SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
आज विज्ञानं इतना आगे बढ़ गया है कि लोग मंगल ग्रह पर निवास करने जा रहें हैं । किन्तु आज बी कुछ लोग जादू टोना में विश्वास कर विज्ञानं को धत्ता बता रहें हैं । विदित हो कि सूबे बिहार के वैशाली जिले में कटहरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर फतह निवासी सुभाष राय के आठ वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की 4 जुलाई2015 को सांप काट लेने से मृत्यु हो गई । श्री राय एवं उनके परिवार के लोग मृत बालक को उत्तर प्रदेश के शीतला देवी मंदिर ले गया । वहां जिन्दा नहीं हुआ तो यादव परिवार के लोग शव को बखरी दोआ गाँव के दलित महिला उर्मिला देवी के आँगन में लाश को लेजा कर रख दिया और झाड़ फूंक कर जिन्दा करने के लिए विवश कर डाला । यादव परिवार के लोगों का मानना था कि उर्मिला डायन है । उसीने सांप भेज का गौरव को कटवा दिया है । जिन्दा नहीं करने पर यादव परिवार के लोगों ने उर्मिला के साथ मारपीट एवं अपमानजनक व्यवहार किया । जाति सूचक शब्दों प्रयोग कर भंदी भंदी गलियाँ दी । उक्त घटना 5 जुलाई 2015 को पूर्वाहन 10.15 बजे घटित हुई थी ।
घटना के पीछे कारण यह है कि उर्मिला देवी दिनांक 02.07.2015 को अपने पुत्र चन्दन कुमार से अभियुक्त लाल बाबु राय के चक्की मशीन में 15 किलो गेहूं आट्टा पिसवाने के लिए भेजी थी । मिल मिस्त्री ने आट्टा सही नहीं पीसा । चन्दन को 15 किलो की बजाय मात्र 04 किलो ही आट्टा दिया । चन्दन आट्टा लेकर घर पहुँचा ।उर्मिला आट्टा कम देख कर पुन: मिल में गयी और 15 किलो आट्टा की माँग करने लगी । मिल मालिक लालबाबू राय ने उर्मिला को आट्टा भी नहीं दिया और दुर्व्यवहार कर भगा दिया । उर्मिला यह कहते व रोते हुए अपने घर लौट गई की वह गरीब है । उसका फैसला ऊपर वाला करेंगे । एक दो दिन में मिल मालिक के परिवार के किसी न किसी सदस्य की मृत्यु हो जाएगी ।
On 17th June, 8 year old Dalit girl from a village named Pilibanga under Hanumangarh District in Rajasthan went along with her brother to clean out trash in a particular spot. At that time a Sharma (Brahmin) boy came and told both brother and sister to come with him and clean his shop for him in exchange for fifty rupees. When they went to his shop, the boy called other goons who covered the girl\\\'s mouth. The boy then threatened her to not shout for help and took her to the fields where she was raped. Her brother (uncle\\\'s son) was then beaten up. It\\\'s been a month since this incident and the girl is still unable to walk or sit properly. But on the day of the incident she mustered the courage to go towards a toll booth 10 kilometers away and inform the officials to tell the police that she was raped. The incident was so horrific that the girl needed 17 stitches in her privates and there are still choke marks on her neck.
In the year of 2007 victim denied to bonded labour in the accused home then accused started to harassed to victim and his family members. First of all they stopped drinking and irrigation water of victim and then on the on 29.05.2008 they trespass on the house of victim and beaten badly. victim and his family members. Next day of incident accused took forcibly possession of victim`s land.
पीड़ित लाल बाबू राम , उम्र करीब 35 वर्ष , पिता - श्री ढोढाई राम, जाति- अनुसूचित जाति (चमार), ग्राम+पोस्ट -राजापुर अहिरौलिया , थाना- कोटवा, जिला - पुर्वी चंपारण , राज्य- बिहार के निवासी हैं । पेशे से Chola Mandalam investment & finance CopanyImitted ,baranch Motiari के अधीन संग्राहक का कार्य करते हैं । जिले के हरसिधि थाना- क्षेत्र के पन्नापुर रंजीता ढाब टोला निवासी राजेश सहनी उक्त कंपनी से तीन गाड़ियाँ फाइनांस कराइ थी ।पर वे नियमित रूप से गाडियों के क़िस्त का भुगतान नहीं कर पा रहे थे ।आजीज हो कर कंपनी की सीजर टीम ने उनकी गाडी को करीब एक सप्ताह के लिए सीज कर लिया और क़िस्त की राशि चुकाकर गाडी छोड़ दिया । श्री सहनी इस से अपना अपमान बैठा और बदला चुकाने की ताक़ में रहने लगा ।
एक साजिश के तहत श्री सहनी ने संग्राहक श्री राम को दिनांक 16.06.2015 को 11.30 बजे दिन में क़िस्त की राशि भुगतान करने के बहाने हरसिधि बाज़ार स्थित अपनी मिठाई की दूकान पर बुलाया । श्री राम ठिक समय पर पहुंचे । श्री सहनी पास के ही प्रीतम अग्रवाल की दूकान पर ले गए । वहां प्रीतम अग्रवाल एवं उनके दो भाई, श्री सहनी एवं उनके भाई सभी ने श्री राम को एक कमरा में बंद कर उसकी पिटाई की । सोने की सिकड़ी एवं पचास हज़ार रुपये छीन लिया तथा जन मारने की नीयत से उनके शरीर पर एसिड डाल कर घायल कर डाला ।
सूबे बिहार में समस्तीपुर जिला में पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मिर्जापुर गावं में सरकारी पोखर की करीब 07एकड़ गैरमजरुआ भूमि है । जिसपर राजकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है । विद्यालय के लिए शौचालय एवं किचेन का भी निर्माण कराया ग़या था । पोखर के शेष भिंड पर मिर्जापुर के दलितों की करीब 100 झोपड़ियाँ बनी हुई है । बताते है कि दलित लोग पिचले 40वर्षों से उक्त भूमि पर रहते आरहें हैं । वही दूसरी ओर मिर्जापुर गाव से सटा राजपूत बहुल गाव हसनपुर जो वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र में अवस्थित है के राजपूत बिरादरी के लोग अवैध रूप से कब्जा करने के लिए हरवे हथियार से लैश होकर 23-24जून 2015 को मिर्जापुर दलित बिस्ती पर हमला कर डाला । तीन दलितों को गोली मार कर घायल कर दिया । उनकी झोपडिया उजार डाली । साजो समान नष्ट कर डाला । आभूषण एवं रूपये लूट कर ले गए ।