SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
Akarapada is a revenue village under Jajpur police station. Some Scheduled caste people live in that village with other communities. Sony Mallik, daughter of Harihara Mallik is a 10 year old girl belonging to Scheduled Caste community. On 27.11.2022, Sony went to the betel shop near their house to fetch some commodities. It was around 12.30 during the day and the place was lonely at that time. The shopkeeper, Shambhunath Mahalik taking advantage of the deserted situation took Sony to the back of his shop and assaulted her with aggravated penetrative sexual assault. Due to delay in return of the child, her elder sister, Sumi (name changed) went to the shop to look for her; as she reached the shop, the accused left the little girl. Sumi asked what he was doing; Sambhunath slapped her. Both the sisters returned home and narrated all these incidents. The father and mother of the child went as soon as possible and reported the matter in Jajpur police station. The complaint was registered as Jajpur PS case no 432 dated 27.11.2022 under Sections 376(A), 376(B), 323 IPC, 3(2)(v) SC & ST PoA Act with 4(2), 6 POCSO Act. Some local residents said, with the condition of not revealing their names, that the incident is true because the shopkeeper is constantly engaged in such activities; he should be punished.
Nalini Samal is a resident of Banipada village under Tangi-Chaudwar Block in a Dalit cluster. Around 20-25 Dalit families and over 100 are upper caste people live in that village. In the past there was a murder in the village by some people running spurious liquor trade in the village and adjoining areas. The victim, Nalini Samal, is a relative of Saroj Samal, who died in the incident.So she testified against criminals as a government witness. Mita Raut is the wife of accused, who is in jail. The accused is a person of upper caste. As Nalini is a witness against her husband's case, Mita had a motive to put Nalini and her family in problem and harass them.
On 10-10-2023, at about 7 pm, when Nalini was going out, Mita stopped her on the road and abused her with all kinds of obscene language and and humiliated her aspersing her Caste. When Nalini protested, Mita assaulted her and again threatened to kill her if she testified in the court, and she also threatened to frame Nalini's son in a false case. Some of the villagers reached the spot on hearing the commotion, Mita left the place and later went to the police station and filed a case against Ranjan Samal (son of Nalini). On the basis of the complaint the Choudwar police detained Ranjan in the police station and released him at 10 pm the next day. On 11-10-2023, Nalini submitted a written case in Chaudwar police station but it was not accepted and Nalini sought the help of the Ambedkar Lohia Vichar Manch in this regard and after intervention by Ambedkar Lohia Vichar Manchp, the case was registered in Chaudwar police station one month after the incident.
यह घटना जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव बाथू की है यह गांव जिला मुख्यालय से 30 कि०मी० की दुरी पर है राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है. इस गांव में दलित समाज से लखवीर लाल स्पुत्र रूप लाल रहता है. जिसकी उम्र 36 वर्ष की है. वह शादी शुदा है लखवीर लाल चमार जाति से सम्बंधित है. वह घर में ही रह कर अपनी बनाई गई पीर बाबा की दरगाह में साद संगत की सेवा करता है इस दरगाह के गद्दी नशीनं लखवीर के पिता जी है. उसके गांव का पता :- गांव व डाकघर बाथू, तह० हरोली, जिला ऊना हि०प्र० है.
इनकी दरगाह में गांव बाथडी से संगत के रूप में गुरमीत सिंह स्पुत्र दलीप सिंह जाति तरखान अपने परिवार सहित सजदा करने आता है. जिसकी एक बेटी है उसका नाम कंचन उम्र 23 वर्ष है. कंचन ने अपने परिवार की इच्छा के विरुध गुरपलाह के रमन सैनी स्पुत्र स्व: कश्मीर सिंह से जबरन शादी कर ली शादी करने से पहले कंचन को उसके पिता गुरमीत सिंह ने काफी समझाया की व वहाँ शादी ना करे लड़का उनकी मर्जी का ना है इसी के चलते गुरमीत सिंह धार्मिक आस्था के चलते कंचन को दरगाह में लेकर आया वहाँ पर दरगाह के गद्दी नशींन होने कारण लखवीर के पिता जी ने व दरगाह के सेवादार राकेश कुमार उर्फ़ बिल्ला गांव बाथडी ने काफी समझाया पर कंचन ने किसी की भी ना सुनी और अपने परिवार के विरुध जाकर रमण सैनी से ही 23 फरवरी 2024 को शादी कर ली जिसके चलते कंचन को उसके परिवार ने वेदखल कर दिया और अपनी जिंदगी में खुश रहने को बोल दिया.
दिनाक 27 फरवरी 2024 को लखवीर लाल को एक बाहर (इंटरनेशनल) के अज्ञात नंबर से फोन आया और धमकी भरा मेसज आया की तेरी और तेरे बाप की टांग तोड़नी है उसके बाद उसको कई फोन आये और जान से मारने की धमकी दी जिसकी लखवीर ने 1100 नंबर पर शिकायत करी पर पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही ना हुई. दिनाक 24 जून को जब लखवीर लाल पटवार खाना गुरापलाह से वापिस घर आ रहा था तो उसे रास्ते में रमन सैनी व उसके एक दोस्त ने घेर लिया और उसकी स्कूटी की चाबी निकाल ली और रमन सैनी कहने लगा की सालो तुम कंचन को मेरे खिलाफ भड़काते थे पर तुम सालो के समझाने के वावजूद भी मैंने कचन से शादी करवा ली अब उस दो टक्के के चमार बिल्ले को भी देखूंगा उसकी भी हवा टिकाने लगानी है. इसके बाद लखवीर जैसे तैसे करके वापिस अपने घर आ गया और उसने यह सारी घटना दरगाह के ही सेवादार शीतल दास स्पुत्र स्व: लक्ष्मण दास जाति चमार निवासी बाथू को अपनी आप बीती सारी घटना बताई जिसके चलते शीतल ने दिनाक 25 जून को करीब 11 बजे सुबह रमन सैनी को फोन किया और कहा रमन तुमने कल लखवीर को क्यों घेरा इतना सुनते ही रमन शीतल दास को भी गालियाँ निकालने लगा और कहने लगा सालेया अब तेरा नाम भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया और बोला लखवीर उसके बाप और बिल्ले के साथ साथ तेरी भी गेम बजानी पड़ेगी फिर इसके बाद शीतल दास बाथू प्रजापति फ्यूल पेट्रोल पम्प पर अपने किसी काम हेतु गया तो इतने में वहा रमन सैनी अपने साथियों सहित वहा पर आ गया और शीतल दास पर जान लेवा हमला कर दिया और शीतल के ऊपर आग भुजाने वाला सिलेंडर दे मारा जिस से शीतल बाल बाल बच गया उसके बाद रमन सैनी अपनी गाडी से तलवार लेकर आ गया और शीतल को मारने ही वाला था कि मौका पर मौजूद लोगों ने बचा लिया ये सारी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे कैमरों में रिकार्ड है रमन सैनी वहाँ से शीतल दास को गालियाँ निकालता हुआ चला गया और जाता जाता कह गया की तुम सब चमारों की गेम ओवर करनी है.
दिनाक 25 जून को लखवीर ने NDMJ टीम के राज्य महासचिव से सम्पर्क किया व रमण सैनी व उसके साथियों के खिलाफ रास्ते में घेरने जान से मारने की धमकी देने जाति सूचक गालियाँ निकालने व दरगाह के सेवादार शीतल दास पर हमला करने जाति सूचक गालियाँ निकालने व राकेश कुमार उर्फ़ बिल्ला को जान से मारने की धमकी देने जाति सूचक गालियाँ निकालने खिलाफ IPC की धाराओं व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम एक्ट 2018 के तहत मामला दर्ज करवाया.
juGFYUGyufhIODOuaiyfiuhfkihsdfkchkdjoWIDJIO