Murder of Dalit
हर्ष बाल्मीकि पुत्र प्रदीप दिनांक 21.10.2023 समय करीब 5.30 बजे शाम देवा हैल्थ क्लब कृष्णा टाकीज के पास उरई थाना कोतवाली उरई जिला-जालौन के जिम करने अपने साथी अनिकेत पुत्र जितेन्द्र बाल्मीकि निवासी मोहल्ला राजेन्द्रनगर, उरई के साथ गया या देवा हैल्थ क्लब में सवर्ण जाति का योगेश तिवारी पुत्र अजात निवासी नदी गांव जिला जालौन अपने साथियों के साथ मिले तथा हर्ष को देखते ही योगेश तिवारी ने गालियां देकर कहा साले मेहतर साले मैं कई दिनों से तुझे जिम का समय बदलकर आने की कह रहा हूं लेकिन तू नहीं मानता तथा तू मेरे बगल में ही आकर जिम करने लगता है।आज तुझे जान से मार देंगे।हर्ष द्वारा गालियां देने से मना करने पर योगेश और उसको दो अन्य साथियों ने हर्ष को पकड़कर मार पीटकर जिम के बाहर लाये I योगेश के दोनों साथियों ने हर्ष को पकड़ लिया तथा योगेश ने हर्ष को जान से मारने की नियत से चाकू मारा जिससे हर्ष घायल होकर मौके पर ही गिर गया था।मौके पर ही हर्ष का दूसरा नाती आयुष भी पहुंच गया जिसने इस घटना को देखा।