SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
दलित गीता देवी पत्नी राम सामुझ ग्राम बरौली पो0 व थाना बदलापुर जिला जौनपुर उ0प्र0 पिछले कई महीनो से पडोसियों से जमीनी विवाद व दिवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और बीच-बीच में गाली ग्लौज व मार-पीट फौजदारी मुकदमा चल रहा है।
इसी विवाद को लेकर दिनांक-24.02.2021 समय सुबह 8 बजे को पीडिता के पडोसी प्रहलाद उर्फ पप्पू पुत्र राम किशोर, चन्दन पुत्र राम किशोर, प्रदीप पुत्र राम किशोर, देवानंद पुत्र राम किशोर, राजू पुत्र भानू, राजेश पुत्र नन्दलाल, सुक्खू पुत्र बुद्धू, राम किशोर पुत्र पुचई, सुबास पुत्र राम दुलार बरौली बदलापुर काफी दबंग एवं सरहंग गोलबन्द किस्म के व्यक्ति है इन्ही लोगो के साथ सुरेश गुप्ता पुत्र लल्ला गुप्ता बरौली बदलापुर ने पीडिता के बने पुराने छप्पर को हाथ में लाठी डण्डा से लैस होकर गाली ग्लौज देते हुये गिराने लगे पीडिता के घर में उस समय कोई पुरूष नही था पीडिता गीता देवी उनकी देवरानी राधिका देवी ही घर पर ही थी। तो छप्पर गिराने गालियां देने से मना करने लगी इतना सुनते ही सुरेश चन्द्र गुप्ता पुत्र लल्ला गुप्ता ने कहा कि माधर चोद, चमाइन, चमकटिन इन दोनो की इज्जत लूट लो इतना सुनते ही दोनो देवरानी जेठानी घर में भाग कर घुस गई सभी विपक्षीयो ने उनके घर में घुसकर महिलाओ के साथ छेड-छाड व बलात्कार करने की कोशिश किया पीडिता की देवरानी की साडी खीचकर फेक दिये तथा बलात्कार करने की कोशिश की अपनी जान व इज्जत बचाने के लिये जोर-जोर से चिल्लाने लगी इसी आवाज को सुनकर जेठानी रीता ससुर फूलचन्द्र तथा पडोसी कौशिल्या देवी व गांव के बहुत सारे लोग दौड कर आये और बीच बचाव किया जिसमे राधिका के कान की बाली व सोने के लकिट मैमंगल सूत्र सहित मीनी बैक के रखे गये 96 हजार रूपये छीना झपटी व लूटपाट किये अपराधियो ने धमकी देते हुये कहा की इस घटना की कोई कानूनी कार्यवाही करोगे तो जान से मारकर खत्म कर देगे पीडिता 112 नम्बर पर फोन कर घटना की जानकारी दी पुलिस मौके पर आयी और राधिका को थाने ले जाकर बंद कर दी क्योकि विपक्षीगण ड्राइबर है 112 की गाडी चलाता है और इधर घर पर जो जमीनी विवाद था उस जमीन पर मडहा, नाद, खूटा कायम करके कब्जा कर लिये तथा शाम तक पीडित को दबाव डालकर पुलिस वालो ने सुलह करवा दिया न ही मुकदमा दर्ज किया गया न ही मेडिकल करवाया गया दूसरे दिन राधिका जिलाधिकारी महोदय जौनपुर को प्रार्थना पत्र दया तब किसी तरह मेडिकल हुआ मेडिकल लेकर थाने गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय डाटकर भगा दिया। दिनांक-27.02.2021 को पुनः पीडिता पुलिस अधिक्षक जौनपुर को रजिस्टर्ड पोस्ट किया कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई जिसके कारण एफ.आई.आर. दर्ज कर व न्याय हो इसके लिये धारा 156 (3) के अन्तर्गत कोर्ट मे दिनांक 08ः03ः2021 को न्याय के लिय दरखस्त दिया गया तथा पैरवी निरंतर करने पर दिनंाक-13.09.2021 को तीन बजकर 10 मिनट पर एफ.आई.आर. दर्ज हुआ जिसकी धारा इस प्रकार है।
धारा-323,504,506,452,354,376,511,394, एस.सी./एस.टी. एक्ट 3(2)5 के अन्तर्गत किया गया
This case is registered in Jajpur Police Station basing on the complaint by Prasanta Kumar Jena Age-36, S/O- Kahnei Charana Jena of Caste- SC, sub-caste- Pana , village-Chital (Jhadanga), PS- Jajpur, District- Jajpur.
Prasant was the Polling Agent of independent Sarapanch candidate Smt Ranjulata Mohanty of .......... Panchayat of Dasarathpur Block in Jajpur district. It was early in the morning; Prasant was sitting in Booth no-5 as the agent. At that time weapon wielding group led by Sitakant Satpathy made a forced entry in to the polling booth with the intention of booth capturing. They threatened all to vacate the booth. They were the supporter of the contesting candidate Smt Bijaylakshmi Satpathy, daughter in law of Sitakant Satpathy. Prasant did not leave the booth and opposed them. The accused persons abused Prasant with obscene languages aspersing his caste name Pana, pushed him and assaulted him by means of fists, blows and weapons like bhujali and lathi. In the attack, Prasant sustained bleeding head injury.
Being injured, the victim was taken to DHH, Jajpur and treatment was given including stitches on the head and bandaged. After the treatment, the victim went to Jajpur police station and lodged complaint which was registered as FIR no 60 dated 18.2.22 under Sections 294, 323, 506, 34 IPC with 3(1)(r), 3(1)(s), 3(2)(va) of SC & ST PoA Act. The victim met the Suptd. Of Police, Jajpur on on 25.2.2022 and to the Collector, Jajpur on 28.2.2022 and requested for his protection as the accused persons are said to be planning to attack him further. He also met Additional D.G, HRPC to request for his protection.
The accused persons are Sitakanta Sathpathy, 2- Sukuta, 3-Tubula, 4-Dhania Sathpathy S/O-Sitakanta Sathpathy, 5-Nira Sahoo, 6-Sarat Rout, 7-Santosh Rout, 8-Kunu, 9-Kalia S/O-Balu Sahoo, 10-Pintu S/O-Jada.
गरीब दलित छेदीलाल मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का किसी तरह आजीविका चलाता है मेरे खुद के पट्टे की जमीन में पहले से मडहा खडा किया गया था और उस मडहे में लकडी व उपली रखा गया था दिनांक 18.3.2022 को रााित्र 1 से 2 बजे के बीच आशीष तिवारी पुत्र संदीप तिवारी ग्राम व पोष्ट पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहां जौनपुर के निवासी है इन्होने मडहे के पास आये और मडहे में आग लगा दिया जिसमे मडहे के साथ-साथ रखे लकडी व उपली जल कर राख हो गया सोते समय मुझे आवाज सुनने में आया कि चमार सालो यदि मडहा फूकने का मुकदमा थाने में लिखवा दोगे दो अपनी फसल फूक कर तुम लोगो को फसा दूंगा इतनी आवाज सुनकर पीडित छेदीलाल गांव के लालकेश, हीरालाल,मोतीलाल, दौडकर घटना स्थल पर आये और आग को बुझाये इसके बाद पीडित घटना की सूचना 112 नं. पर दिया। मौके पर 112 नं. आई और सुबह थाने पर बुलाकर वापस चली गई सुबह प्रार्थना पत्र लेकर पीडित थाना सरपतहां गया और थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया और विपक्षी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्जकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थाना अपने सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की थानाध्यक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर पीडित को वापस कर दिया तथा एक सप्ताह तक एफ.आई.आर दर्ज करने में हीला हवाली करता रहा जबकि घटना दिनांक-18.3.2022 की है और एफ.आई.आर दिनांक 23.3.2022 को दर्ज किया गया बडी पैरवी के बाद इसके बाद पीडित व गवाहों को सी.ओ. कार्यालय शाहगंज में बयान के लिये नोटिस देकर बुलाया गया जिसमें पीडित व अन्य गवाहों ने अपना बयान दिया और पीडित अपना आधार, जाति प्रमाण व बैक पास बुक की फोटो कापी जमा किया।
गरीब मजदूर मेवालाल का लड़का अभिनेश कुमार सिंह दिनांक 26-7-2020 को अपने धान की फसल की सिचाई के लिए तालाब फाइटर द्वारा पानी निकाल रहा था की पड़ोस गाँव के आकर व रसुलहा रामपुर जौनपुर के स्वर्ण दबंग व ठाकुर जाति के गोलबंद होकर 25 लोगों की संख्या मे तथा हाथ मे लाठी डंडा लेकर मा बहन की भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए दौड़ पड़े और बोले चमार साले इस तालाब से पानी क्यू निकाल रहे हो बंद करो इसी बात को लेकर मारने लगे अकेले अभिनेश चिल्लाने लगे चीख पुकार की आवाज सुनकर दलित बस्ती से महिला पुरुष दौड़ पड़े दबंगों ने इनको चमार चमकटिया साले जान से मार दूंगा बोलते हुए मारने लगे जिसमे प्रेमचंद पुत्र मेवालाल धीरज पुत्र प्रेमचंद रामप्रकाश पुत्र मुरली शिवप्रकाश पुत्र रामदीन ओमप्रकाश मुरली धीरज छोटेलाल नीरज पुत्र शोभनाथ शेर बहादुर पुत्र हरीलाल सूरज पुत्र हँसहराज रवि राम प्रकाश इन लोगों को काफी चोटे आयी है इसके बाद 100 नंबर पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दिया पुलिस मौके आयी जानकारी लेकर दोनों पक्षों को थाना रामपुर भेज दिया इसमे पीड़ित गण थाना रामपुर गए थाना अध्यक्ष महोदय को घटना के संदर्भ मे सूचना देकर अवगत कराया मुकद्दमा दर्ज करने के लिए गुहार लगाया लेकिन मुकद्दमा दर्ज करने को लेकर हिल हवाली करते रहे लेकिन बहुत सिफारिश करने के बस सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा गया लेकिन वहा के डॉक्टर जौनपुर सदर के लिए ररिफर कर दिए जब जौनपुर से मेडिकल कर कर आए तब जाके मुकद्दमा दर्ज किया गया !
गरीब दलित फुलचंद के घर की महिलाये दिनांक 12-12-2020 को पुस्तैनी जमीन पर मड़हा है उसी के सामने बैठी थी दबंगों ने हाथ मे लाठी डंडा लेकर आए समय दोपहर 2 बजे दरवाजे पर रखे पुवाल को उठा कर फेकने लगे और मढहे को गिराने लगे महिलाये मना करने लगी इतने मे जाति सूचक व भद्दी भद्दी गलिया देते हुए लाठी डंडा व लात घूसों से मारने लगे लोगों के शोर सुनकर गाँव के लोग आए और बीच बचाव किए दंबगो ने मारने पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए महिलाओ को बहुत चोट आयी है जिसमे सुखराजी देवी को गर्दन व मुह पर चोट आयी है सुमित्रा को सीने मे लालती को पैर मे कैलाशी को कमर मे तथा नीरज को कमर मे गंभीर चोटे आयी है क्योंकि नीरज गर्भवती है उसके पेट मे असहनीय दर्द हो रहा है पीडिता ने 100 डायल कर घटना को अवगत कराया 100 नंबर आयी और दोनों पक्षों को थाना बदलापुर जाने के लिए कहकर वापस चला गया पीड़ित दर्द से कराहते हुए थाना बदलापुर आए थाने मे बैठे अधिकारियों ने केश मे हिलहवाली कर रहे थे जब सूचना दौलत राम जी के पास आया तो उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन करके घटना को अवगत कराया और मुकद्दमा दर्ज करने के लिए बोले फिर काफी समय के बाद मुकद्दमा लिखा गया उसके बाद सबका मेडिकल हुआ तथा नीरज जो गर्भवती थी उसको सामुदायिक केंद्र बदलापुर ने रिफर कर दिया जिला अस्पताल के लिए !