह खंडवा में सरेंडर किया और अस्पताल में भर्ती हो गया। वहां से जमानत लेकर बाहर आ गया। जिसकी सूचना  पुलिस ने उन्हे समय पर नहीं दी। 

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 25-07-2022
  • Date of Case Upload: 18-08-2022

Images

         

Files

1) FIR 
Total Visitors : 5020432
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar